Class 12th Biology Reproductive Health Chapter Objective Question | कक्षा 12 जीव विज्ञान जनन स्वास्थ्य चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन
4. जनन स्वास्थ्य
1. जनसंख्या अधिक होने से :
(A) प्रति व्यक्ति आयु कम हो जाएगी
(B) प्रति व्यक्ति आयु ज्यादा हो जाएगी
(C) जनसाधारण का स्वास्थ्य अच्छा हो जायेगा
(D) उपर्युक्त में से सभी
Ans. (A)
2. वर्तमान समय में भारत में गर्भनिरोध की सर्वाधिक मान्य विधि है :
(A) ट्यूबेक्टॉमी
(B) डायफ्राम्स
(C) अन्तःगर्भाशयी युक्तियाँ
(D) सर्वाइकल कैप
Ans. (C)
3. गर्भाशय में कॉपर-टी के एक प्रभावी एवं अंतः गर्भाशयी युक्ति होने का मुख्य कारण है :
(A) शुक्राणुओं की निषेचन क्षमता में कमी
(B) भक्षकाणु क्रिया में वृद्धि
(C) शुक्राणुओं की गतिशीलता में कमी
(D) उपर्युक्त में से सभी
Ans. (D)
4. भारत में प्रथम जनगणना प्रारंभ हुई :
(A) 1851 में
(B) 1891 में
(C) 1921 में
(D) 1951 में
Ans. (B)
5. ‘सहेली’ जो कि मादा गर्भनिरोधक पुटिका (गोली) है, प्रयोग की जाती है :
(A) रोजाना
(B) साप्ताहिक
(C) तिमाही
(D) मासिक
Ans. (B)
6. जन्म नियंत्रण की सर्वाधिक उपयुक्त विधि है :
(A) गर्भपात का
(b) मुखीय गोलियाँ की
(C) वीर्यसेचन
(D) बंध्याकरण
Ans. (D)
7. केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान द्वारा कौन-सी गर्भनिरोधक गोली तैयार की गई है?
(A) माला-D
(B) संयुक्त गोली
(C) सहेली
(D) निरोध
Ans. (C)
8. किसी खास समय एवं स्थान में किसी खास आबादी में मृत्यु की संख्या को क्या कहते हैं ?
(A) नैटेलिटी
(B) मोर्टलिटी
(C) माइग्रेटरी
(D) इन्टेग्रिटी
Ans. (B)
9. निम्न में से कौन रिट्रोवाइरस द्वारा उत्पन्न होता है :
(A) सुजाक
(B) एड्स
(C) ट्राइकोमोनिएसिस
(D) सिफलिस
Ans. (B)
10. परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया :
(A) 1920
(B) 1930
(C) 1950
(D) 1951
Ans. (D)
11. बढ़ रही मानव भ्रूण का पहला संकेत क्या है ?
(A) भ्रूण के आंदोलन
(B) स्टेथोस्कोप द्वारा हृदय ध्वनि को सुनकर
(C) अंगों का विकास
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
12. ‘सहेली’ क्या है?
(A) गर्भधारण की मुखीय गोली
(B) नॉन-स्टेरॉयडल गोली
(C) मानव मादा के लिए मुखीय गर्भ निरोधक
(D) (B) तथा (C) दोनों
Ans. (D)
13. निम्न में से कौन-सी जन्म नियंत्रण युक्ति स्त्री द्वारा प्रयोग नहीं की जाती है ?
(A) डायफ्राम
(B) मुखीय गोली
(C) निरोध
(D) कॉपर-टी
Ans. (C)
14. कॉपर-टी रोकता है :
(A) निषेचन को
(B) अण्डजनन को
(C) यूटेरस की दीवारों पर इम्बियों के बनने को
(D) रिप्रोडक्टिव डक्ट में रुकावट को
Ans. (B)
15. जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है :
(A) केलोग्राफी
(B) मनो जीवविज्ञान
(C) बायोग्राफी
(D) डेमोग्राफी
Ans. (D)
16. मानव द्वारा कौन-सी सबसे बड़ी कठिनता का सामना किया जा रहा है?
(A) जनसंख्या विस्फोट
(B) ओजोन परत का क्षरण
(C) प्राकृतिक स्रोतों का क्षरण
(D) मृदा अपरदन
Ans. (A)
17. संतानोत्पत्ति नियंत्रण के क्या उपाय हैं?
(A) हॉर्मोनल विधियाँ
(B) प्राकृतिक विधियाँ
(C) यांत्रिक विधियाँ
(D) इनमें सभी विधियाँ
Ans. (D)
18. मादा में मुखीय गर्भनिरोधक किसे रोकती है?
(A) अण्डोत्सर्ग
(B) निषेचन
(C) रोपर्ण
(D) योनि में शुक्राणु का प्रवेश
Ans. (A)
Class 12th Biology Reproductive Health Chapter Objective Question | कक्षा 12 जीव विज्ञान जनन स्वास्थ्य चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन
Important Links- | |
Class 10th Question | CLICK |
Class 12th Question | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |