Class 12th Biology Chapter Wise Question

Class 12th Biology Principles of Inheritance and Variation Chapter Objective Question | कक्षा 12 जीव विज्ञान वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांत चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन


5. वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांत


1. स्त्री (मनुष्य) में कौन-गुण से सूत्र होंगे?

(A) 44 + XX 

(B) 44 + XY

(C) 44 + YY 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)


2. एक संकर का जेनोटिपिक अनुपात क्या है ? 

(A) 1 : 2 : 1 

(B) 3 : 1

(C) 9 : 3 : 3 :1

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)


3. एक ही स्थान पर उपस्थित रहने वाले जीन, जिनकी विभिन्न अभिव्यक्ति हो, कहलाते हैं : 

(A) बहुअलील 

(B) बहुजीन

(C) ओंकोजीन 

(D) सहप्रभावित जीन

Ans. (A)


4. सबसे अधिक तथा सबसे कम जीन वाले मानव गुणसूत्र इनमें से कौन हैं? 

(A) गुणसूत्र 21 एवं Y

(B) गुणसूत्र 1 एवं X

(C) गुणसूत्र 1 एवं Y

(D) गुणसूत्र x एवं Y

Ans. (C)


5. दात्र कोशिका अरक्तता प्रदर्शित करता है :-

(A) इपिस्र्टेसिस 

(B) सहप्रभाविता

(C) प्लीओट्रॉपी 

(D) अपूर्ण प्रभावित

Ans. (C)


6. 21वें गुणूसत्र के ट्राइसोमी से कौन-सी आनुवंशिक बीमारी होती है ? 

(A) क्लाइन फेल्टर सिंड्रोम

(B) टर्नर सिंड्रोम

(C) दात्र कोशिका अरक्तता

(D) डाउन सिंड्रोम

Ans. (D)


7. एक सामान्य दृष्टि वाली महिला, जिसके पिता वर्णान्ध हैं, की शादी एक सामान्य दृष्टि वाले पुरुष से होती है, तब उसके होने वाले पुत्र एवं पुत्री में वर्णान्धता की संभावना इनमें से क्या होगी? 

(A) 25% वर्णान्ध पुत्र एवं लक्षण प्रारूपी सभी साधारण दृष्टि वाली पुत्री

(B) 50% वर्णान्ध पुत्र एवं 50% सामान्य दृष्टिवाली पुत्री

(C) 50% वर्णान्ध पुत्र एवं 50% वर्णान्ध पुत्री 

(D) सभी पुत्र सामान्य दृष्टि वाले एवं वर्णान्ध पुत्री

Ans. (A)


8. एक बालक का रूधिर ‘O’ है तथा उसके पिता का रूधिर वर्ग ‘B’ है तो उसके पिता का जीन प्रारूप इनमें से कौन होगा? 

(A) I0I0

(B) I0IB

(C) IBIB

(D) IAIA

Ans. (B)


9. मेंडल ने कितने लक्षणों का अध्ययन किया ? 

(A) पाँच 

(B) चार

(C) सात 

(D) तीन 

Ans. (C)


10. मेंडल ने प्रतिपादित किया : 

(A) सहलग्नता का नियम

(B) आनुवंशिकता का नियम

(C) थर्मोडायनामिक्स का नियम

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (B)


11. पृथक्करण के सिद्धांत को और क्या कहते हैं? 

(A) प्रभाविता का नियम

(B) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम 

(C) युग्मकों की शुद्धता का नियम 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Ans. (C)


12. द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फेनोटाइपिक) अनुपात होता है : 

(A) 3:1 

(B) 1 : 2 : 15

(C) 9 : 7 

(D) 9 : 3 : 3 : 1

Ans. (D)


13. मेण्डल अपने प्रयोगों में सफल हुए क्योंकि : 

(A) उसने मटर के पौधे को चुना

(B) स्वतंत्र लक्षणों का अध्ययन किया

(C) अत्यधिक लक्षणों को चुना गया

(D) मटर का पौधा द्विलिंगी होता है 

Ans. (A)


14. F2 संतति की बाह्यलक्षणी अनुपात अपूर्ण प्रभाविता की स्थिति में क्या होता है ? 

(A) 3:1 

(B) 2 : 2

(C) 1 : 2 : 1

(D) इनमें से कोई नही

Ans. (C)


15. एक जीन जोड़ा दूसरे जीन जोड़े के प्रभाव को रोकता है किसमें : 

(A) प्रभाविता 

(B) पॉलीमेरिज्म

(C) एपीस्टेसिस 

(D) अप्रभाविकता

Ans. (C)


16. प्रथम आनुवंशिकी विदआनुवंशिकी के पिता थे:

(A) डी ब्रीज

(B) मेण्डल

(C) डार्विन 

(D) मॉर्गन 

Ans. (B)


17. ZZ / ZW तरह का लिंग-निर्धारण किसमें देखा गया है? 

(A) घोंघा में 

(B) तिलचट्टा में

(C) मोर में 

(D) मनुष्य में

Ans. (C)


18. मेंडल के नियम का एक अपवाद है :

(A) प्रभाविता

(B) युग्मक की शुद्धता

(C) सहलग्नता 

(D) स्वतंत्र अपव्यूहन

Ans. (C)


19. मेण्डल ने कार्य किया –

(A) खाद्य मटर पर

(B) जंगली मटर पर 

(C) उद्यान मटर पर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)


20. मनुष्य में ‘ABO’ रक्त समूह क्या दर्शाता है ? 

(A) अपूर्ण प्रभाविता

(B) बहु अलील 

(C) सह-प्रभाविता

(D) ‘B’ और ‘C’ दोनों

Ans. (D)


21. आनुवंशिकता के नियम को किसने प्रस्तावित किया ? 

(A) पनेट 

(B) मार्गन

(C) मेंडल

(D) बेटसन 

Ans. (C)


22. ‘आनुवंशिकी’ शब्द किसने प्रस्तावित किया ?

(A) मेंडल 

(B) मार्गन

(C) बेटसन

(D) जोहानसन

Ans. (C)


23. मानव रुधिर AB वर्ग में : 

(A) एन्डीबॉडी उपस्थिति होते हैं

(B) एन्टीबॉडी अनुपस्थित होते हैं

(C) एन्टीबॉडी a उपस्थित होते हैं 

(D) एन्टीबॉडी b उपस्थित होते हैं। 

Ans. (B)


24. मनुष्यों में लिंग-निर्धारण होता है : 

(A) माँ के पोषण द्वारा

(B) पिता की प्रबलता द्वारा

(C) लिंग गुणसूत्रों के विशिष्ट संयोग द्वारा

(D) भ्रूण के विशिष्ट पोषण द्वारा 

Ans. (C)


25. कानों पर बाल की बहुलता का जीन पाया जाता है : 

(A) x-क्रोमोसोम पर ही

(B) Y-क्रोमोसोम पर

(C) लिंग निर्धारणीय क्रोमोसोम पर

(D) अलिंग क्रोमोसोम पर

Ans. (B)


26. डाउन्स सिण्ड्रोम में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ? 

(A) 46 

(B) 47

(C) 48 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)


27. क्रॉसिंग ओवर किस अवस्था में होता है ?

(A) लेप्टीटीन 

(B) सायटोकायनेसिस

(C) पैकटीन 

(D) डायकायनेसिस

Ans. (C)


28. ट्रिटिकम एस्टीवम क्या है? 

(A) ट्रिपलोइड 

(B) टेट्राप्लोइड

(C) हेक्साप्लोइड

(D) डिप्लोइड

Ans. (C)


29. इनमें से कौन-सा रक्त-समूह सार्वभौमिक रक्तदाता है ? 

(A) ए 

(B) बी

(C) ए, बी 

(D) ओ 

Ans. (D)


30. अर्जित गुणों के वंशागति का सिद्धांत किनके द्वारा किया गया? 

(A) डार्विन 

(B) लैमार्क

(C) डे. वरीज 

(D) हैकल 

Ans. (B)


31. एक संकरण क्रॉस का फीनोटिपीक अनुपात क्या है? 

(A) 1 : 2 : 1 

(B) 3 : 1

(C) 9 : 3 : 3 : 1

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)


32. मनुष्य (पुरुष) में गुणसूत्र की संख्या है: 

(A) 44 + XX 

(B) 44 + XY

(C) 46 + XY

(D) 46 + XX

Ans. (B)


Class 12th Biology Principles of Inheritance and Variation Chapter Objective Question | कक्षा 12 जीव विज्ञान वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांत चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन

• Class 12th Biology Reproductive Health Chapter Objective Question | कक्षा 12 जीव विज्ञान जनन स्वास्थ्य चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन

• Class 12th Biology Human Reproduction Chapter Objective Question | कक्षा 12 जीव विज्ञान मानव प्रजनन चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन

• Class 12th Biology Sexual Reproduction in Flowering Chapter Objective Question | कक्षा 12 जीव विज्ञान पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन

• Class 12th Biology Reproduction in Organisms Chapter Objective Question | कक्षा 12 जीव विज्ञान जीवधारियों में जनन चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन


Important Links-
Class 10th Question CLICK
Class 12th Question CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *