Class 10th Science Question Bank 2012 | Matric Exam Science Previous Years Last 10 Years Question
⇒ निम्नांकित विकल्पों में से सही विकल्प चुनें :
1. पायरूवेट के विखण्डन से कार्बन-डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा, देता है और यह क्रिया होती है-
(A) कोशिका द्रव्य में
(B) माइटोकॉन्ड्रिया में
(C) हरित लवक में
(D) केन्द्रक में
Answer:- B |
2. निम्न में कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है?
(A) जल
(B) काँच
(C) प्लास्टिक
(D) मिट्टी
Answer:- D |
3. किसी बिंब का वास्तविक प्रतिबिम्ब समान आकार का प्राप्त करने हेतु बिम्ब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखें?
(A) फोकस पर
(B) वक्रता केन्द्र पर
(C) अनंत पर
(D) प्रकाशकीय केन्द्र पर
Answer:- A |
4. सामान्य दृष्टि से वयस्क के लिए सुस्पष्ट दर्शन की अल्पतम दूरी लगभग होती है?
(A) 25 मी.
(B) 2.5 सेमी.
(C) 25 सेमी.
(D) 2.5 मी.
Answer:- C |
5. लोहे की परमाणु संख्या है।
(A) 23
(B) 26
(C) 25
(D) 24
Answer:- B |
6. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है उसका pH होगा:
(A) 1
(B) 10
(C) 4
(D) 5
Answer:- B |
7. आधुनिक आवर्त सारणी में वर्गों की संख्या होती है-
(A) 9
(B) 18
(C) 11
(D) 10
Answer:- B |
8. -CHO अभिक्रिया मूलक को कहते हैं –
(A) एल्डिहाइड
(B) एल्कोहल
(C) कीटोन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- A |
9. निम्नलिखित में से कौन-सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता है?
(A) I2R
(B) IR2
(C) VI
(D) V2/R
Answer:- D |
10. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं –
(A) जनित्र
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) ऐमीटर
(D) मोटर
Answer:- A |
11. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान-
(A) कम हो जाता है
(B) स्थिर रहता है
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(D) निरंतर परिवर्तित होता है
Answer:- C |
12. निम्नलिखित में से कौन जैव मात्रा ऊर्जा स्रोत का उदाहरण नहीं है?
(A) लकड़ी
(B) गोबर गैस
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) कोयला
Answer:- C |
13. कोई तत्व ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्व हो सकता है :
(A) Ca
(B) S
(C) Si
(D) Fe
Answer:- A |
14. एथेन का आण्विक सूत्र C2H6 है। इसमें-
(A) 6 सह-संयोजक बंध हैं
(B) 7 सह-संयोजक बंध हैं
(C) 8 सह-संयोजक बंध हैं
(D) 9 सह-संयोजक बंध हैं
Answer:- B |
15. ओजोन के अणु में ऑक्सीजन के परमाणु की संख्या होती है-
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer:- C |
16. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है, जो संबंधित है।
(A) पोषण से
(B) श्वसन से
(C) उत्सर्जन से
(D) परिवहन से
Answer:- C |
17. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-
(A) द्रमिका
(B) सिनेप्स
(C) एक्सॉन
(D) आवेग
Answer:- B |
18. परागकोश में होते हैं
(A) बाह्य दल
(B) अंडाशय
(C) अंडप
(D) परागकण
Answer:- D |
19. विकासीय दृष्टिकोण से हमारी किससे अधिक समानता है?
(A) चीन के विद्यार्थी
(B) चिम्पैंजी
(C) मकड़ी
(D) जीवाणु
Answer:- B |
20. मुकुलन द्वारा अलैंगिक जनन होता है –
(A) अमीबा में
(B) यीस्ट में
(C) प्लैज्मोडियम में
(D) लैश्मनिया में
Answer:- B |
Class 10th Science Question Bank 2012 | Matric Exam Science Previous Years Last 10 Years Question, BSEB 10th Exam Science Question Bank
Science ka Objective Model Set Question, 10th Board Science Objective Model Set Questions and answers pdf , 10th Science Objective Questions and Answers in Hindi, Science Objective Questions for 10th Bihar Board, 10th Science Objective Questions and Answers in Hindi pdf, Science 10th Objective
Class 10th Exam Science Objective & Subjective Model Set Paper Question, 10th Science Objective, Science Important Model Set Questions Class 10th State Board, 10th Science MCQ with Answers, 10th ka Science Objective, 10th Class All Subject Model Set Objective Question Answer, Class 10th Hindi Objective Question, Science Objective Question in Hindi pdf, Class 10th Science Question Bank Download
Class 10th Matric Exam Science | कक्षा 10 विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन Objective Question
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Class 10th Science Objective Questions in Hindi, Science 10th Objective, Physics Chemistry Objective Questions for 10th, 10th Science Objective Question Test, 10th Science Official Model Set Paper Question, BSEB Class 10th VVI Science Objective, Class 10th Objective Type Question With answer, Class 10th Science Most VVI Model Set Paper on New Pattern, BSEB 10th Science Most VVI Question Model Set Paper, Matric Exam Science Official Model Paper
Important Links- | |
Class 10th Question | CLICK |
Class 12th Question | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
Class 10th Science Previous Years Question – कक्षा 10 विज्ञान का क्वेश्चन बैंक | Matric Exam Science Last 10 Years Question