ITI GK Question

ITI Entrance Exam Question General Knowledge Previous Year Objective MCQ Question

आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा पिछले साल में काफी बार पूछे हुए प्रशन सेट सामान्य ज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रशन

ITI Exam 2020 VVI GK Question ITI Previous Years Paper Set 1


1. तंजौर में प्रसिद्ध बृहदेश्वर मन्दिर का निर्माण किस चोल राजा ने करवाया था

(A) करिकाल 

(B) कुलोथुगन

(C) राज राजा प्रथम 

(D) राजेन्द्र चोल


2. जापान ने 1905 ई. में किस शक्तिशाली देश को राजिकिया था

(A) ब्रिटेन

(B) रूस

(C) जर्मनी

 (D) तुर्की


3. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई थी

(A) 1982 में

(B) 1906 में

(C) 1916 में

(D) 1919 में


4. सन् 1907 की कांग्रेस के नरमदल और गरम दल के बीच पड़ी फूट को एक और नाम से भी जाना जाता हैवह है

(A) अहमदाबाद फूट

(B) लखनऊ फू

(C) सूरत फूट 

(D) कराची फूट


5. आर्य समाज के संस्थापक कौन थे ?

(A) राजा राममोहन राय

(B) स्वामी विवेकानन्द

(C) स्वामी दयानन्द रस्वती

(D) रामकृष्ण परमहंस


6. वर्साय की संधि हस्ताक्षकिगए ताकि

(A) रूस और जर्मनी के बीच शांति स्थापित हो सके

(B) फ्रांस और बेल्जियम के बीच शांति स्थापित हो सके

(C) फ्रांसप्रशा युद्ध को समाप्त किया जा सके

(D) प्रथम विश्व युद्ध को समाप्त किया जा सके


7. द्वितीय विश्व युद्ध तब रंहुआ जब

(A) जर्मनी ने पोलैण्ड पर आक्रमण किया

(B) जर्मनी ने ऑस्ट्रिया पर कब्जा कर लिया

(C) जर्मनी ने चेकोस्लोवाकिया के टुकड़े कर दिए 

(D) जर्मनी ने राइनलैण्ड का पुन: सैन्यकरण किया


8. सिख गुरु तेग बहादुर को किसने मृत्यु दंड दिलवाया

(A) हुमायूँ 

(B) शाहजहाँ

(C) औरंगजेब 

(D) बहादुर शाह


9. अग्नि का विष्काकिस काल में हुआ था

(A) पुरापाषाण काल 

(B) नवपाषाण काल

(C) मध्यपाषाकाल

(D) ताम्र पाषाण काल


10. संयुक्त राज्य के किस राष्ट्रपति को दास प्रथा उन्मूलन का श्रेय दिया जात किया 

(A) जॉर्ज वाशिंगटन

(B) अब्राहम लिंकन 

(C) थियोडोर रूजवेल्ट

 (D) जॉकैनेडी


11. सन् 18991902 में लड़े गए बोअयुद्ध के दो पक्ष कौन थे

(A) इंगलैण्ड और हॉलैण्ड

(B) इंगलैण्ड और फ्रांस 

(C) फ्रांस और हॉलैण्ड

(D) जर्मनी और इंगलैण्ड


12. सन् 1917 की क्रांति के पूर्व रूस का अन्तिम सम्राट कौन था

(A) जार निकोलस

(B) जाएलेक्जेंडर

(C) जार पीटर महान

(D) जार निकोलस द्वितीय


13. मेकैम्फका लेखक कौन था

(A) एडोल्फ हिटलर 

(B) कार्ल मार्क्स

(C) लेनिन 

(D) मुसोलिनी


14. ब्रिटिश संसद में निर्वाचित होने वाले पहले भारतीय कौन थे

(A) एम. जी. राणाडे 

(B) गोपाल कृष्ण गोखले

(C) दादाभाई नौरोजी

(D) बाल गंगाधर तिलक 


15. गेहूँ की सर्वाधिक प्रति हेक्टेयर उपज वाला देश है 

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) आस्ट्रेलिया

(C) अर्जेन्टीना 

(D) पाकिस्ता


16. अंग्रेजी शासन में किंग जॉर्ज पंचम ने किस वर्ष भारतीय सरकार की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली लाने की घोषणा की थी ?

(A) 1910 . में 

(B) 1911 . में

(C) 1912 . में 

(D) 1915 . में


17. अंग्रेजों ने भारत तथा इंगलैण्ड के बीच सीधा तार सम्बन्ध कब स्थापित किया था ?

(A) 1860 . में 

(B) 1865 . में .

(C) 1870 . में 

(D) 1875 . में


18. गया नगर हिन्दुओं का तीर्थस्थल हैयहाँ विष्णुपद का भव्य मन्दिर है इस मन्दिर का निर्माण किसने कराया था ?

(A) भगवान विष्णु 

(B) गयासुर राक्षस

(C) मराठा रानी अहिल्याबाई

(D) डॉ. जगन्नाथ मिश्र


19. एशिया का प्रसिद्ध कावर जल क्षी विहारबिहार के किस जिले में स्थित है ?

(A) नालन्दा

(B) वैशाली

(C) बेगुसराय

(D) मुंगेर


20. बिहार का विश्व प्रख्यात पशु मेला निम्नलिखित में से कौनसा है

(A) सोनपुर का मेला

(B) मेष संक्रान्ति का मेला

(C) मुजफ्फरपुर का मेला

(D) कार्तिपूर्णिमा का मेला


21. बाइसिकल के उत्पादन में कौनसा राज्य प्रथहै ?

(A) हरियाणा

(B) महाराष्ट्र

(C) तमिलनाडु

(D) कर्नाटक


22. जलपोत के निर्माण में कौनसा देश अग्रणी है

(A) जापा

(B) रूस

(C) चीन

(D) फ्रांस


23. एस्किमों कहाँ के खानाबदोश शिकारी हैं

(A) ग्रीनलैंड

(B) नार्वे

 (C) स्वीट्जरलैण्ड

(D) रूस


24. पश्चिमी समुद्रतट पर कौनसा कृत्रिम बंदरगाह है

(A) कोचीन

(B) कालीकट

(C) काँडला

 (D) मुम्बई


25. कांगो घाटी किस तरह के जलवायु प्रदेश में है

(A) भूध्य रेखीय 

(B) मानसूनी

(C) भूमध्य सागरीय

(D) कटिबंधीय मरूस्थल 


आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा  ITI Exam GK Previous year Question paper& Chapter Wise 

आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा 2020 Exams Objective Question on Latest Pattern आईटीआई प्रतियोगता  प्रवेश परीक्षा 2020 VVI प्रशन और उत्तर

आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam question paper 2020 pdf download, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam pass marks 2020, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam answer key 2020, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam ka question, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam previous year question paper, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam, all india आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam 2020,


MPORTANT LINKS – 

📍 CLASS 10TH CLICK HERE
📍 CLASS 12TH CLICK HERE
📍 12TH MODEL SET CLICK HERE
📍 10TH MODEL SET CLICK HERE

2 Replies to “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *