Bihar Board

Breaking News : Bihar Board 10th 12th Final Registration Card 2023 | बिहार बोर्ड ने जारी किया रजिस्ट्रेशन कार्ड

Breaking News : Bihar Board 10th 12th Final Registration Card 2023 | बिहार बोर्ड ने जारी किया रजिस्ट्रेशन कार्ड

Bihar Board Final Registration Card 2023, Bihar Board 12th Exam 2023 Final Registration Card Download इंटर परीक्षा Final एडमिट कार्ड जारी

Inter Final Registration Card – बिहार बोर्ड ने इन्टर बोर्ड परीक्षा 2023 के लिये सभी छात्र / छात्राओं डमी रजिस्ट्रैशन कार्ड जारी कर दिया है । जो भी परीक्षार्थी 2023 में बिहार बोर्ड से इन्टर की परीक्षा देंगे ओ नीचे दिए गए लिंक से अपना डमी रजिशट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है । और उसमे दी गई सभी जानकारी का मिलान कर यदि कोई त्रुटि है तो निर्धारित अवधि में सुधार भी करा सकते है ।

Original Registration Card जारी करने से पहले Dummy Registration Card बिहार विधालय परीक्षा समिति की ओर से जारी किया जाता है । जिसे छात्र Download करके उसमे दी हुई सभी जानकारी पढ़ कर देख लें । अगर छात्र के नाम,पिता के नाम,माता के नाम , जन्मतिथि , फोटो , हस्ताक्षर , विषय , इत्यादि में किसी भी तरह की त्रुटि दिखाई दे तो उसे दिए गए समय अंतराल मे सुधार कर सकते है। 

Bseb 10th 12th Exam Final Registration Card Download 

Final Registration Card Download 2023
12th Final Registration Card Download  Server – 1
Server – 2
Server – 3
10th Final Registration Card Download  Server – 1
Server – 2
Server – 3
Download Start Date  September 2022
Last date Download  October 2022
Official website  Click here
Join Telegram  Click Here
Official Notification Click Here

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना- विज्ञप्ति संख्या-पी.आर. 124/2022

→ इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 के लिए सूचीकृत छात्र/छात्रा का डमी सूचीकरण कार्ड समिति की वेबसाईट पर जारी करने एवं त्रुटि सुधार हेतुपोर्टल खुले रहने के संबंध में आवश्यक सूचना ।

1. एतद् द्वारा इन्टरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी कोटि के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान, संबंधित छात्र/छात्रा, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि आगामी इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 (सत्र 2021-2023) में सम्मिलित होने वाले वैसे छात्र/छात्रा, जिनका ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन दिनांक 30.01.2022 तक संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा भरा गया है, उन छात्र/छात्राओं का डमी सूचीकरण कार्ड (Dummy Registration Card) समिति की वेबसाईट inter23.biharboardonline.com पर दिनांक 27.07.2022 से 04.08.2022 तक अपलोड रहेगा, जहाँ से शिक्षण संस्थान के प्रधान यजर आई०डी० एवं पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

2. विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि ऑनलाईन भरे गये सूचीकरण आवेदन के आधार पर छात्र/छात्राओं के रजिस्टर्ड मोबाईल पर भी इस आशय की सूचना SMS (Message) के माध्यम से भेजी जा रही है, ताकि छात्र/छात्रा स्वयं भी समिति की उक्त वेबसाईट से अपना डमी सूचीकरण कार्ड निम्नवत् प्रक्रिया के तहत डाउनलोड कर सकते हैं –

i. वेब ब्राउजर के Address Bar में ssonline.biharboardonline.com टाईप कर Enter करेंगे

ii. वेब पेज पर मौजूद Click Here to Download Dummy Registration Card लिंक पर Click करेंगे।

iii. तत्पश्चात् वेबसाईट का पेज खुलेगा, जहाँ पर छात्र/छात्रा अपना +2 विद्यालय/महाविद्यालय कोड, नाम, पिता का नाम एवं जन्म तिथि प्रविष्ट कर Submit Button पर Click करेंगे।

iv. इसके बाद छात्र/छात्रा का Dummy Registration Card दिखेगा जिसे कम्प्यूटर/मोबाईल में Download किया जा सकता है।

3. छात्र/छात्रा को निदेश दिया जाता है कि अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से अथवा स्वयं द्वारा डाउनलोड कर प्राप्त किये गये डमी सूचीकरण कार्ड के विवरणी को भली-भाँति मिलान/देखकर आश्वस्त हो लेंगे कि उनके डमी सूचीकरण कार्ड में अंकित किसी विवरणी में त्रुटि तो नहीं है। यदि किसी छात्र/छात्रा के डमी सूचीकरण कार्ड में किसी तरह की त्रुटि परिलक्षित होती है, तो दिनांक 04.08.2022 तक की अवधि में इस त्रुटि का ऑनलाईन सुधार अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से करा सकते हैं। किसी छात्र/छात्रा के डमी सूचीकरण कार्ड में अंकित उनके नाम, माता/पिता के नाम में मात्र लघु स्पेलिंग (i.e.AE,K,Metc), फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटि का सुधार कराया जा सकता है। छात्र/छात्रा त्रुटि सुधार कराने हेतु अपने हस्ताक्षर के साथ डमी सूचीकरण कार्ड की दो प्रति अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के पास उपलब्ध करा देंगे। इसमें से एक प्रति साक्ष्य के रूप में शिक्षण संस्थान के प्रधान का हस्ताक्षर, मुहर एवं तिथि प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे। दूसरी प्रति शिक्षण संस्थान के प्रधान के पास संधारित रहेगा। विदित हो कि छात्र/छात्रा के नाम, माता/पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन किसी भी स्थिति में नहीं किया जाएगा। भविष्य में यदि यह पाया जाता है कि त्रुटि संशोधन के क्रम में किसी छात्र/छात्रा का पूर्ण पहचान बदल दिया गया है, तो उनका सूचीकरण रद्द किया जा सकता है। इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।

4. वर्तमान में यह पाया जा रहा है कि कतिपय शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा कुछेक छात्र/छात्रा का ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन तो भरा गया है, परन्तु सूचीकरण शुल्क अभी तक जमा नहीं किया गया है वैसे शिक्षण संस्थानों की सची समिति की वेबसाईट पर अपलोड है. जिसे देखा जा सकता है। शिक्षण संस्थान के प्रधान से अनुरोध है कि दिनांक 04.08.2022 तक अनिवार्य रूप से बकाया सूचीकरण शुल्क जमा करना/कराना सुनिश्चित करें। शुल्क जमा नहीं होने के कारण किसी छात्र/छात्रा का मूल सूचीकरण कार्ड समिति द्वारा निर्गत नहीं किया जाएगा, तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।

5. शिक्षण संस्थान के प्रधान से अनुरोध है कि समिति की उक्त वेबसाईट से डमी सूचीकरण कार्ड डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ अपने संस्थान के सभी छात्र/छात्राओं को अविलम्ब प्राप्त करा देंगे। साथ ही छात्र/छात्राओं को अनिवार्य रूप से यह निदेश देंगे कि डमी सूचीकरण कार्ड का वे भली-भाँति अवलोकन कर यह सुनिश्चित हो लें कि उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं है। यदि किसी प्रकार की त्रुटि परिलक्षित हो, तो उसे सुधारने हेतु शीघ्र संस्थान में जमा किया जाय।

6. उल्लेखनीय है कि शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा ऑनलाईन त्रुटि सुधार के पश्चात् छात्र/ छात्राओं का मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र समिति की वेबसाईट पर जारी किया जाएगा तथा उसी के आधार पर छात्र/छात्रा का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन स्वीकार किया जाएगा एवं प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। डमी सचीकरण कार्ड में कोई त्रटि नहीं रह जाय इसलिए यह अतिआवश्यक है कि शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने संस्थान में छात्र/छात्रा से संबंधित संधारित संगत अभिलेखों से मिलान कर दिनांक-04.08.2022 तक अनिवार्य रूप से त्रुटि का ऑनलाईन सुधार करना सुनिश्चित करेंगे। छात्र/छात्रा एवं उनके अभिभावक व्यक्तिगत रूप से विशेष ध्यान देकर निर्धारित तिथि तक सुधार किये गये डमी सूचीकरण कार्ड का अवलोकन कर यह आश्वस्त हो लेंगे कि उनके डमी सूचीकरण कार्ड में त्रुटि का सुधार शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा कर दिया गया है। ऑनलाईन त्रुटि सुधार करने/ कराने का उत्तरदायित्व शिक्षण संस्थान के प्रधान के साथ-साथ छात्र/छात्रा एवं उनके अभिभावक की भी होगी।

7. ऑनलाईन डमी सूचीकरण कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नं०- 0612-2235161 अथवा Email ID : reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर | सूचित कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।


Bseb 10th 12th Exam Registration Card Download 

Breaking News : Bihar Board 10th 12th Final Registration Card 2023 | BSEB Matric Inter Registration Card Download

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना – विज्ञप्ति संख्या-पी.आर. 125/2022

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 के लिए पंजीकृत छात्र/छात्रा का Final पंजीयन कार्ड समिति की वेबसाईट पर जारी करने एवं त्रुटि सुधार हेतु पोर्टल खुलेरहने के संबंध में आवश्यक सूचना

→ 1. एतद् द्वारा माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी कोटि के मान्यता प्राप्त विद्यालयों | के प्रधान, संबंधित छात्र/छात्रा, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) एवं सभी | जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि आगामी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 | (सत्र 2022-2023) में सम्मिलित होने वाले वैसे छात्र/छात्रा, जिनका ऑनलाईन पंजीयन/ अनुमति आवेदन एवं शुल्क दिनांक 30.10.2021 तक संबंधित विद्यालय के प्रधान द्वारा भरा गया है, उन छात्र/छात्राओं का Final पंजीयन कार्ड (Final Registration Card) समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर दिनांक 27.07.2022 से 04.08.2022 तक अपलोड रहेगा, जहाँ से विद्यालय के प्रधान यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

2. विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि ऑनलाईन भरे गये पंजीयन आवेदन के आधार पर छात्र/छात्राओं | के रजिस्टर्ड मोबाईल पर भी इस आशय की सूचना SMS (Message) के माध्यम से भेजी जा रही है, ताकि | छात्र/छात्रा स्वयं भी समिति की उक्त वेबसाईट से अपना डमी पंजीयन कार्ड निम्नवत् प्रक्रिया के तहत डाउनलोड कर सकते हैं –

i. वेब ब्राउजर के Address Bar में http://secondary.biharboardonline.com टाईप कर | Enter करेंगे

ii. वेब पेज पर मौजूद Download Final Registration Card लिंक पर Click करेंगे।

iii. तत्पश्चात् वेबसाईट का पेज खुलेगा, जहाँ पर छात्र/छात्रा अपना विद्यालय कोड, नाम, पिता का नाम | | एवं जन्म तिथि प्रविष्ट कर Submit Button पर Click करेंगे। |

iv. इसके बाद छात्र/छात्रा का Final Registration Card दिखेगा, जिसे कम्प्यूटर/मोबाईल में| | Download किया जा सकता है।

3. छात्र/छात्रा को निदेश दिया जाता है कि अपने विद्यालय के प्रधान के माध्यम से अथवा स्वयं डाउनलोड कर प्राप्त किये गये Final पंजीयन कार्ड के विवरणी की भली-भाँति मिलान/देखकर आश्वस्त हो लेंगे कि उनके Final पंजीयन कार्ड में अंकित किसी विवरणी में त्रुटि तो नहीं है। यदि किसी छात्र/छात्रा | के डमी पंजीयन कार्ड में किसी तरह की त्रुटि परिलक्षित होती है, तो दिनांक 04.08.2022 तक कीअवधि में इस त्रुटि का ऑनलाईन सुधार अपने विद्यालय के प्रधान के माध्यम से करा सकते हैं। किसी | छात्र/छात्रा के डमी पंजीयन कार्ड में अंकित उनके नाम, माता/पिता के नाम में मात्र लघु स्पेलिंग (i.e. A.E.K.M etc), फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से | संबंधित त्रुटि का सुधार कराया जा सकता है। छात्र/छात्रा त्रुटि सुधार कराने हेतु अपनेहस्ताक्षर के साथ डमी पंजीयन कार्ड की दो प्रति अपने विद्यालय के प्रधान के पास उपलब्ध करा | देंगे। इसमें से एक प्रति साक्ष्य के रूप में विद्यालय के प्रधान का हस्ताक्षर, मुहर एवं तिथि प्राप्त | कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे। दूसरी प्रति विद्यालय के प्रधान के पास संधारित रहेगा। | विदित हो कि छात्र/छात्रा के नाम, माता/पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन किसी भी स्थिति में नहीं किया जाएगा। भविष्य में यदि यह पाया जाता है कि त्रुटि संशोधन के क्रम में किसी छात्र/छात्रा का पूर्ण पहचान बदल दिया गया है, तो उनका पंजीयन रद्द किया जा सकता है।। | इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही विद्यालय के प्रधान की होगी।

4. यह भी उल्लेखनीय है कि दृष्टिबाधित छात्र/छात्राओं को विज्ञान के स्थान पर संगीत एवं गणित केज्ञान की परीक्षा में शामिल होना होता है। दष्टिबाधित छात्र/छात्रा से तात्पर्य है कि वैसे | | छात्र/छात्रा जो दोनों आँखों से देखने में सक्षम नहीं है। ऐसे छात्र/छात्राओं के डमी पंजीयन कार्ड की | कंडिका-7 में निर्दिष्ट कोटि का उल्लेख है। यदि इस कोटि में त्रुटि हो, तो इसका अनिवार्य रूप से विशेष | ध्यान देकर निर्धारित अवधि में संशोधन करा लेना आवश्यक है।BSEB 10th 12th Original Registration Card 2023 Download

5. वर्तमान में यह पाया जा रहा है कि कतिपय विद्यालय के प्रधान द्वारा कुछेक छात्र/छात्रा काऑनलाईन पंजीयन/अनुमति आवेदन तो भरा गया है, परन्तु पंजीयन/अनुमति शुल्क अभी तक जमा नहीं | किया गया है। वैसे विद्यालयों की सूची समिति की वेबसाईट पर अपलोड है, जिसे देखा जा सकता है। | विद्यालय के प्रधान से अनुरोध है कि दिनांक 04.08.2022 तक अनिवार्य रूप से बकाया पंजीयन/अनुमति शुल्क जमा करना/कराना सुनिश्चित करें। शुल्क जमा नहीं होने के कारण किसी छात्र/छात्रा | का मूल पंजीयन कार्ड समिति द्वारा निर्गत नहीं किया जाएगा, तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही संबंधित | विद्यालय के प्रधान की होगी।

6. विद्यालय के प्रधान से अनुरोध है कि समिति की उक्त वेबसाईट से डमी पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ अपने विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं को अविलम्ब प्राप्त करा देंगे। | साथ ही छात्र/छात्राओं को अनिवार्य रूप से यह निदेश देंगे कि डमी पंजीयन कार्ड का वे भली-भाँति | अवलोकन कर यह सुनिश्चित हो लें कि उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं है। यदि किसी प्रकार की त्रुटि | परिलक्षित हो, तो उसे सुधारने हेतु शीघ्र विद्यालय में जमा किया जाय।

7. उल्लेखनीय है कि विद्यालय के प्रधान द्वारा ऑनलाईन त्रुटि सुधार के पश्चात् छात्र/छात्राओं का मूल  पंजीयन कार्ड समिति की वेबसाईट पर जारी किया जाएगा तथा उसी के आधार पर छात्र/छात्रा का ऑनलाईन | परीक्षा आवेदन स्वीकार किया जाएगा एवं प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। डमी पंजीयन कार्ड में कोईत्रुटि नहीं रह जाय, इसलिए यह अतिआवश्यक है कि विद्यालय के प्रधान अपने विद्यालय में छात्र/ छात्रा से | संबंधित संधारित संगत अभिलेखों से मिलान कर दिनांक-04.08.2022 तक अनिवार्य रूप सेत्रुटि का ऑनलाईन सुधार करना सुनिश्चित करेंगे। छात्र/छात्रा एवं उनके अभिभावक व्यक्तिगत | रूप से विशेष ध्यान देकर निर्धारित तिथि तक सुधार किये गये डमी पंजीयन कार्ड का अवलोकन | कर यह आश्वस्त हो लेंगे कि उनके डमी पंजीयन कार्ड में त्रुटि का सुधार विद्यालय के प्रधानद्वारा कर दिया गया है। ऑनलाईन त्रुटि सुधार करने/कराने का उत्तरदायित्व विद्यालय के प्रधान के | साथ-साथ छात्र/छात्रा एवं उनके अभिभावक की भी होगी।

8. ऑनलाईन Final पंजीयन कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के | हेल्पलाइन नं०- 0612-2232074 अथवा Email ID : bsebsehelpdesk@gmail.com पर सूचित कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं Final Registration Card जारी Bihar Board 2023 Exam Registration Card Download, BSEB 10th 12th Final Registration Card

How To Download Bihar Board 10th 12th Inter Final Registration Card 2023

Bihar Board releases the admit card online at the school login. However, as per the reports this year board is going to allowed the students to download their admit card online. So, have a look at the steps to download the admit card online.

→ 12th Admit Card Download Website Link-

1st Step- Firstly, click on the link of admit card available on this page. Please note the link will get active as per the official declaration.

2nd Step- Once you click on the link a login window opens on your screen.

3rd Step- Here enter your school code, registration number and the date of birth in the space provided.

4th Step- Check all the details mentioned on your 12th board admit card very carefully.


Final Registration Card Download 2023
 12th Final Registration Card Download  Server – 1
Server – 2
Server – 3
10th Final Registration Card Download  Server – 1
Server – 2
Server – 3
Download Start Date  July 2022
Last date Download  August 2022
Official website  Click here
Join Telegram  Click Here
Official Notification Click Here

Breaking News : Bihar Board 10th 12th Final Registration Card 2023 | BSEB Matric Inter Registration Card Download

Final Admit Card क्यों जारी जाता है?

बिहार बोर्ड के द्वारा डमी एडमिट कार्ड इसलिए जारी किया जाता है ताकि 2023 परीक्षा का ओरिजिनल एडमिट कार्ड जारी किया जाए तो किसी भी प्रकार का त्रुटि ना रहे क्योंकि कई बार देखा गया है कि बिहार बोर्ड के द्वारा जारी ओरिजिनल एडमिट कार्ड में बहुत तरह की त्रुटि रहने के कारण अपना वार्षिक परीक्षा से वंचित रह जाते हैं इसलिए बिहार बोर्ड ओरिजिनल एडमिट कार्ड से पहले एक नामी यानी डुप्लीकेट एडमिट कार्ड जारी किया जाता है


Final Admit Card में त्रुटि रहने पर क्या करें 

बिहार बोर्ड के द्वारा जारी एडमिट डमी एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि या गलती रहने पर 25 अक्टूबर तक जिस भी स्कूल कॉलेज से नामांकन लिए है उस कॉलेज में जाकर सुधार कर सकते हैं सुधार करने के लिए नाम ,जन्मतिथि, स्पेलिंग ,फोटो ,सिग्नेचर ,विषय किसी प्रकार की त्रुटि रहने पर अपने स्कूल को लेकर जाकर सुधार कर सकते हैं !


12th Final Registration Card download link Official, बिहार बोर्ड ने जारी किया Final Registration Card – Bseb 12th Exam 2023 Registration Card Download, Inter Exam Final Registration Card 2023


Bseb 10th 12th Exam Registration Card Download , Bihar Board 10th admit card 2023 download, Bihar Board 10th admit card 2023 download pdf, Bihar Board admit card 2023 10th, Bihar Board 10th admit card 2023 download pdf, BSEB 10th dummy admit card 2023, Bihar Board matric, admit card 2023, Bihar Board admit card 2023 12th, Bihar Board 10th Final Admit card 2023, बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं dummy Registration Card जारी Bihar Board 2023 Exam Registration Card Download, BSEB 10th 12th Final Registration Card

Bihar Board 12th admit card 2023 download, Bihar Board 12th Final admit card 2023, Bihar Board 12th admit card 2023 download, admit card Bihar Board 2023, BSEB 12th admit card 2023 download, Bihar Board 12th admit card 2023 download pdf, BSEB 12th board 12th Final admit card 2023 download, BSEB inter 2023 admit card

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं Final Registration Card जारी – Bihar Board 2023 Exam Registration Card Download, बिहार बोर्ड ने जारी किया Final Registration Card – Bseb 12th Exam 2023 Registration Card Download, Bseb 10th 12th Exam Registration Card Download 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *