Class 10th Social Science Question Bank

Class 10th Social Science Previous Year Question Bank 2018 | कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान पूछा हुआ ऑब्जेक्टिव प्रशन पत्र


Social Science Question Bank 2018 First Paali (प्रथम पाली)


खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न) 

निम्नांकित बहुविकल्पीय प्रश्नों में से सही विकल्प चुनें : 40 x 1 = 40


1. बोल्शेविक क्रांति कब हुई?

(A) फरवरी, 1917

(B) नवंबर, 1917 

(C) अप्रैल, 1917 

(D) जुलाई, 1905


2. हिन्द-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे?

(A) अंग्रेज 

(B) फ्रांसीसी

(C) पुर्तगाली

(D) डच


3. असहयोग आन्दोलन का प्रस्ताव काँग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ? 

(A) सितम्बर 1920, कलकत्ता

(B) अक्टूबर 1920, अहमदाबाद

(C) नवम्बर 1920, फैजपुर

(D) दिसम्बर 1920, नागपुर


4. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कब और किसने की? ‘ 

(A) 1923, गुरु गोलवलकर

(B) 1925, के.बी. हेडगेवार 

(C) 1926, चितरंजन दास

(D) 1928, लालचंद


5. इंग्लैंड में सभी स्त्री एवं पुरुषों को वयस्क मताधिकार कब प्राप्त हुआ? 

(A) 1838 

(B) 1881

(C) 1918 

(D) 1932


6. कौन सा सामाजिक वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग के रूप में उभर कर आया? 

(A) उद्योगपति वर्ग 

(B) पूंजीपति वर्ग

(C) श्रमिक वर्ग 

(D) मध्यम वर्ग


7. प्राचीनकाल में किस स्थल मार्ग से एशिया और यूरोप का व्यापार होता था?

(A) सूती मार्ग 

(B) रेशम मार्ग

(C) उत्तरा पथ 

(D) दक्षिण पथ


8. आर्थिक संकट के कारण यूरोप में कौन सी नई शासन प्रणाली का उदय हआ?

(A) सौम्यवादी शासन प्रणाली

(B) लोकतांत्रिक शासन प्रणाली 

(C) फासीवादी नाजीवादी शासन

(D) पूंजीवादी शासन प्रणाली


9. किस पत्र ने रातों-रात वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट से बचने के लिए अपनी भाषा बदल दी?

(A) हरिजन 

(B) भारत मित्र

(C) अमृत बाजार पत्रिका

(D) हिन्दुस्तान रिव्यू


10. किसने कहा “मुद्रण ईश्वर की दी गई महानतम् देन है, सबसे बड़ा तोहफा”?

(A) महात्मा गाँधी

(B) मार्टिन लूथर

(C) पैगंबर मुहम्मद 

(D) ईसा मसीह


11. सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है? 

(A) हरियाणा 

(B) पंजाब

(C) बिहार 

(D) उत्तराखंड


12. प्राणियों के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा निहित होती है? 

(A) 55% 

(B) 60%

(C) 65% 

(D) 70%


13. वन संरक्षण एवं प्रबन्धन की दृष्टि से वनों को कितने वर्गों में वर्गीकृत किया गया है?

(A) 4 वर्गों में 

(B) 3 वर्गों में

(C) 5 वर्गों में 

(D) इनमें से कोई नहीं


14. एक एन.जी.ओ. की वानिकी रिपोर्ट के अनुसार 1948 ई० में विश्व में कितने हेक्टेयर भूमि पर वन का विस्तार था?

(A) 600 करोड़ हेक्टेयर में

(B) 400 करोड़ हेक्टेयर में 

(C) 800 करोड़ हेक्टेयर में

(D) 500 करोड़ हेक्टेयर में


15. एक टन इस्पात बनाने में कितने मैंगजीन का उपयोग होता है? 

(A) 5 कि.ग्रा. 

(B) 10 कि.ग्रा.

(C) 15 कि.ग्रा. 

(D) 20 कि.ग्रा.


16. कोयले का सर्वोत्तम प्रकार कौन-सा है? 

(A) एन्थ्रेसाइट 

(B) पीट

(C) लिग्नाइट 

(D) बिटुमिनस


17. इनमें से कौनसा उपभोक्ता उद्योग है? 

(A) पेट्रो रसायन 

(B) लौह-इस्पात

(C) चीनी उद्योग 

(D) चितरंजन लोकोमोटिव


18. भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किस वर्ष किया गया था?

(A) 1986 

(B) 1988

(C) 1989 

(D) 1985


19. पाइराइट किस प्रकार का खनिज है? 

(A) धात्विक 

(B) अधात्विक

(C) परमाणु 

(D) ईंधन


20. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार की नगरीय आबादी है –

(A) 20.5 प्रतिशत 

(B) 15.5 प्रतिशत

(C) 10.5 प्रतिशत 

(D) 25.5 प्रतिशत


21. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन लोकतंत्र में रंगभेद के विरोधी नहीं थे ?

(A) किंग मार्टिन लूथर

(B) महात्मा गाँधी

(C) ओलंपिक धावक टोमी स्मिथ एवं जॉन कार्लोस 

(D) जेड गुडी


22. सांप्रदायिक राजनीति किस् धारणा पर आधारित है? 

(A) एक धर्म दूसरे धर्म से श्रेष्ठ है।

(B) विभिन्न धर्मों के लोग समान नागरिक के रूप में खुशी-खुशी साथ रहते हैं। 

(C) एक धर्म के अनुयायी एक समुदाय बनाते हैं।

(D) एक धार्मिक समूह का प्रभुत्व अन्य सभी धर्मों पर कायम रखने में शासन की शक्ति का प्रयोग नहीं किया जा सकता हैं।


23. संघ सरकार का उदाहरण है –

(A) अमेरिका 

(B) चीन

(C) ग्रेट बिटेन 

(D) इनमें से कोई नहीं


24. भारतीय लोकतंत्र में सत्ता के विरुद्ध जन आक्रोश किस दशक से प्रारंभ हुआ?

(A) 1960 के दशक से

(B) 1970 के दशक से 

(C) 1980 के दशक से

(D) 1990 के दशक से


25. “चिपको आन्दोलन” निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? 

(A) पेड़ बचाने से

(B) आर्थिक शोषण की मुक्ति से

(C) शराबखोरी के विरुद्ध आवाज से 

(D) काँग्रेस पार्टी के विरोध से


26. “ताड़ी विरोधी” आन्दोलन निम्नलिखित में से किस प्रान्त में शुरु किया गया?

(A) बिहार 

(B) उत्तर प्रदेश

(C) आन्ध्रप्रदेश 

(D) तमिलनाडु


27. राजनीतिक दलों की नींव सर्वप्रथम किस देश में पड़ी? 

(A) ग्रेट ब्रिटेन 

(B) भारत

(C) फ्रांस 

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका


28. गठबंधन की सरकार बनाने की महत्तम संभावना किस प्रकार की दलीय व्यवस्था में रहती है?

(A) एकदलीय व्यवस्था

(B) द्विदलीय व्यवस्था 

(C) बहुदलीय व्यवस्था

(D) इनमें से कोई नहीं


29. निम्नलिखित में से कौनसा राष्ट्रीय दल नहीं है? 

(A) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस

(B) बहुजन समाज पार्टी 

(C) लोक जनशक्ति पार्टी

(D) भारतीय जनता पार्टी


30. इनमें से किस देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है? 

(A) अमेरिका 

(B) चीन

(C) भारत 

(D) इनमें से कोई नहीं


31. इनमें से किसे पिछड़ा राज्य कहा जाता है? 

(A) पंजाब 

(B) कैरल

(C) बिहार 

(D) दिल्ली


32. शेयर बाजार की नियामक संस्था है :

(A) SIDBİ 

(B) SEBI

(C) RBI 

(D) STOCK EXCHANGE


33. इनमें से कौन संस्थागत वित्त का साधन है? 

(A) व्यापारी 

(B) रिश्तेदार

(C) व्यावसायिक बैंक

(D) महाजन


34. भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है? 

(A) मुम्बई 

(B) दिल्ली

(C) पटना 

(D) बेंगलुरू


35. इनमें से कौन एक बीमारू राज्य नहीं है? 

(A) बिहार 

(B) मध्यप्रदेश

(C) कर्नाटक 

(D) ओडीशा


36. वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने हैं? 

(A) एक 

(B) दो

(C) पाँच 

(D) चार


37. भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई? 

(A) 1986 

(B) 1980

(C) 1987 

(D) 1988


38. स्वर्णाभूषणों की परिशुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए किस मान्यता प्राप्त चिन्ह का होना आवश्यक है?

(A) ISI मार्क 

(B) हॉलमार्क

(C) एगमार्क 

(D) इनमें से कोई नहीं


39. नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है? 

(A) जल की अधिकता

(B) वर्षा की अधिकता

(C) नदी की तली में अवसाद का जमाव 

(D) इनमें से कोई नहीं


40. भूकम्प सम्भावित क्षेत्रों में भवनों की आकृति कैसी होनी चाहिए? 

(A) अंडाकार 

(B) त्रिभुजाकार

(C) चौकोर 

(D) आयताकार


Class 10th Social Science Previous Year Question Bank 2018 | कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान पूछा हुआ ऑब्जेक्टिव प्रशन पत्र

Important Links-
Class 10th Question CLICK
Class 12th Question CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *