Class 9th Loktantrik Rajniti Bhag- 1 Chapter Wise Objective Question | लोकतांत्रिक राजनीति : भाग-1 चैप्टर नाम- संविधान निर्माण
Class 9th – कक्षा 9वीं
विषय – लोकतांत्रिक राजनीति : भाग-1
Objective Question (वस्तुनिष्ठ प्रशन)
चैप्टर का नाम- संविधान निर्माण (Constitution Drafting)
1. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई ?
(A) जुलाई, 1946
(B) दिसम्बर, 1946
(C) अगस्तर, 1947
(D) जनवरी, 1950
[उत्तर : (B)]
2. काँग्रेस के किस अधिवेशन में भारत के संविधान की रूप-रेखा रखी गयी थी ?
(A) 1919 में
(B) 1931 में
(C) 1944 में
(D) 1950 में
[उत्तर : (B)]
3. निम्नलिखित में से एक कौन भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है ?
(A) विशालतम और व्यापक संविधान
(B) धर्मनिरपेक्षता
(C) मूल अधिकार तथा मौलिक कर्तव्य
(D) साम्यवादी शासन
[ उत्तर : (D)]
4. लोकतांत्रिक संविधान में इनमें कौन-सा प्रावधान नहीं रहता ?
(A) शासन प्रमुख के अधिकार
(B) शासन प्रमुख के नाम
(C) विधायिका के अधिकार
(D) देश का नाम
[ उत्तर : (B) ]
5. दक्षिण अफ्रीका के लोकतांत्रिक संविधान बनाने में इनमें कौन-सा टकराव सबसे महत्त्वपूर्ण था ?
(A) दक्षिण अफ्रीका और उसके पड़ोसी देशों का
(B) स्त्रियों और पुरुषों का
(C) गोरे अल्पसंख्यक और अश्वेत बहुसंख्यकों का
(D) रंगीन चमड़े वाले बहुसंख्यकों और अश्वेत अल्पसंख्यकों का
[उत्तर : (C)]
6. भारतीय संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(A) डॉ० सच्चिदानंद सिन्हा
(C) पं. जवाहर लाल नेहरू
(D) डॉ० बी०आर० अंबेडकर
[ उत्तर : (D)]
7. साइमन आयोग किस वर्ष भारत आया ?
(A) 1922 में
(B) 1926 में
(C) 1928 में
(D) 1980 में
[ उत्तर : (C)]
8. गाँधीजी ने किस गोलमेज सम्मेलन का वहिष्कार कर सविनय अवज्ञा आंदोलन जारी रखा ?
(A) नवंबर 1930 के प्रथम गोलमेज का
(B) सितंबर 1931 के द्वितीय गोलमेज का
(C) नवंबर 1932 के तीसरा गोलमेज का
(D) इनमें से कोई नहीं
(उत्तर : (A)]
9. भारत की संविधान सभा में कुल कितने सदस्य थे ?
(A) 209
(B) 290
(C) 299
(D) 309
[ उत्तर : (C) ]
10. संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे ?
(A) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ. अंबेडकर
(D) जवाहरलाल नेहरू
[ उत्तर : (B)]
11. नेल्सन मंडेला को 28 वर्षों तक जेल में रखने के बाद कब मुक्त किया गया ?
(A) 1990 में
(B) 1991 में
(C) 1992 में
(D) 1993 में
[उत्तर : (A)]
12. अश्वेतों को मतदान का अधिकार देने तथा अल्पसंख्यक श्वेत शासन की समाप्ति के लिए दक्षिण अफ्रीका में अंतरिम संविधान की रचना कब की गई ?
(A) 18 नवंबर 1993 को
(B) 18 नवंबर 1994 को
(C) 18 नवंबर 1995 को
(D) 18 नवंबर 1996 को
[ उत्तर : (C)]
13. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत कव हुआ ?
(A) 1857 में
(B) 1858 में
(C) 1859 में
(D) 1861 में
[उत्तर : (B) ]
14. दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय सभा में कुल कितने सदस्य हैं ?
(A) 200
(B) 300
(C) 400
(D) 500
[उत्तर : (C)]
Class 9th Loktantrik Rajniti Bhag- 1 Chapter Wise Objective Question | लोकतांत्रिक राजनीति : भाग-1 चैप्टर नाम- संविधान निर्माण
- 9th Class Objective Questions in Hindi
- Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question Class 9th
- Class 9th Objective Question
- 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question
- Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Bihar Board Objective Question
- Class 9th All Chapter Objective Question
- Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान VVI Objective Question
Class 9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern
Important Links- | |
Class 9th | CLICK |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |