50 Marks Hindi

12th Exam bihar board 50 Marks Hindi Panch Parmeshwar ( पंच परमेश्वर ) Chapter VVI Objective Question Class Notes PDF


 12TH EXAM HINDI 50 MARKS MODEL SET & QUESTION BANK


1. कौनसी पुस्तक प्रेमचंद की नहीं है

(A) रंगभूमि 

(B) रश्मिरथी

(C) गोदान 

(D) मंगलसूत्र


2. प्रेमचंद ने कुल कितनी कहानियाँ लिखी थीं

(A) 100

(C) 200

(C) 300 

(D) 400


3. प्रेमचंद की कहानियाँ कैसी थी

(A) मनोवैज्ञानिक 

(B) आदर्शवादी

(C) यथार्थवाद 

(D) आदर्शोन्मुखी यथार्थवादी 


4. पंच की कुर्सी पर बैठकर मनुष्य किन चीजों से मुक्त हो जाता है

(A) व्यक्ति 

(B) जाति

 (C) धर्म और संबंधों

(D) उपर्युक्त सभी


5. जुम्मन शेख और अलगू चौधरी में कैसी मित्रता थी

(A) गाढ़ी 

(B) पतली

(C) औपचारिक 

(D) अनौपचारिक


6. जुम्मन के पूज्य पिता कौन थे

(A) निहाल 

(B) जुमराती

(C) अब्दुला 

(D) शेख 


7. अलगू के पिता के अनुसार विद्या कैसे आती है

(A) मातापिता के नाराज होने से

(B) रटने से

(C) गुरु के आशीर्वाद से

(D) गुरु के नाराज होने से


S.N 12TH HINDI 50 MARKS  OBJECTIVE
 1 मंगर – (रामवृक्ष बेनीपुरी)
 2 पंच परमेश्वर – (प्रेमचंद) 
 3 गौरा – (महादेवी वर्मा)
 4 कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर – (हजारी प्रसाद दिवेदी) 
 5 ठिठुरता हुआ गणतंत्र – (हरिशंकर परसाई) 

 8. गुरु जुमराती के अनुसार विद्या कैसे आती है

(A) बारबार पढ़ने से

(B) 1012 घंटे प्रतिदिन पढ़ने से

(C) दुहराने से 

(D) सोंटे से


 9. जुम्मन शेख की घर की बूढ़ी मौसी का क्या नाम था

(A) खालाजान

 (B) नीति

(C) वासंती 

(D) प्रेमावती 


10. किसकी उक्ति है? बेटा क्या बिगाड़ के डर से ईमान की बात न कहोगे?

(A) जानखाल 

(B) खालाजान

(C) खाला खाला 

(D) प्रेमावती


11. किस पाठ में आया हैहमारे सोये हुए धर्मज्ञान की सारी सम्पत्ति लूट जाये, तो उसे खबर नहीं होती, परंतु ललकार सुनकर वह सचेत हो जाता हैफिर उसे कोई जीत नहीं सकता

(A) मंगर 

(B) ठिठुरता हुआ गणतंत्र

(C) पंच परमेश्वर 

(D) कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर 


12. किस पाठ में आया हैअच्छे कामों की सिद्धि में बडी देर लगती है, पर बुरे कामों की सिद्धि में यह बात नहीं होती‘ 

(A) मंगर 

(B) कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर

(C) ठिठुरता हुआ गणतंत्र

(D) पंच परमेश्वर


13. कलम का सिपाहीकिसे कहा जाता है?

(A) रामवृक्ष बेनीपुरी

(B) प्रेमचंद 

(C) पंत 

(D) कबीर


14. हिन्दी साहित्य में कथा सम्राट किसे कहा जाता है

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) यशपाल

(C) प्रेमचंद 

(D) जायसी 


15. कहानीकार प्रेमचंद का जन्म कब हुआ था? 

(A) 31 जुलाई, 1881

(B) 31 जुलाई, 1880 

(C) 31 जुलाई, 1882

(D) 31 जुलाई, 1883


16. प्रेमचंद का जन्म कहाँ हुआ था

(A) सुतही, इलाहाबाद

(B) कटही, पटना 

(C) लमही, वाराणसी

(D) घरही, लखनऊ


 17. प्रेमचंद का जन्म किस आर्थिक वर्ग में हआ था ?

(A) निम्न वर्ग 

(B) च्च वर्ग

(C) उच्च मध्य वर्ग

(D) निम्न मध्य वर्ग 


18. कौन-सी पुस्तक प्रेमचंद की नहीं थी? 

(A) रश्मिरथी 

(B) निर्मला

(C) सेवासदन 

(D) गबन


ANSWER KEYS :- 

1 – B 6 – B 11 – C 16 – C 21 –
2 – C 7 – C 12 – D 17 – D 22 –
3 – D 8 – D 13 – B 18 – A 23 –
4 – D 9 – A 14 – C 19 – 24 –
5 – A 10 – B 15 – B 20 – 25 –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *