Hindi Vyakaran

Hindi Grammar Top 50 VVI Question | हिंदी व्याकरण टॉप 50 प्रशन बोर्ड परीक्षा में बार बार पूछे  जाने वाले  हिंदी व्याकरण के 50 अति महत्वपूर्ण प्रशन 

Hindi Grammar Most VVI Guess Important Objective on Latest Pattern 


1. ‘अनुराग’ का विलोम है 

(A) राग 

(B) विराग

(C) वैराग्य 

(D) प्रेम


2. ‘लघु’ का विलोम है 

(A) लाघव 

(B) छोटा

(C) गुरु 

(D) बड़ा


3. ‘पय’ का पर्यायवाची शब्द है 

(A) दूध 

(B) पाप

(C) सोना 

(D) तालाब


4. ‘बादल’ का पर्यायवाची शब्द है 

(A) मेघ 

(B) वर्षा

(C) रानी 

(D) अंबर


5. जल में रहनेवाली सेना कहलाता है 

(A) हवाई सेना 

(B) भू सेना

(C) वीर सेना 

(D) नौ सेना


6. ‘स्वर्ण का विशेषण है 

(A) स्वर्णाभ 

(B) स्वर्णिम

(C) स्वर्णकार 

(D) सुवर्ण


7. ‘झगड़ा’ का विशेषण है 

(A) झगड़े 

(B) झगड़ालू

(C) झगड़ी

 (D) झग


8. ‘लिंग’ के कितने भेद होते हैं? 

(A) दो 

(B) आठ

(C) चार 

(D) पाँच


9. ‘इज्जत’ शब्द का लिंग-निर्णय करें । 

(A) स्त्रीलिंग 

(B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग 

(D) इनमें से कोई नहीं


10. ‘धर्मावतार’ का संधि-विच्छेद है 

(A) धर्मा + वतार

(B) धर्म + वतार 

(C) धर्म + अवतार

(D) धर्मा + तार


11. ‘नगेन्द्र’ का संधि-विच्छेद है 

(A) नग + न्द्र 

(B) नगे + न्द्र

(C) नगे + इन्द्र 

(D) नग + इन्द्र 


12. ‘अपने पैरों पर खड़ा होना’ मुहावरे का अर्थ है

 (A) दूर जाना 

(B) स्वावलंबी होना

(C) प्रिय होना 

(D) सुंदर होना


13. ‘सर्वनाम’ के कितने भेद होते हैं? 

(A) छः 

(B) चार

(C) पाँच 

(D) तीन


14. वर्ण कितने प्रकार के होते हैं? 

(A) दो 

(B) तीन

(C) चार 

(D) दस


15. ‘काल’ के कितने भेद हैं? 

(A) तीन 

(B) दो

(C) चार 

(D) पाँच 


16. ‘सरस्वती’ का पर्यायवाची शब्द है 

(A) ब्रह्मा 

(B) शारदा

(C) विष्णु 

(D) लक्ष्मी


17. ‘पत्थर’ का पर्यायवाची शब्द है 

(A) पाषाण 

(B) ढेला

(C) चीक्का 

(D) कंकड़


18. मृग जैसे नेत्रों वाली कहलाता है। 

(A) मृगनयनी 

(B) मृगनयन

(C) नयनाभिराम नयन

(D) कमलनयन


19. ‘साहित्य’ का विशेषण है 

(A) साहित्यकार 

(B) साहित्यिक

(C) सहित 

(D) दर्शन


20. ‘स्मरण का विशेषण है 

(A) स्मरणी 

(B) स्मरणकारी

(C) स्मरणीय 

(D) कोई नहीं


21. ‘अँगूठी’ शब्द का लिंग-निर्णय करें 

(A) स्त्रीलिंग 

(B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग 

(D) इनमें से कोई नहीं


22. ‘अखबार’ शब्द का लिंग-निर्णय करें 

(A) स्त्रीलिंग 

(B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग 

(D) इनमें से कोई नहीं


23. ‘वसंतोत्सव’ का संधि-विच्छेद है 

(A) वसंत + उत्सव

(B) वसंत + त्सव

(C) वसंतो + उत्सव

(D) वसं + उत्सव


24. ‘हर्षोल्लास’ का संधि-विच्छेद है 

(A) हर्षो + उल्लास 

(B) हर्ष + उल्लास

(C) हर्ष + ल्लास 

(D) हर्षा + उल्लास 


25. ‘कलई खुलना’ मुहावरे का अर्थ है 

(A) हाथ टूटना 

(B) भेद प्रकट होना

(C) हाथ की पट्टी खुलना

(D) कलाई टूटना


26. ‘क्रिया’ के कितने भेद होते हैं? 

(A) पाँच 

(B) दो

(C) सात 

(D) आठ


27. ‘वचन’ के कितने भेद होते हैं? 

(A) दो 

(B) तीन

(C) चार 

(D) पाँच


28. समास में क्या होता है? 

(B) विग्रह

(C) विलोम 

(D) कोई नहीं हीं 

(A) विग्रह 


29. ‘प्रवृत्ति’ का विलोम है 

(A) निवृत्ति 

(B) आकर्षित

(C) आकर्षण 

(D) कोई नहीं


30. ‘विशिष्ट ‘ का विलोम है 

(A) मेधावी 

(B) साधारण

(C) तेजस्वी 

(D) मनीषी


31. ‘निशा’ का पर्यायवाची शब्द है 

(A) रात्रि 

(B) रात

(C) यामिनी 

(D) उपर्युक्त सभी


32. ‘ऐश्वर्य’ का पर्यायवाची शब्द है 

(A) वैभव 

(B) विभूति

(C) सम्पन्नता 

(D) उपर्युक्त सभी


33. तीव्र बुद्धि वाला कहलाता है 

(A) कुशाग्र बुद्धि 

(B) बुद्धिमान

(C) समझदार 

(D) आज्ञाकारी


34. ‘संस्कृति’ का विशेषण है 

(A) संस्कृतेय 

(B) सांस्कृतिक

(C) सांस्कृति . 

(D) संस्कृति


35. ‘प्रतिष्ठा’ का विशेषण है 

(A) प्रतिष्ठित 

(B) प्रतिष्ठीय

(C) प्रतिष्ठावादी

(D) प्रतिष्ठाकारी


36. ‘नकाब’ शब्द का लिंग-निर्णय करें 

(A) स्त्रीलिंग 

(B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं


37. ‘इच्छा’ शब्द का लिंग-निर्णय करें 

(A) स्त्रीलिंग 

(B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग 

(D) इनमें से कोई नहीं


38. ‘नारायण का संधि-विच्छेद है। 

(A) नार + यण

 (B) नारा + यण

(C) नर + अयन 

(D) नर + यण


39. ‘परीक्षा का संधि-विच्छेद है 

(A) परी + इक्षा

(B) परि + ईक्षा

(C) परी + इक्षा 

(D) पर + इक्षा


40. ‘कच्चा चिट्ठा खोलना’ मुहावरे का अर्थ है 

(A) चिट्ठी फाड़ना

(B) भंडाफोड़ करना

(C) लिफाफा खोलना

(D) लिफाफेबाजी करना 


41. ‘वाक्य के कितने भेद होते हैं? 

(A) दो 

(B) चार

(C) तीन 

(D) पाँच


42. व्यंजन वर्ण कितने हैं? 

(A) सत्ताइस 

(B) तीस 

 (C) तैंतीस 

(D) सैंतीस


43. ‘वाच्य’ के कितने भेद हैं? 

(A) तीन 

(B) दो

(C) चार 

(D) पाँच 


44. ‘ग्रहण का विलोम है 

(A) हाथ से छोड़ना

(B) हाथ में लेना

(C) ग्रह-गोचर 

(D) त्याग


45. ‘प्रसार’ का विलोम है 

(A) संकुचित 

(B) एकत्रित

(C) एकत्र 

(D) इनमें से कोई नहीं


46. ‘शिव’ का पर्यायवाची शब्द है 

(A) शिवालय

(B) रुद्र

(C) रुद्राक्ष 

(D) हरि


47. ‘गंगा’ का पर्यायवाची शब्द है 

(A) नदी 

(B) पवित्र

(C) जल 

(D) भागीरथी


48. जिसे वाणी द्वारा व्यक्त न किया जा सके कहलाता है 

(A) असभ्य वाणी 

(B) मृदुवाणी

(C) गाली 

(D) अनिर्वचनीय


49. ‘रोमांच का विशेषण है 

(A) रोमांचित 

(B) रोमांचणीय

(C) रोमांचकारी 

(D) रोमांचक


50. ‘श्रृंगार’ का विशेषण है 

(A) शृंगारिक 

(B) श्रृंगारेय

(C) श्रृंगारी 

(D) कोई नहीं


51. ‘मक्खन’ शब्द का लिंग-निर्णय करें 

(A) स्त्रीलिंग 

(B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग 

(D) इनमें से कोई नहीं


52. ‘सिफारिश’ शब्द का लिंग-निर्णय करें

(A) स्त्रीलिंग 

(B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग 

(D) इनमें से कोई नहीं


53. ‘इत्यादि’ का संधि-विच्छेद है 

(A) इत्य + आदि 

(B) इति + आदि

(C) इति + त्यादि

(D) इत + आदि


54. ‘जन्माष्टमी’ का संधि-विच्छेद है 

(A) जन्मा + ष्टमी 

(B) जन्म + अष्टमी

(C) जन्मा + अष्टमी

(D) जन्म + ष्टमी 


55. ‘चार चाँद लगाना’ मुहावरे का अर्थ है 

(A) एक चाँद आसमान में

(B) चार चाँद आसमान में 

(C) खूब रोशनी करना

(D) प्रतिष्ठा बढ़ाना


56. ‘लिंग’ के कितने भेद होते हैं? 

(A) तीन 

(B) आठ

(C) चार 

(D) पाँच


57. व्युत्पत्ति के अनुसार क्रिया के कितने भेद हैं? 

(A) तीन 

(B) दो

(C) चार 

(D) पाँच


58. ‘कारक के कितने भेद हैं? 

(A) पाँच 

(B) छः

(C) सात 

(D) आठ


hindi vyakaran quiz questions, kriya se sambandhit prashn, patwari hindi grammar questions, hindi grammar practice set pdf, kriya visheshan quiz, grammar objective question paper pdf, shabd bhed online test, imandari kaun si sangya hai, mahashay ka streeling, sandhi questions, general hindi grammar objective questions pdf, objective questions of visheshan in hindi hindi vyakran vvi most important objectivequestion hindi grammar guess question for board exam


1 – 11- 21- 31- 41- 51-
2- 12- 22- 32- 42- 52-
3- 13- 23- 33- 43- 53-
4- 14- 24- 34- 44- 54-
5- 15- 25- 35- 45- 55-
6- 16- 26- 36- 46- 56-
7- 17- 27- 37- 47- 57-
8- 18- 28- 38- 48- 58-
9- 19- 29- 39- 49- 59-
10- 20- 30- 40- 50- 60-

12TH BOARD SCIENCE STREAM
📗 PHYSICS  CLICK HERE
📗 CHEMISTRY CLICK HERE
📗 MATHEMATICS  CLICK HERE
📗 BIOLOGY CLICK HERE
📗 50 MARKS HINDI CLICK HERE
📗 50 MARKS ENGLISH CLICK HERE
📗 100 MARKS HINDI CLICK HERE
📗 100 MARKS ENGLISH CLICK HERE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *