Bihar Board Breaking News

Bihar Board Matric Inter Exam Routine 2023 – बिहार बोर्ड मैट्रिक इन्टर परीक्षा रूटीन 2023

Bihar Board Matric Inter Exam Routine 2023- बिहार बोर्ड के द्वारा मैट्रिक इन्टर परीक्षा 2023 का रूटीन जारी किया गया है | इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी मैट्रिक इन्टर परीक्षा 2023 का परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते है |

Bihar Board Matric Exam Routine 2023  कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 14 फ़रवरी से शुरू होकर 22 फ़रवरी तक चलेगा | यह परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी | दोनों पाली में एक हीं विषय की परीक्षा होगा | परीक्षा का कार्यक्रम निचे दिया गया है 

कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 1 फ़रवरी से शुरू होकर 12 फ़रवरी तक चलेगा | यह परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी | 

Bihar Board Matric Inter Exam Routine 2023 – बिहार बोर्ड मैट्रिक इन्टर परीक्षा रूटीन 2023

+2 विद्यालय/महाविद्यालय के स्तर पर आयोजित होने वाली उत्प्रेषण (Sent-up)/जाँच परीक्षा में नियमित, स्वतंत्र एवं इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत छात्र/छात्रा उपरोक्त निर्धारित परीक्षा क्वालिफाईग कोटि के छात्र/छात्राओं को शामिल होना अनिवार्य है। उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को ही कार्यक्रम के अनुसार अपने विषयों की उत्प्रेषण (Sent-up) /जाँच परीक्षा देने हेतु निर्धारित समय पर +2 इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा।

यदि उक्त कोटि के | विद्यालय/महाविद्यालय में उपस्थिति होना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षार्थी किसी विषय/विषयों की उत्प्रेषण (Sent-up)/जाँच परीक्षा में सम्मिलित नहीं होते हैं अथवा अनुपस्थित रहते हैं अथवा सभी मान्यता प्राप्त +2 विद्यालय/महाविद्यालय के प्रधान को निदेश दिया जाता है कि उक्त निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा में अनुत्तीर्ण होते हैं, तो वैसे परीक्षार्थी को इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन प्रवेश पत्र के अनुसार अपने संस्थान से इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने वाले नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाईग कोटि जारी नहीं किया जाएगा। पूर्ववर्ती (Ex.) कम्पार्टमेन्टल (Compartmental) एवं सम्मुनत (Improvement) कोटि के के छात्र/छात्राओं की उत्प्रेषण (Sent-up)/जाँच परीक्षा लेना सुनिश्चित करेंगे तथा समिति द्वारा शीघ्र ही जारी किए जाने वाले छात्र/छात्रा के लिए उत्प्रेषण (Sent-up)/जाँच परीक्षा नहीं ली जानी है।प्रायोगिक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार प्रायोगिक परीक्षाएँ लेकर निम्नांकित प्रपत्रानुसार प्राप्तांक पंजी में परीक्षाफल का विवरण

Bihar Board 10th 12th Final Exam 2023 Routine Download – मैट्रिक इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा रूटीन डाउनलोड

10TH (MATRIC) EXAM 2021
Science CLICK
Social Science CLICK
Mathematics CLICK
Hindi CLICK
Sanskrit CLICK
English CLICK
Maithili CLICK
Non-Hindi CLICK
Urdu CLICK 


12TH BOARD SCIENCE STREAM
Physics CLICK
Chemistry CLICK
Biology CLICK
Mathematics CLICK
Hindi 100 CLICK
English 100 CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *