ITI Entrance Exam Question General Knowledge सामान्य ज्ञान G.K Previous Year Objective MCQ Question
आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा पिछले साल में काफी बार पूछे हुए प्रशन सेट सामान्य ज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रशन
ITI Exam 2020 VVI GK Question ITI Previous Years Paper Set 3
1. झूलन गोस्वामी का विश्व रिकॉर्ड इससे सम्बन्धित है
(A) सर्वाधिक गोल
(B) सर्वाधिक रन
(C) सर्वाधिक विकटें
(D) सर्वाधिक कैचें
2. पीएनबी की शाखा जिसने नीरव मोदी को सर्वाधिक कर्जा दिया, यहाँ पर है
(A) कानपुर
(B) दिल्ली
(C) मुम्बई
(D) हैदराबाद
3. मार्क क्यूवान इसके मालिक हैं
(A) मानचेस्टर यूनाइटेड
(B) डलास मेवरिक्स
(C) रियल मेड्रिड
(D) ए.एस. रोमा
4. यह जगह इसकी होली के लिए प्रसिद्ध है
(A) कोसी
(B) आगरा
(C) बरसाना
(D) हिसार
5. ‘किन्डल‘ एक ई–पुस्तक पढ़ने वाला साधन, इसका उत्पाद है ‘
(A) एप्पल
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) अमेजान
(D) मोटो
6. फरवरी 2018 में यहाँ पर एक स्कूल में एक बंदूकधारी ने 17 लोगों की हत्या कर दी
(A) लाहौर
(B) फ्लोरिडा
(C) कैलिफोर्निया
(D) लुइसिआना
7. फरवरी 2018 में भारत में किसने एक नए राजनीतिक दल की स्थापना की?
(A) रजनीकान्त
(B) कमल हासन
(C) स्टालिन
(D) शरद पवार
8. मोहिनीअट्टम यहाँ का लोक नृत्य है
(A) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
9. राष्ट्रीय पुस्तकालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) दिल्ली
(B) बिहार
(C) बंगाल
(D) गोवा
10. यहूदी धर्म की धार्मिक पुस्तक का नाम है
(A) तालमुड
(B) बाइबल
(C) ओल्ड टेस्टामेण्ट
(D) न्यू टेस्टामेण्ट
11. यह कक्षीय तापमान पर द्रव होने वाली एकमात्र धातु है
(A) पारा
(B) आयोडीन
(C) ब्रोमीन
(D) सीजियम
12. हमारे पाचन तंत्र में अंत की तरफ क्या होता है ?
(A) पेट
(B) बड़ी आँत
(C) छोटी आंत
(D) गॉल ब्लैडर
13. महिलाओं ने ओलम्पिक खेलों में सर्वप्रथम कब भाग लिया ?
(A) 1896
(B) 1900
(C) 1908
(D) 1948
14. कौन पक्षी सबसे अधिक गति से उड़ता है ?
(A) पेरेग्रिन फॉल्कन
(B) वान्डरिंग अल्बाट्रॉस
(C) हमिंगबर्ड
(D) बस्टर्ड
15. माचु पिच्चु कहाँ पर है ?
(A) ब्राजील
(B) मेक्सिको
(C) पेरू
(D) जॉडर्न
16. ‘मदर‘ किसने लिखी ?
(A) टॉल्सटॉय
(B) गोर्की
(C) मार्गरेट मिचैल
(D) प्राउस्ट
17. ‘रिपब्लिक‘ किसने लिखी ?
(A) प्राउस्ट
(B) हैमिन्गवे
(C) प्लेटो
(D) पर्ल बक
18. ‘लाइफ इज गुड‘ किसकी टैगलाइन है ?
(A) मैक्डोनॉल्ड
(B) एल जी
(C) जैट एयरवेज
(D) नाइक
19. कौन न्यूनतम आयु में भारत का प्रधानमंत्री बना ?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) इंदिरा गांधी
(C) राजीव गांधी
(D) लाल बहादुर शास्त्री
20. यह जेल एक समय काला पानी कहलाती थी, यहाँ पर है
(A) कानपुर
(B) खड़गपुर
(C) दिल्ली
(D) अंडमान और निकोबार
21. इन्होंने अलाउद्दीन खिलजी से पूर्व राज्य किया
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) रजिया सुल्तान
(C) इब्राहिम लोदी
(D) बाबर
22. आइना–ए–अकबरी किसने लिखा ?
(A) अबुल फजल
(B) टोडरमल
(C) मानसिंह
(D) बीरबल
23. किस गुरु ने अकाल तख्त की स्थापना की ?
(A) नानक
(B) रामदास
(C) अर्जुन देव
(D) हरगोबिन्द सिंह
24. कौन–सी यूरोपीय कम्पनी भारत में सर्वप्रथम स्थापित हुई ?
(A) पुर्तगाली ईस्ट इण्डिया कम्पनी
(B) इंगलिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी
(C) डच ईस्ट इण्डिया कम्पनी
(D) डैनिश ईस्ट–इण्डिया कम्पनी
25. अंग्रेजी शासनकाल में मुण्डा विद्रोह कहाँ पर हुआ?
(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) लखनऊ
आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam GK Previous year Question paper& Chapter Wise
आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा 2020 Exams Objective Question on Latest Pattern आईटीआई प्रतियोगता प्रवेश परीक्षा 2020 VVI प्रशन और उत्तर
आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam question paper 2020 pdf download, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam pass marks 2020, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam answer key 2020, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam ka question, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam previous year question paper, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam, all india आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam 2020,
IMPORTANT LINKS –
📍 CLASS 10TH | CLICK HERE |
📍 CLASS 12TH | CLICK HERE |
📍 12TH MODEL SET | CLICK HERE |
📍 10TH MODEL SET | CLICK HERE |