Matric Exam Social Science Previous Years Question Bank Download – कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान ऑब्जेक्टिव प्रशन पत्र
Class 10th Social Science Previous Year Question Bank | कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान पूछा हुआ ऑब्जेक्टिव प्रशन पत्र
Social Science Question Bank 2018 First Paali (द्वितीय पाली)
खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
निम्नांकित बहुविकल्पीय प्रश्नों में से सही विकल्प चुनें : 40 x 1 = 40
1. ब्रेस्ट लिटोवस्क की संधि किन देशों के बीच हुई थी?
(A) रूस और इटली
(B) रूस और फ्रांस
(C) रूस और इंग्लैंड
(D) रूस और जर्मनी
2. मार्च 1946 ई० में फ़्रांस तथा वियतनाम के बीच होने वाला समझौता किस नाम से जाना जाता है?
(A) तितसीन
(B) कैंटन
(C) हो-ची-मिन्ह
(D) इनमें से कोई नहीं
3. पूर्ण स्वराज्य की मांग का प्रस्ताव काँग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन मैं पारित हुआ?
(A) 1929, लाहौर
(B) 1933, कलकता
(C) 1931. कराँची
(D) 1924, बेलगाम
4. वल्लभ भाई पटेल को सरदारकी उपाधि किस ‘किसान आन्दोलन’ के दौरान दी गई?
(A) बारदोली
(B) अहमदाबाद
(C) खेड़ा
(D) चम्पारण
5. भारत के लिए पहला फैक्ट्री एक्ट कब पारित हुआ?
(A) 1838
(B) 1858
(C) 1881
(D) 1911
6. पूंजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ?
(A) श्रमिक वर्ग
(B) मध्यम वर्ग
(C) कृषक वर्ग
(D) सभी वर्ग
7. आधुनिक युग में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होने वाली सबसे बड़ी क्रांति कौन सी थी?
(A) वाणिज्यिक क्रांति
(B) औद्योगिक क्रांति
(C) साम्यवादी क्रांति
(D) भौगोलिक खोज
8. भूमंडलीकरण की शुरूआत किस दशक में हुई?
(A) 1990 के दशक में
(B) 1960 के दशक में
(C) 1970 के दशक में
(D) 1980 के दशक में
9. गुटेनबर्ग ने सर्वप्रथम किस पुस्तक की छपाई की?
(A) कुरान
(B) गीता
(C) हदीस
(D) बाइबिल
10. विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरूआत कहाँ हुई?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका
11. मेंढक के प्रजनन प्रक्रिया को बाधित करने वाला रसायन कौन सा बढ़ा है?
(A) बेंजीन
(B) यूरिया
(C) एंड्रिन
(D) फॉस्फोरस
12. बिहार में अति जल-दोहन से भूमिगत जल में किस तत्व का संकेन्द्रण है?
(A) फ्लोराइड
(B) क्लोराइड
(C) आर्सेनिक
(D) लौह
13. संविधान की धारा 21 का संबंध है –
(A) वन्य जीवों तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से
(B) मृदा संरक्षण से
(C) जल-संसाधन संरक्षण से
(D) खनिज सम्पदा संरक्षण से
14. बिहार के कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है?
(A) 15
(B) 20
(C) 10
(D) 7
15. एल्यूमिनियम बनाने के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है?
(A) मैंग्नीज
(B) टिन
(C) लोहा
(D) बॉक्साइट
16. भारत के किस राज्य में सौर ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक संभावनाएँ हैं?
(A) असम
(B) अरूणाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मेघालय
17. निम्नलिखित में से कौन छोटे पैमाने का उद्योग है?
(A) चीनी उद्योग
(B) कागज उद्योग
(C) खिलौना उद्योग
(D) विधुत उपकरण उद्योग
18. देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित हैं?
(A) 10
(B) 20
(C) 15
(D) 5
19. बिहार की सीमा में रेलमार्ग की कुल लम्बाई कितनी है?
(A) 6283 कि.मी.
(B) 5283 कि.मी.
(C) 7283 कि.मी.
(D) 8500 कि.मी
20. तल चिन्ह की सहायता से किसी स्थान की मापी गई ऊँचाई को क्या कहा जाता है?
(A) स्थानिक ऊँचाई
(B) विशेष ऊँचाई
(C) समोच्च रेखा
(D) त्रिकोणमितीय स्टेशन
21. जब हम लैंगिक विभाजन की बात करते हैं तो हमारा अभिप्राय होता है?
(A) स्त्री और पुरुष के बीच जैविक अंतर
(B) समाज द्वारा स्त्रियों और पुरुषों को दी गई असमान भूमिकाएँ
(C) बालक और बालिकाओं की संख्या का अनुपात
(D) लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में महिलाओं को मतदान का अधिकार न मिलना।
22. भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन सा कथन सही है?
(A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है।
(B) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है।
(C) लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी नहीं है।
(D) महिलाओं को मतदान के अधिकार का अभाव।
23. सत्ता में साझेदारी सही है क्योंकि –
(A) यह विविधता को अपने में समेट लेती है।
(B) देश की एकता को कमजोर करती है।
(C) फैसले लेने में देरी कराती है।
(D) विभिन्न समुदायों के बीच टकराव कम करती है।
24. वर्ष 1975 ई0 भारतीय राजनीति में किस लिए जाना जाता है?
(A) इस वर्ष आम चुनाव हुए थे।
(B) श्रीमति इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री बनी थीं
(C) देश में आपातकाल लागू हुआ था।
(D) जनता पार्टी की सरकार बनी थी।
25. बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया?
(A) मोरारजी देसाई
(B) नीतीश कुमार
(C) इंदिरा गाँधी
(D) जय प्रकाश नारायण
26. नर्मदा घाटी परियोजना’ किन राज्यों से संबंधित है?
(A) बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश
(B) तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक
(C) पू० बंगाल, उत्तरप्रदेश, पंजाब
(D) गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश
27. निम्नलिखित में से किसे लोकतंत्र का प्राण माना जाता है?
(A) सरकार
(B) न्यायपालिका
(C) संविधान
(D) राजनीतिक-दल
28. दल-बदल कानून निम्नलिखित में से किस पर लागू होता है?
(A) सांसदों और विधायकों पर
(B) राष्ट्रपति पर
(C) उपराष्ट्रपति पर
(D) इनमें से सभी पर
29. जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी का गठन कब हुआ?
(A) 1992
(B) 1999
(C) 2003
(D) 2004
30. निम्न में से कौन अर्थ व्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में सम्मिलित है?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
31. जिस देश की प्रति व्यक्ति ाय अधिक होती है, वह देश कहलाता है?
(A) अविकसित
(B) विकसित
(C) अर्द्ध विकसितू
(D) इनमें से कोई नहीं
32. बिहार के किस जिले के प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है?
(A) पटना
(B) गया
(C) शिवहर
(D) नालंदा
33. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन सा है?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
34. व्यावसायिक बैंकों का सर्वप्रथम राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
(A) 1966
(B) 1980 ‘
(C) 1969
(D) 1975
35. ऊर्जा के मुख्य स्रोत क्या हैं?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) विद्युत
(D) इनमें से सभी
36. इनमें से कौन सी बहुराष्ट्रीय कम्पनी है?
(A) फोर्ड मोटर्स
(B) सैमसंग
(C) कोका-कोला
(D) इनमें से सभी
37. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 17 मार्च
(B) 15 मार्च
(C) 19 अप्रैल
(D) 22 अप्रैल
38. यदि किसी वस्तु या सेवा का मूल्य 20 लाख से अधिक तथा 1 करोड़ से कम है तो उपभोक्ता कहाँ शिकायत कर सकता है?
(A) जिला फोरम
(B) राज्य आयोग
(C) राष्टीय आयोग
(D) इनमें से कहीं
(D) इनमें से कहीं नहीं
39. सुनामी का प्रमुख कारण क्या है?
(A) समुद्र से भूकम्प का आना
(B) द्वीप पर भूकम्प का आना
(C) स्थलीय क्षेत्र पर भूकंप का आना
(D) इनमें से कोई नहीं
40. भूकम्प केन्द्र के उर्ध्वाधर पृथ्वी पर स्थित केन्द्र को क्या कहा जाता है?
(A) भूकम्प केन्द्र
(B) अधिकेन्द्र
(C) केन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Matric Exam Social Science Previous Years Question Bank Download – कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान ऑब्जेक्टिव प्रशन पत्र
Class 10th Social Science Previous Year Question Bank 2018 | कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान पूछा हुआ ऑब्जेक्टिव प्रशन पत्र- Matric Exam Social Science Previous Years Question
Important Links- | |
Class 10th Question | CLICK |
Class 12th Question | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |