Class 12th Biology Chapter Wise Question

Class 12th Biology Human Reproduction Chapter Objective Question | कक्षा 12 जीव विज्ञान मानव प्रजनन चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन


3. मानव प्रजनन – Human Reproduction


1. एक स्वस्थ महिला के पूरा जीवन काल में उत्पन्न कल अंडों की संख्या होती है : 

(A) 4000 

(B) 400

(C) 40 

(D) 365 

Ans. (B)


2. स्तनधारियों में निषेचन (Fertilization) की क्रिया सम्पन्न होती है : 

(A) अण्डाशय में

(B) गर्भाशय में 

(C) फैलोपियन नली में

(D) योनि में

Ans. (C)


3. गर्भाशय किससे सम्बन्धित है ? 

(A) नर जननतंत्र से

(B) मादा/स्त्री जननतंत्र से 

(C) पादप जननतंत्र से

(D) इन सभी से

Ans. (B)


4. कोशिकीय अवस्था में भ्रूण क्या कहलाता है ? 

(A) गैस्टुला 

(B) मॉरूला

(C) ब्लाटोमीयर

(D) ब्लास्टुला

Ans. (B)


5. परिपक्व शुक्राणु के शीर्ष पर एक टोपीनुमा संरचना पायी जाती है, उसे क्या कहते हैं ? 

(A) एक्रोसोम 

(B) मेसोसोम

(C) ऐपीसोम

(D) स्फेरोसोम

Ans. (A)


6. आनुवंशिक कूट में कितने कूट होते हैं? 

(A) 4 

(B) 16

(C) 32

(D) 64 

Ans. (D)


7. द्विगुणित संरचना है: 

(A) अंडा

(B) युग्मनज 

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) द्वितीयक केंद्रक

Ans. (B)


8. जिबरेलिन है: 

(A) हॉर्मोन 

(B) तना में वृद्धि मन्दक

(C) वृद्धि एंजाइम

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)


9. इनमें से कौन नर युग्मक से संयोजन करके भ्रूणपोष बनाता है ? 

(A) अनिषेचित अंड

(B) सहायक कोशिका 

(C) एंटीपोड्लस

(D) द्वितीयक केंद्रक

Ans. (D)


10. मादा मानव के अण्डाशय से अण्डों का निकलना कहलाता है : 

(A) रोपण 

(B) गर्भधारण

(C) अण्डोत्सर्ग 

(D) प्रसव 

Ans. (C)


11. मानव में निषेचन होता है : 

(A) गर्भाशय में

(B) योनि में

(C) अण्डाशय में

(D) फैलोपियन नलिका में 

Ans. (D)


12. किस हार्मोन द्वारा अण्डोत्सर्ग नियंत्रण होता है : 

(A) TSH 

(B) ACTH

(C) ADH 

(D) FSH and LH

Ans. (D)


13. सर्टोली कोशिकाएँ पाई जाती हैं : 

(A) यकृत में 

(B) वृषणों में

(C) अण्डाशय में

(D) अग्नाशय ग्रन्थि में

Ans. (B)


14. मानव मादा में गर्भकाल है: 

(A) 30 दिन 

(B) 90 दिन

(C) 9 माह

(D) 7 माह 

Ans. (C)


15. स्तनपायी जीवों में नर हार्मोन की उत्पत्ति कहाँ होती है? 

(A) लीवर में 

(B) अण्डकोष में

(C) किडनी में 

(D) फेफड़ा में

Ans. (B)


16. परिपक्व मादा युग्मक के बनने की प्रक्रिया है : 

(A) शुक्राणुजनन

(B) एक्रोसोम 

(C) वीर्य 

(D) अण्डजनन 

Ans. (D)


17. यौवनारम्भ के समय प्रथम आर्तव चक्र कहलाता है : 

(A) अण्डाणु 

(B) शुक्राणु

(C) रजोदर्शन 

(D) आर्तव 

Ans. (C)


18. ग्राफियन फॉलीकल पाए जाते हैं : 

(A) मानव के थाइरॉइड में

(B) मादा मानव के अण्डाशय में

(C) मेंढ़क के अण्डाशय में

(D) खरगोश के वृष्ण में

Ans. (B)


19. गर्भाशय के भीतरी स्तर कहलाता है : 

(A) मायोमीट्रियम

(B) एण्डोमीट्रियम

(C) जनन एपिथीलियम

(D) जर्मिनल एपिथीलियम 

Ans. (B)


20. गैमीट निर्माण को कहते हैं : 

(A) गैमीटोजेनेसिस

(B) साइटोकायनेसिस 

(C) स्पोरोजेनेसिस

(D) मियोसायट

Ans. (A)


21. पूर्ण विकसित जन्तुओं में सभी संरचनाएँ विकसित होती हैं : 

(A) पेशीतंत्र के द्वारा

(B) तंत्रिका तंत्र के द्वारा 

(C) परिसंचरण तंत्र के द्वारा

(D) जनन स्तरों के द्वारा

Ans. (D)


22. किस जनन परत से रक्त तथा परिवहन तंत्र का उद्भव होता है ? 

(A) एक्टोडर्म 

(B) मीजोडर्म

(C) एंडोडर्म 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)


23. कॉपर्स ल्यूटियम के द्वारा स्रावित होने वाला हॉर्मोन है :

(A) LH 

(B) FSH

(C) प्रोजेस्ट्रॉन 

(D) इस्ट्रोजन

Ans. (C)


24. निम्नांकित में कौन द्विगुणित संरचना है? 

(A) शुक्राणु 

(B) अण्डाणु

(C) युग्मनज 

(D) भ्रूणपोष 

Ans. (C)


25. शुक्राणु किसकी मदद से जोना पेल्युसिड को विभेदित करता है ? 

(A) एक्रोसोम से श्राव

(B) हाइड्रोलिटिक एंजाइम्स 

(C) गर्दन के सेंट्रीओल

(D) (A) तथा (B)

Ans. (A)


26. भ्रूण की 16 कोशिकीय अवस्था कहलाती है : 

(A) मोरुला

(B) ब्लास्टोमियर

(C) ब्लास्टुला 

(D) गैस्टुला 

Ans. (A)


27. मासिक चक्र के दरम्यान किस दिन अण्डोत्सर्जन होता है : 

(A) 8वें से 10वें दिन

(B) 12वें से 14वें दिन

(C) 14वें से 15वें दिन

(D) मासिक चक्र के अंतिम दो दिन 

Ans. (B)


28. मनुष्यों के निषेचित अण्डाणुओं में विभाजन प्रारंभ होता है : 

(A) गर्भाशय में

(B) मीरोब्लास्टिक अवस्था में

(C) जब अण्डा फैलोपियन नली में होता है

(D) उपर्युक्त में से किसी में नहीं। 

Ans. (C)


29. मासिक धर्म के आरंभ से श्रावित होने वाले हॉर्मोन के क्रम हैं : 

(A) FSH, प्रोजोस्ट्रॉन, इस्ट्रोजेन

(B) इस्ट्रोजन, FSH, प्रोजेस्ट्रॉन 

(C) FSH, इस्ट्रोजेन, प्रोजेस्ट्रॉन

(D) इस्ट्रोजेन, प्रोजेस्ट्रॉन, FSH 

Ans. (C)


30. नर हार्मोन्स की उत्पत्ति कहाँ से होती है? 

(A) अण्डाशय 

(B) शुक्राणु

(C) वृषण 

(D) वृक्क 

Ans. (C)


31. एक्रोसोम इनमें से किसका संभाग है? 

(A) मानव शुक्राणु के सिर का

(B) मानव शुक्राणु के मध्य भाग का

(C) प्रारंभिक डिम्बाणुजनकोशिका का

(D) ब्लास्टोसिस्ट का 

Ans. (A)


32. इनमें से कौनसी तकनीक पात्रे निषेचन के अन्तर्गत नहीं आती है? 

(A) अन्तः कोशिकीय शुक्राणु निक्षेपण

(B) अंत गर्भाशय वीर्य सेचन

(C) भ्रूण स्थानान्तरण

(D) अन्तः गर्भाशयी युक्ति 

Ans. (D)


Class 12th Biology Human Reproduction Chapter Objective Question | कक्षा 12 जीव विज्ञान मानव प्रजनन चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन

• Class 12th Biology Sexual Reproduction in Flowering Chapter Objective Question | कक्षा 12 जीव विज्ञान पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन

• Class 12th Biology Reproduction in Organisms Chapter Objective Question | कक्षा 12 जीव विज्ञान जीवधारियों में जनन चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन


Important Links-
Class 10th Question CLICK
Class 12th Question CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *