Class 12th Biology Chapter Wise Question

Class 12th Biology Reproduction in Organisms Chapter Objective Question | कक्षा 12 जीव विज्ञान जीवधारियों में जनन चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन


1. जीवधारियों में जनन – Reproduction in Organisms


1. आवृतबीजी पौधों के भ्रूणपोष में गुणसूत्रों की सूत्रगुणता क्या है ? 

(A) n 

(B) 2n

(C) 3n 

(D) (A) और (C) दोनों 

Ans. (C)


2. सूक्ष्म प्रजनन में क्या संभव है ? 

(A) अलैंगिक प्रजनन

(B) लैंगिक प्रजनन 

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)


3. निम्न में से कौन उभयलिंगी प्राणी है ? 

(A) मुर्गी 

(B) साँप

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) केंचुआ

Ans. (D)


4. यीस्ट में प्रजनन मुख्यतः किसके माध्यम से होता है? 

(A) मुकुलन 

(B) विखंडीकरण

(C) परागण 

(D) इन सभी के द्वारा

Ans. (A)


5. युग्मक सामान्यतः किस प्रकार के होते हैं? 

(A) हैप्लॉयड (एक गुणक)

(B) डिप्लॉयड (द्विगुणक) 

(C) पौलीप्लॉइड (बहुगुणक)

(D) नलीप्लॉइड (अगुणक) 

Ans. (A)


6. निम्नांकित किसमें पादप काय अगुणित होता है? 

(A) शैवाल 

(B) कवक

(C) ब्रायोफाइट्स

(D) इनमें से सभी

Ans. (D)


7. अदरख में कायिक प्रवर्धन किसके द्वारा होता है? 

(A) राइजोम 

(B) जड़

(C) टयूबर 

(D) बल्ब 

Ans. (A)


8. कन्द किसका रूपांतरण है ? 

(A) कली का 

(B) तना काम

(C) जड़ का 

(D) संचयित जड़ का

Ans. (C)


9. काजू निम्नांकित में से कैसा फल कहलाता है ?

(A) यथार्थ 

(B) बैरी

(C) नट 

(D) सभी 

Ans. (C)


10. जेम्यूल्स निर्माण किसमें होता है? 

(A) यीस्ट में 

(B) हाइड्रा में

(C) अमीबा में 

(D) स्पंज में

Ans. (D)


11. 124 शुक्राणुओं के निर्माण में कितने अर्द्धसूत्री विभाजन की आवश्यकता है? 

(A) 124 

(B) 31

(C) 30 

(D) 62 

Ans. (B)


12. केंचुआ प्राणी है :-

(A) एकलिंगी 

(B) द्विलिंगी

(C) अलिंगी 

(D) नपुंसक 

Ans. (B)


13. इनमें किसे ‘बंगाल का आतंक’ कहा गया है? 

(A) ब्रायोफिलम 

(B) जलकुंभी

(C) अगेव 

(D) केला

Ans. (B)


14. जब नर और मादा गैमीट में युग्मन होता है तब यह कहलाता है :-

(A) अलैगिंक जनन

(B) लैगिंक जनन 

(C) वर्धी कायिक

(D) मुकुलन

Ans. (B)


15. मद चक्र (oestrus cycles) पाई जाती है : 

(A) गाय में 

(B) भेड़ में

(C) कुत्ता में

(D) इन सभी में

Ans. (D)


16. स्तनधारियों में निषेचन कहाँ होता है : 

(A) अण्डाशय 

(B) वसीय भाग

(C) गर्भाशय 

(D) फैलोपियन नली

Ans. (D)


17. भ्रूणपोष में कितने क्रोमोजोम होते हैं?

(A) n 

(B) 2n 

(C) 3n

(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों

Ans. (C)


18. जब संतति की उत्पत्ति एकल जनक द्वारा होती है तब यह क्या कहलाता है? 

(A) लैंगिक जनक

(B) अलैंगिक जनक 

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) आंतरिक निषेचन

Ans. (B)


19. इनमें से कौन नर युग्मक से संयोजन कर भ्रूणपोष बनाता है ? 

(A) अनिषेचित अंड

(B) सहायक कोशिका

(C) एंटीपोडल्स 

(D) द्वितीयक केन्द्रक

Ans. (D)


20. स्तनधारी के शुक्राणु के मध्य भाग में क्या पाया जाता है ? 

(A) केन्द्रक

(B) रसधानी

(C) माइटोकॉन्ड्रिया

(D) सेंट्रीओल

Ans. (C)


21. चमगादड़ द्वारा परागण कहलाता है : 

(A) आर्नोथोफिली

(B) एन्टोमोफिली 

(C) किरोप्टेरोफिली

(D) हाइड्रोफिली

Ans. (C)


22. द्विखंडन किसमें पाया जाता है ? 

(A) अमीबा में

(B) पैरामीशियम में

(C) जलकुंभी में

(D) अमीबा तथा पैरामीशियम दोनों में 

Ans. (D)


23. मुकुलन (Budding) द्वारा जनन किसमें होता है?

(A) यीस्ट में 

(B) म्यूकर में

(C) पाइनस में 

(D) फर्न में 

Ans. (A)


24. जलकुम्भी 65,000 से अधिक पौधे कितने माह में उत्पन्न कर सकता है?

(A) 8 माह 

(B) 6 माह

(C) 5 माह 

(D) 12 माह 

Ans. (A)


25. इनमें कौन केवल एक बार अपने जीवनकाल में पुष्प पैदा करता है?

(A) बांस 

(B) आम

(C) लीची 

(D) जामुन

“Ans. (A)


26. मनुष्य के युग्मकों (Gamete) में गुणसूत्रों की संख्या होती है : 

(A) 21 

(B) 23

(C) 44 

(D) 46 

Ans. (B)


27. इनमें कौन अंडप्रजक (oviparous) प्राणी है? 

(A) मुर्गी 

(B) साँप

(C) मगरमच्छ कप

(D) इनमें सभी 

Ans. (D)


28. जब निषेचन जीव के शरीर के बाहर होता है तब उसे कहते है?

(A) बाह्य निषेचन

(C) आन्तरिक निषेचन 

(B) अनिषेक जनन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)


29. निम्न में से किसमें बाह्य निषेचन होता है ?

(A) मेंढक 

(B) हिरण

 (C) मनुष्य 

(D) घोंघा 

Ans. (A)


30. इनमें किसमें जल-माध्यम से निषेचन होता है ? 

(A) शैवाल 

(B) ब्रायोफाइट्स

(C) टेरिडोफाइट्स

(D) इन सभी का

Ans. (D)


31. निम्न में से कौन उभयलिंगी पादप नहीं है?

(A) पपीता 

(B) सरसों

(C) मक्का 

(D) गुड़हुल

Ans. (A)


32. निम्नलिखित में से कौन-सा जन्तु उभयलिंगी नहीं है ? 

(A) जोंक 

(B) केंचुआ

(C) फीता कृमि

(D) घरेलू मक्खी

Ans. (D)


33. शरीर के बाहर होने वाले निषेचन को क्या कहते हैं ? 

(A) इन विट्रो 

(B) इन वीवो

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)


Class 12th Biology Reproduction in Organisms Chapter Objective Question | कक्षा 12 जीव विज्ञान जीवधारियों में जनन चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन


Important Links-
Class 10th Question CLICK
Class 12th Question CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *