Class 9th Loktantrik Rajniti Bhag- 1 Chapter Wise Objective Question | लोकतांत्रिक राजनीति : भाग-1 चैप्टर नाम- संसदीय लोकतंत्र की संस्थाएँ
Class 9th – कक्षा 9वीं
विषय – लोकतांत्रिक राजनीति : भाग-1
Objective Question (वस्तुनिष्ठ प्रशन)
चैप्टर का नाम- संसदीय लोकतंत्र की संस्थाएँ (Institutions of Parliamentry Democracy)
1. सरकार के कितने अंग होते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
[उत्तर : (C)]
2. कानूनों के क्रियान्वयन की शक्ति किसके पास होती है ?
(A) विधायिका के पास
(B) कार्यपालिका के पास
(C) न्यायपालिका के पास
(D) इनमें सभी
[उत्तर : (B)]
3. राजनीतिक शक्ति के विभाजन के आधार पर सरकार के क्या रूप होते हैं ?
(A) संघात्मक तथा एकात्मक
(B) अध्यक्षीय
(C) संसदीय
(D) मिश्रित
[उत्तर : (A)]
4. भारतीय संविधान का स्वरूप कैसा है ?
(A) संघात्मक
(B) एकात्मक
(C) अध्यक्षीय
(D) मिश्रित
[उत्तर : (A)]
5. भारत कैसा राज्य है ?
(A) सर्वसत्तावादी
(B) कल्याणकारी
(C) अधिनायकवादी
(D) फासीवादी
[उत्तर : (B)]
6. भारतीय संघ की वास्तविक कार्यपालिका शक्ति किसमें निवास करती है ?
(A) राष्ट्रपति में
(B) प्रधानमंत्रीसहित मंत्रिमंडल में
(C) संसद में
(D) लोकसभा में
[उत्तर : (B)]
7. निम्नलिखित में कौन भारतीय संसद का अंग नहीं है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) लोकसभा
(C) राज्यसभा
(D) नौकरशाही
[उत्तर : (D)]
8. लोकसभा की सदस्यता के लिए निर्धारित न्यूनतम उम्र सीमा कितनी है ?
(A) 22 वर्ष
(B) 23 वर्ष
(C) 24 वर्ष
(D) 25 वर्ष
[ उत्तर : (D) ]
9. राज्यसभा की सदस्यता के लिए निर्धारित न्यूनतम उम्र सीमा क्या है ?
(A) 20 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 35 वर्ष
[ उत्तर : (C)]
10. राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या संविधान द्वारा क्या निर्धारित की गयी है ?
(A) 220
(B) 230
(C) 240
(D) 250
[ उत्तर : (D)]
10. लोकसभा के अध्यक्ष (स्पीकर) का चयन कैसे होता है ?
(A) लोकसभा के सदस्यों द्वारा
(B) प्रधानमंत्री द्वारा
(C) बहुमत दल के नेता द्वारा
(D) विरोधी दल के नेता द्वारा
[ उत्तर : (A)]
11. सरकार के निर्णयों को कानून का रूप कौन प्रदान करता है ?
(A) मंत्रिमंडल
(B) प्रधानमंत्री
(C) संसद
(D) लोकसभा का अध्यक्ष
[उत्तर : (C)]
12. केन्द्र सरकार के द्वारा लिए जानेवाले निर्णयों में किन अंगों की भागीदारी होती है ?
(A) मंत्रिमंडल की
(B) नौकरशाही की
(C) संसद की
(D) इनमें सभी
[उत्तर : (D)]
13. सरकार ने ‘बचपन बचाओ कार्यक्रम’ के अंतर्गत 2002 में किस उम्र के बच्चों के लिए प्राथमिक शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार बना दिया है ?
(A) 4 से 14 वर्ष
(B) 5 से 14 वर्ष
(C) 6 से 14 वर्ष
(D) 7 से 14 वर्ष
[उत्तर : (C)]
14. राज्यसभा का सभापति कौन होता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) लोकसभा का स्पीकर
(D) इनमें से कोई नहीं
[ उत्तर : (B)]
15. राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
[उत्तर : (C)]
16. धन- विधेयक को राज्यसभा कितने दिनों तक रोक सकती है ?
(A) सात
(B) चौदह
(C) तीस
(D) पाँच
[उत्तर : (B)]
17. राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
[उत्तर : (C)]
18. राष्ट्रपति को अपने पद की शपथ कौन दिलाता है ?
(A) उपराष्ट्रपति
(B) लोकसभा का स्पीकर
(C) सर्वोच्च न्यायाल का मुख्य न्यायाधीश
(D) प्रधानमंत्री
[उत्तर : (C)]
19. बिहार विधानसभा की वर्तमान सदस्य संख्या कितनी है ?
(A) 253
(B) 243
(C) 233
(D) 223
[उत्तर : (B)]
20. विधानसभा की सदस्यता की न्यूनतम उम्र सीमा क्या है ?
(A) 18 वर्ष
(B) 22 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 30 वर्ष
[उत्तर : (C)]
21. बिहार विधानपरिषद के सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 60
(B) 65
(C) 70
(D) 75
[ उत्तर : (D) ]
22. राज्य में न्याय प्रशासन के शीर्ष पर कौन-सा न्यायालय होता है ?
(A) जिला न्यायालय
(B) बोर्ड ऑफ रेवेन्यू
(C) उच्च न्यायालय
(D) सेशन कोर्ट
[उत्तर : (C)]
23. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवा-निवृत्ति की आयु क्या है ?
(A) 60 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 63 वर्ष
(D) 65 वर्ष
[उत्तर : (B)]
24. सबसे ऊँची राजस्व न्याय की अदालत कौन है ?
(A) बोर्ड ऑफ रेवेन्यू
(B) डी०सी० एल० आर० का कोर्ट
(C) एडिशनल मुंसिफ का कोर्ट
(D) इनमें कोई नहीं
[ उत्तर : (A)]
25. मंत्रिपरिषद् की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) सत्ताधारी दल का अध्यक्ष
[ उत्तर : (C)]
26. मंत्रियों के बीच विभागों का बँटवारा कौन करता है ?
(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) दलीय अध्यक्ष
[उत्तर : (C)]
27. मंत्रिपरिषद किसके प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोकसभा
[उत्तर : (D)]
28. संघ की वास्तविक कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित है ?
(A) राष्ट्रपति में
(B) प्रधानमंत्री में
(C) मंत्रिपरिषद में
(D) नौकरशाही में
[उत्तर : (B)]
29. अध्यादेश जारी करने की शक्ति किसे है ?
(A) मंत्रिपरिषद को
(B) प्रधानमंत्री को
(C) राष्ट्रपति को
(D) लोकसभा को
[उत्तर : (C)]
30. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस उम्र तक अपने पद पर बने रह सकते हैं?
(A) 60 वर्ष तक
(B) 62 वर्ष तक
(C) 65 वर्ष तक
(D) 70 वर्ष तक
[उत्तर : (C)]
31. मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए सर्वोच्च न्यायालय कौन-सा आदेश या लेख जारी कर सकता है ?
(A) परमादेश
(B) उत्प्रेरण
(C) प्रतिषेध
(D) इनमें सभी
[उत्तर : (D)]
32. राज्यपाल के पद पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम उम्र सीमा क्या है ?
(A) 30 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) 45 वर्ष
[उत्तर : (B)]
33. राज्यपाल की नियुक्ति कितने वर्षों के लिए की जाती है ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
[उत्तर : (C)]
Class 9th Loktantrik Rajniti Bhag- 1 Chapter Wise Objective Question | लोकतांत्रिक राजनीति : भाग-1 चैप्टर नाम- संसदीय लोकतंत्र की संस्थाएँ
- 9th Class Objective Questions in Hindi
- Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question Class 9th
- Class 9th Objective Question
- 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question
- Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Bihar Board Objective Question
- Class 9th All Chapter Objective Question
- Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान VVI Objective Question
Class 9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern
Important Links- | |
Class 9th | CLICK |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |