Class 12th Biology Chapter Wise Question

Class 12th Biology Molecular Basis of Inheritance In Hindi Chapter Objective Question | कक्षा 12 जीव विज्ञान वंशागति का आण्विक आधार चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन


6. वंशागति का आण्विक आधार


1. सुकेन्द्रकियों में tRNA, 5 Sr RNA एवं Sn RNA के अनुलेखन में इनमें से कौन अन्तर्ग्रस्त है ? 

(A) आर.एन.ए. पालीमेराज I

(B) आर.एन.ए. पालीमराज II 

(C) आर.एन.ए. पालीमेराज III

(D) इनमें से सभी

Ans. (C)


2. DNA फिंगरप्रिंटिग का क्या कार्य है? . 

(A) संतान के सही माता-पिता की पहचान करना

(B) फॉरेसिंक विज्ञान प्रयोगशाला में अपराधियों की पहचान करना

(C) संदिग्ध माता-पिता की जानकारी प्राप्त करना

(D) उपर्युक्त में से सभी 

Ans. (D)


3. यूरेसिल किससे सम्बन्धित है ? 

(A) आर.एन.ए. से

(B) डी.एन.ए. से 

(C) (A) और (B) दोनों से

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)


4. मनुष्य में हिम अन्धता का मुख्य कारण इनमें से कौन से है ? 

(A) यूवी बीटा किरण का अवशोषण

(B) इन्फ्रा विकिरण का अवशोषण

(C) कास्मिक विकिरण का अवशोषण

(D) स्वच्छ मंडल का हिम अपरदन । 

Ans. (A)


5. न्यूक्लिक अम्ल पॉलीमर है: 

(A) न्यूक्लियोटाइड का

(B) न्यूक्लियोसायड का 

(C) एमीनो अम्ल का

(D) न्यूक्लियोप्रोटीन का

Ans. (A)


6. DNA के पाइरिमिडिन में पाया जाता है:

(A) थायमीन एवं साइटोसीन

(B) एडेनीन एवं गुआनीन

(C) साइटोसीन एवं यूरेसिल

(D) थायमीन एवं यूरेसिल 

Ans. (A)


7. ट्रांसफर RNA में पाये जाने वाले तीन क्षारकों का क्रम जो संदेशवाहक RNA कोडॉन से बंधता है, कहलाता है : 

(A) त्रिक

(B) नॉन सेन्स कोडॉन 

(C) ऐन्टी कोडॉन 

(D) समापन कोडॉन

Ans. (C)


8. सहलग्नता समूह की संख्या उस कोशिका के लिए क्या होगी जिसमें 2n = 14 है? 

(A) 5 

(B) 10

(C) 7 

(D) 14 

Ans. (C)


9. ओपेरॉन मॉडल प्रस्तावित किया था :

(A) वाटसन एवं क्रीक ने

(B) निरेनवर्ग ने 

(C) जैकॉब एवं मोनाड ने

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)


10. अंधापन के कुछ मामलों में इलाज में अफ्टिग हेतु दाता के आँख की कौन-सा हिस्सा प्रयोग में ली जाती है?

(A) लेंस 

(B) रेटिना

(C) कॉर्निया 

(D) कोरॉयड 

Ans. (C)


11. वर्णाधता में रोगी नहीं पहचान पाता है: 

(A) लाल तथा पीला रंग

(B) लाल तथा हरा रंग 

(C) नीला तथा हरा रंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)


12. प्रतिकोडोन या एंटीकोडोन पाए जाते हैं : 

(A) DNA पर 

(B) tRNA पर

(C) rRNA पर 

(D) mRNA पर

Ans. (B)


13. ऐच्छिक जीन के बहुलीकरण हेतु किसका उपयोग कर सकते हैं ? 

(A) एम.एम.आर. का

(B) पी.सी.आर. का

(C) एम. आर. आई. का

(D) इन सभी का

Ans. (B)


14. बाहरी डी.एन.ए. को मेजबान कोशिका में लाने हेतु किसका उपयोग कर सकते हैं? 

(A) जीन गन 

(B) माइक्रो-पिपेट

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)


15. ओकाजाकी फ्रैग्मेन्ट्स कब बनता है?

(A) डीएनए के संतत द्विगुणन में

(B) डीएनए के असंतत द्विगुणन में

(C) डीएनए के पश्चगामी स्टैंड में 

(D) ‘B’ और ‘C’ दोनों

Ans. (C)


16. न्यूक्लिओसाइड है : 

(A) नाइट्रोजनी क्षारक + शर्करा

(B) नाइट्रोजनी क्षारक + शर्करा + फॉस्फेट

(C) शर्करा + फॉस्फेट

(D) नाइट्रोजनी क्षारक + फॉस्फेट 

Ans. (A)


17. DNA अणु में साइटोसिन 18% है। एडिनिन का प्रतिशत है : 

(A) 64 

(B) 36

(C) 82 

(D) 32 

Ans. (D)


18. निम्न में से कौन प्रारंभ कूट है? 

(A) UAG एवं UGA

(B) AUG एवं GUG 

(C) UAA एवं UAG

(D) UAA एवं UGA

Ans. (B)


19. निम्न में से कौन मोबाईल आनुवंशिक पदार्थ है ? 

(A) खण्डित जीन

(B) ट्रांसपोजोन

(C) जपिंग जीन 

(D) (B) और (C) दोनों

Ans. (B)


20. RNA के पाइरिमिडिन में पाया जाता है :

 (A) साइटोसिन एवं थायमीन

(B) एडीनीन एवं गुआनीन

(C) साइटोसिन एवं यूरासिल

(D) थायमीन एवं यूरासिल 

Ans. (C)


21. DNA से RNA की भिन्नता है : 

 (A) फॉस्फेट रहने में

(B) राइवोज रहने में

(C) डिऑक्सी राइबोज रहने में

(D) साइटोसिन रहने में 

Ans. (C)


22. डी.एन.ए. इनमें से किसका अनुवांशिक पदार्थ है? 

(A) टी.एम.व्ही.

(B) बैक्टिरियोफेज 

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों में

(D) किसी में भी नहीं

Ans. (B)


23. इनमें से कौन-सा नाइट्रोजन बेस आर.एन.ए. में नहीं पाया जाता है ? 

(A) थाइमिन 

(B) साइटोसीन

(C) गुआनीन 

(D) एडेनीन

Ans. (A)


24. ओपेरॉन मॉडल क्या प्रदर्शित करता है ? 

(A) जीन का सिंथेसिस

(B) जीन का एक्सप्रेशन

(C) जीन का रेगुलेशन

(D) जीन का फंक्शन

Ans. (C)


25. इनमें से कौन-सा नाइट्रोजिनस बेस डी.एन.ए. में नहीं होता है ? 

(A) थाइमिन 

(B) युरासिल 

(C) गुआनीन 

(D) साइटोसिन

Ans. (B)


26. डी.एन.ए. से mRNA बनाने की क्रिया को क्या कहते हैं ? 

(A) ट्रांसक्रिप्शन 

(B) रिप्लिकेशन

(C) टासंलेशन 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)


27. सरकारी संगठन जो आनुवंशिकता रूपान्तरित (जी एम) शोध की मान्यता से संबधित निर्णय तथा जन सेवा हेतु जी एम जीवों के आरंभ करने की सुरक्षा के लिए उत्तरदायी है : 

(A) आनुवंशिक आभियांत्रिकी संस्तुति समिति

(B) आनुवंशिक आभियांत्रिकी प्रबंधन समिति

(C) आनुवांशिक आभियांत्रिकी निगरानी समिति

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (A)


28. सेटेलाइट डी एन ए निम्नांकित में किसका एक उपयोगी साधन है ? 

(A) लिंग निर्धारण

(B) विधि विज्ञान

(C) जीन प्रौधोगिकी

(D) अंग प्रत्यारोपन

Ans. (C)


29. टोबैको मोजेक विषाणु का आनुवांशिक पदार्थ निम्नांकित में से कौन सा है? 

(A) डी.एन.एन.

(B) आर.एन.ए. एक कुण्डलिनी 

(C) आर.एन.ए. द्वि कुण्डलिनी 

(D) आर. डी.एन.ए. 

Ans. (B)


30. डी.एन.ए. तथा आर. एन. ए. के प्यूरीन में कौन-कौन से नाइट्रोजीनस क्षार होते हैं ? 

(A) एडेनिन 

(B) ग्वानिन

(C) ‘A’ तथा ‘B’ दोनों

(D) साइटोसिन

Ans. (C)


31. किसी डी.एन.ए. में कूट GAC का प्रतिकूट क्या होगा? 

(A) CTG 

(B) CUG

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) CAG 

Ans. (B)


32. लैक ओपेरॉन में कितने संरचनात्मक जीन होते है ? 

(A) एक (a) 

(B) दो (y तथा z) 

(C) तीन (z, y तथा a)

(D) चार

Ans. (C)


33. निम्न में से डीएनए में कौन-से प्यूरिन बेस हैं?

(A) एडेनीन और साइटोसीन

(B) साइटोसीन और थायमिन

(C) एडेनीन और गुआनीन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)


Class 12th Biology Molecular Basis of Inheritance In Hindi Chapter Objective Question | कक्षा 12 जीव विज्ञान वंशागति का आण्विक आधार चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन

• Class 12th Biology Principles of Inheritance and Variation Chapter Objective Question | कक्षा 12 जीव विज्ञान वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांत चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन

• Class 12th Biology Reproductive Health Chapter Objective Question | कक्षा 12 जीव विज्ञान जनन स्वास्थ्य चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन

• Class 12th Biology Human Reproduction Chapter Objective Question | कक्षा 12 जीव विज्ञान मानव प्रजनन चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन

• Class 12th Biology Sexual Reproduction in Flowering Chapter Objective Question | कक्षा 12 जीव विज्ञान पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन

• Class 12th Biology Reproduction in Organisms Chapter Objective Question | कक्षा 12 जीव विज्ञान जीवधारियों में जनन चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन


Important Links-
Class 10th Question CLICK
Class 12th Question CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *