Polytechnic Exam Previous Year Question Motion Force & Energy गति बल और ऊर्जा , Polytechnic Exam Previous Year Question Physics Chapter Wise Question
मापन, मात्रक एवं गति ( Measurement, Units & Motion) Previous Years Question for Polytechnic Exam
• स्मरणीय तथ्य
→ अन्य वस्तुओं की अपेक्षा यदि किसी वस्तु की स्थिति में समय के साथ परिवर्तन हो तो वस्तु को गति (Motion) में कहा जाता है।
→ निश्चित दिशा में किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी को उसका विस्थापन (Displacement) कहते हैं।
→ किसी पिण्ड या वस्तु की चाल (Speed) इकाई समय में वस्तु द्वारा तय की गई दूरी है।
अर्थात्, चाल = दूरी / समय
→ किसी पिण्ड या वस्तु का वेग (Velocity) वस्तु द्वारा इकाई समय में निश्चित दिशा में चली गई दूरी है।
अर्थात्, वेग = विस्थापन / समय
→ किसी पिण्ड या वस्तु द्वारा किसी समय अंतराल में तय की गई दूरी और उस समय अंतराल के अनुपात को औसत चाल (Average Speed) कहते हैं।
→ जिस राशि को पूर्णरूप से व्यक्त करने के लिए केवल परिमाण की आवश्यकता होती है, उस राशि को अदिश (Scalar) कहते हैं। .
→ जिस राशि को पूर्णरूप से व्यक्त करने के लिए परिमाण और दिशा दोनों की आवश्यकता होती है, उस राशि को सदिश (Vector) कहते हैं।
→ जब दो वस्तुएँ गतिमान हों तो उनमें किसी एक का, दूसरी की अपेक्षा जो वेग होता है, वह आपेक्षिक वेग (Relative Velocity) कहा जाता है।
→ समय के साथ वेग के परिवर्तन की दर को त्वरण (Acceleration) कहते हैं ।
अर्थात् त्वरण = वेग का परिवर्तन / समय
→ ऋणात्मक त्वरण को मंदन (Retardation) कहते हैं।
→ एकसमान वृत्तीय गति में वेग का परिमाण (चाल) अचर रहता है, परंतु वेग की दिशा बदलती रहती है।
→ जब कोई वस्तु या कण एक वृत्त पर चलता है तो समय के साथ वृत्त के केन्द्र से वस्तु या कण को मिलानेवाली त्रिज्या (ध्रुवांतर) के घूमने के कोण के परिवर्तन की दर को उसका कोणीय वेग (Angular Velocity) कहते हैं ।
अर्थात् कोणीय वेग (ω ) = ध्रुवांतर के घूमने का कोण / व्यतीत समय
→ रेखीय वेग = त्रिज्या x कोणीय वेग, अर्थात v = rω
• महत्त्वपूर्ण सूत्र एवं SI मात्रक
(i) s = vt, जहाँ, v = एकसमान वेग और s = t समय में तय की हई दरी
(ii) v = u + at, जहाँ u = प्रारंभिक वेग, v = अंतिम वेग
(iii) s = ut + ½ at2 जहाँ a = एकसमान त्वरण, t = समय ।
(iv) v2 = u2 + 2as, जहाँ s = तय की हुई दूरी।
(v) v= rω , जहाँ v = रैखिक या रेखीय वेग, r= वृत्त की त्रिज्या एवं ω = कोणीय वेग।
📍 MATH ALL QUESTION | CLICK HERE |
📍 PHYSICS ALL QUESTION | CLICK HERE |
📍 CHEMISTRY ALL QUESTION | CLICK HERE |
वस्तुनिष्ठ प्रशन और उत्तर Objective Question
1. निम्नलिखित में कौन सदिश राशि है ?
(a) कार्य
(b) द्रव्यमान
(c) चाल
(d) विस्थापन
2. इनमें कौन अदिश राशि है ?
(a) बल
(b) कार्य
(c) संवेग
(d) त्वरण
3. निम्नांकित में सदिश राशि कौन-सा है ?
(a) शक्ति
(b) विस्थापन
(c) विभव
(d) कार्य
4. यदि किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी समय के वर्ग के अनुक्रमानुपाती (Directly proportional) होती है तो हम यह कह सकते हैं कि वस्तु –
(a) शून्य वेग से चलती है
(b) अचर चाल से चल रही है
(c) का त्वरण अचर है
(d) का वेग समान है
5. वेग का SI मात्रक है- .
(a) m/s2
(b) m/s
(c) k/ms
(d) km/h
6. निम्नलिखित में किस समूह में सभी राशियाँ सदिश हैं ?
(a) द्रव्यमान, भार, कार्य
(b) आयतन, ऊर्जा, दाब
(c) वेग, त्वरण, बल
(d) घनत्व, कार्य, शक्ति
7. यदि दो राशियों का परस्पर ग्राफ सरल रेखा हो तो राशियाँ
(a) अचर होती हैं
(b) बराबर होती है
(c) अनुक्रमानुपाती होती हैं
(d) व्युत्क्रमानुपाती होती हैं
8. एक व्यक्ति पटना से चलकर कोलकाता पहुँचता है और फिर कोलकाता से पटना वापस आ जाता है। उसका विस्थापन
(a) पटना से कोलकाता के बीच की दूरी है ।
(b) पटना से कोलकाता के बीच की दूरी का दुगुना है
(c) शून्य है
(d) पूरब की ओर पटना से कोलकाता के बीच की दूरी है
9. एकसमान वृत्तीय गति में
(a) चाल और वेग दोनों अचर रहते हैं
(b) चाल और वेग दोनों चर रहते हैं
(c) चाल चर और वेग अचर रहते हैं
(d) चाल अचर और वेग चर रहते हैं
10. यदि r त्रिज्या वाले वृत्ताकार पथ पर चलनेवाली किसी वस्तु का रेखीय वेग v और कोणीय वेग ω हो तो
(a) v = rω
(b) r = vω
(c) v = ω / r
(d) v = ω − r
11. घड़ी के पेंडुलम की गति क्या है ?
(a) स्थानांतरीय
(b) वृत्तीय
(c) घूर्णन
(d) दोलनी
12. 5 और 12 मात्रक वाली दो सदिश राशियों के परिणामी सदिश का मान, जब वे एक-दूसरे से समकोण दिशा में क्रियाशील हैं होगा
(a) 17 मात्रक
(b) 7 मात्रक
(c) 13 मात्रक
(d) 60 मात्रक
13. 10 और 18 मात्रक वाले दो सदिशों के परिणामी सदिश का न्यूनतम मान है
(a) 28 मात्रक
(b) 1.8 मात्रक
(c) 8 मात्रक
(d) 180 मात्रक
14. 15 तथा 25 मात्रक के दो सदिशों के न्यूनतम परिणामी सदिश की दिशा होगी।
(a) 15 मात्रक वाली सदिश की दिशा में
(b) 25 मात्रक वाली सदिश की दिशा में
(c) दोनों सदिशों की लंब दिशा में
(d) इनमें से कोई नहीं
15. यदि सरल रेखा में 30 m/s की चाल से गतिशील किसी वस्तु का मंदन 3 m/s2 हो तो 4 सेकंड बाद उसकी चाल क्या होगी ?
(a) 12 m/s
(b) 18 m/s
(c) -12 m/s
(d) 42 m/s
16. एक पिंड विराम से रवाना होता है और पहले 10 s में 10 m/s2 के एकसमान त्वरण के साथ चलता है। अगले 10s की अवधि में वह एकसमान वेग से चलता है। उसके द्वारा तय की हुई कुल दूरी है
(a) 500 m
(b) 2000 m
(c) 1000 m
(d) 1500 m
17. 35 km/h की चाल से चल रही कार 12 मिनट में कितनी दूरी तय करेगी ?
(a) 7 km
(b) 35 km
(c) 14 km
(d) 28 km
18. यदि सरल रेखा में 20 m/s की चाल से गतिशील किसी वस्तु का त्वरण 4m/s2 हो तो 2s के बाद उसकी चाल कितनी हो जाएगी।
(a) 8 m/s
(b) 12 m/s
(c) 16 m/s
(d) 28 m/s
19. मंदन का सही SI मात्रक निम्नलिखित में से कौन है ?
(a) मीटर
(b) मीटर/से.
(c) मीटर/से.2
(d) न्यूटन
20. निम्नांकित में कौन सदिश राशि है ?
(a) द्रव्यमान
(b) घनत्व
(c) विभव
(d) बल
POLYTECHNIC PE EXAM 2020 सम्पूर्ण तैयारी | |
📍 MATH | CLICK HERE |
📍 PHYSICS | CLICK HERE |
📍 CHEMISTRY | CLICK HERE |
BCECE Polytechnic PE PPE Exam Physics Previous year Question paper& Chapter Wise
Polytechnic PE PPE 2020 Exam Physics Objective Chapterwise Question on Latest Pattern पोलीटेकनिक प्रवेश परीक्षा 2020 भौतिकी चैप्टर वाइज VVI प्रशन और उत्तर
bihar polytechnic question paper 2020 pdf download, bihar polytechnic pass marks 2020, bihar polytechnic answer key 2020, bihar polytechnic ka question, bihar polytechnic previous year question paper, polytechnic exam, all india polytechnic exam 2020, bihar polytechnic result 2020,
📍 CLASS 10TH | CLICK HERE |
📍 CLASS 12TH | CLICK HERE |
📍 12TH MODEL SET | CLICK HERE |
📍 10TH MODEL SET | CLICK HERE |
bihar up jharkhand polytechnic question paper 2020 pdf download, bihar polytechnic pass marks 2020, bihar polytechnic answer key 2020, bihar polytechnic ka question, bihar polytechnic up jharkhand previous year question paper, polytechnic exam, all india up bihar jharkhand polytechnic exam 2020, bihar up jharkhand polytechnic result 2020,