Class 12th Biology Sexual Reproduction in Flowering Chapter Objective Question | कक्षा 12 जीव विज्ञान पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन
2. पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन
1. स्त्री दल चक्र (पुष्पों में) बना है : –
(A) स्टिग्मा
(B) स्टाइल
(C) ओवरी
(D) उपरोक्त सभी से
Ans. (D)
2. पादपों में एम्फीबियन/उभयस्थानी किससे सम्बन्धित है ?
(A) शैवाल
(B) ब्रायोफाइट्स
(C) कवक
(D) टेरिडोफाइट्स
Ans. (B)
3. भ्रूणपोष वाले बीजों को क्या कहा जाता है?
(A) एपोकार्पिक
(B) बहभ्रणता
(C) एंडोकार्पिक
(D) एंडोस्पर्मिक
Ans. (D)
4. निम्नांकित में से कौन जलीय जंगली घास है ?
(A) ट्रापा
(B) हाइड्रीला
(C) जलकुंभी
(D) ‘B’ और ‘C’ दोनों
Ans. (C)
5. वायु-परागण किसमें नहीं होता है ?
(A) घास
(B) मक्का
(C) गेहूँ
(D) सैल्विया
Ans. (D)
6. निम्नांकित में से किस पौधे में स्वपरागण होता है?
(A) एकलिंगी में
(B) द्विलिंगी में
(C) ‘A’ तथा ‘B’ दोनों में
(D) किसी में नही
Ans. (B)
7. अगुणित भ्रूणपोष निम्नांकित में किसकी विशेषता है ?
(A) आवृतबीजी
(B) अनावृतबीजी
(C) फफूंद
(D) शैवाल
Ans. (B)
8. इनमें से कौन कायिक प्रवर्धक नहीं है?
(A) प्रकन्द
(B) चूषक
(C) शाखा
(D) चल बीजाणु
Ans. (D)
9. इनमें से कौन-सा फल कूट फल है?
(A) आम
(B) नींबू
(C) धान का
(D) सेब
Ans. (D)
10. भ्रूणपोष का क्या कार्य है ?
(A) भ्रूण बनाना
(B) भ्रूण को पोषण देना
(C) लिंग का निर्धारण करना
(D) इनमें सभी
Ans. (B)
11. निम्नांकित में से किस पौधे के प्रजातियों में बीज का उत्पादन असंगजनन द्वारा होता है?
(A) एस्ट्रेर्सिया एवं घास
(B) सरसों
(C) साइट्रस एवं आम
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
12. भ्रूणपोष क्या है?
(A) द्विगुणित
(B) अगुणित
(C) त्रिगुणित
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
13. निम्न में से किसमें जल द्वारा परागण होता है?
(A) जलकुम्भी
(B) कमल
(C) हाइडिला
(D) ‘B’ एवं ‘C’ दोनों
Ans. (A)
14. भ्रूणकोश की सेन्ट्रल कोशिका है :-
(A) प्रारंभिक केंद्रक
(B) द्वितीयक केंद्रक
(C) सहायक कोशिका
(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों
Ans. (B)
15. निम्न में से कौन एकलिंगी है?
(A) सरसों
(B) गुडहुल
(C) पपीता
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
16. किस फल का बीजचोल खाया जाता है ?
(A) जायफल
(B) लीची
(C) शरीफा
(D) इनमें सभी
Ans. (D)
17. परागकण मुख्यतः है:
(A) स्पोरोफाइट
(B) युग्मक
(C) नर-युग्मक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
18. परागभित्ति होती है :
(A) एक स्तरीय
(B) द्वि-स्तरीय
(C) त्रि-स्तरीय
(D) कई स्तरीय
Ans. (B)
19. वायु परागित पुष्प सामान्यतः होते हैं :
(A) आकर्षक
(B) छोटे
(C) रंगहीनी
(D) ‘B’ और ‘C’ दोनों
Ans. (D)
20. इंटोमोफिली नामक परागण किसके द्वारा होता है ?
(A) चिड़ियाँ
(B) चमगादड़
(C) हवा
(D) कीड़ा
Ans. (D)
21. प्रत्येक पादक कोशिका से पूर्ण पौधा बन सकता है। इस गुण को कहते हैं :
(A) क्लोनिंग
(B) सोमाक्लोनल
(C) टोटीपोटेन्सी
(D) इनमें से सभी
Ans. (C)
22. प्रोटोप्लास्ट कल्चर का फ्यूजोजेन क्या है ?
(A) तरल नाइट्रोजन
(B) PEG
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) इनमें से सभी
Ans. (B)
23. कमल में परागण होता है :
(A) जल द्वारा
(B) वायु द्वारा
(C) कीट द्वारा
(D) इन सभी द्वारा
Ans. (A)
24. वेलिसनेरिया में किस प्रकार का पर-परागण होता है?
(A) जल-परागण
(B) वायु-परागण
(C) कीट-परागण
(D) पक्षी-परागण
Ans. (A)
25. चीटियों द्वारा परागण को क्या कहते हैं?
(A) ऑरनिथोफिली
(B) मारमीकोफिली
(C) मलेकोफिली
(D) कापरोटीरोफिली
Ans. (B)
26. निषेचन क्या है?
(A) अंडा तथा नर न्यूक्लियस का संयोजन
(B) अण्ड तथा सेकण्डरी न्यूक्लियस का संयोजन
(C) अंडा तथा सिनरजीह का संयोजन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (A)
27. इनमें से किसका पुष्पासन खाया जाता है ?
(A) शरीफा
(B) सेब
(C) नारंगी
(D) लीची
Ans. (B)
28. गेहूँ में परागण किसके द्वारा होता है?
(A) वायु
(B) कीट
(C) पक्षी
(D) मनुष्य
Ans. (A)
29. बीजाण्ड विकसित होकर क्या बनाता है?
(A) फल
(B) फूल
(C) बीज
(D) बीजपत्र
Ans. (C)
30. इनमें से कौन जन्तु कोशिका में नहीं पाया जाता है ?
(A) क्लोरोप्लास्ट
(B) माइटोकॉन्ड्रिया
(C) राइबोजोम
(D) गोल्जी बॉडीज
Ans. (A)
31. एनाटोपस बीजाण्ड होता है :
(A) सीधा
(B) उल्टा
(C) टेढ़ा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
32. इनमें से कौन पौधा जलोद्भिद है?
(A) सिंघाड़ा
(B) नागफनी
(C) शीशम
(D) एकेसिया
Ans. (A)
33. आनुन्मील्य परागण वाले पौधों में निश्चित रूप से होता है :
(A) स्व-परागण
(B) पर-परागण
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
Class 12th Biology Sexual Reproduction in Flowering Chapter Objective Question | कक्षा 12 जीव विज्ञान पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन
Important Links- | |
Class 10th Question | CLICK |
Class 12th Question | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |