12th Exam bihar board 50 Marks Hindi Kavivar RabindraNath Thakur (कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर) Chapter VVI Objective Question Class Notes PDF
1. रवीन्द्र बाबू का जन्म कब हुआ था?
(A) सन् 1860 ई०
(B) सन् 1861 ई० .
(C) सन् 1862 ई०
(D) सन् 1863 ई०
2. कौन–सी पुस्तक हजारी प्रसाद द्विवेदी की नहीं है?
(A) अशोक के फूल
(B) रश्मिरथी
(C) कुटज
(D) नाखून क्यों बढ़ते हैं?
3. ‘कालिदास की लालित्य योजना‘ पुस्तक किसकी है?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) रामवृक्ष बेनीपुरी
(C) प्रेमचंद
(D) हरिशंकर परसाई
4. कौन–सी पुस्तक हजारी प्रसाद द्विवेदी की नहीं है?
(A) विचार और वितर्क
(B) हिन्दी साहित्य का इतिहास
(C) नाथ–सम्प्रदाय
(D) विचार–प्रवाह
5. ‘अशोक के फूल‘ के रचनाकार कौन हैं?
(A) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) आचार्य नलिन विलोचन शर्मा
(C) आचार्य देवेन्द्र नाथ शर्मा
(D) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
6. किस पाठ में आया है– ‘मनुष्य के स्वभाव में बहुत संकीर्णता और विरूपता है।’
(A) ठिठुरता हुआ गणतंत्र
(B) कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(C) मंगर
(D) गौरा
7. ‘आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी’ क्या हैं?
(A) कहानीकार
(B) निबंधकार
(C) नाटककार
(D) चित्रकार
8. ‘कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर’ शीर्षक निबंध के रचयिता कौन हैं?
(A) प्रेमचंद
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) महादेवी वर्मा
(D) रामवृक्ष बेनीपुरी
9. ‘कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकर’ पाठ के लेखक है
(A) महात्मा गाँधी
(B) हरिशंकर परसाई
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) रामनरेश त्रिपाठी
10. हजारी प्रसाद द्विवेदी की रचना निम्नलिखित में से कौन नहीं है ?
(a) अशोक के फूल
(b) कुटज
(c) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(d) चिता के फूल
12. हजारी प्रसाद द्विवेदी हिन्दी साहित्य के किस रचना में प्रसिद्ध थे ?
(a) इतिहासकार
(b) उपन्यासकार
(c) कवि
(d) निबन्धकार
13. रवीन्द्रनाथ ठाकुर का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1869 ई०
(b) 1861 ई०
(c) 1889 ई.
(d) 1890 ई.
14. रवीन्द्रनाथ ठाकुर के पिता का क्या नाम था ?
(a) देवेन्द्रनाथ ठाकुर
(b) द्वारकानाथ ठाकुर
(c) सुरेन्द्रनाथ ठाकुर
(d) अरविन्द नाथ ठाकुर
15. रवीन्द्रनाथ ठाकुर को “बंग देश की बुलबुल” की उपाधि किसने दी थी?
(a) राष्ट्रपति ने
(b) साहित्य अकादमी ने
(c) देवेन्द्रनाथ ठाकुर ने
(d) ज्ञानपीठ ने
16. ‘आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी’ क्या हैं ?
(a) कहानीकार
(b) निबंधकार
(c) नाटककार
(d) चित्रकार
8. ‘अशोक के फूल’ के रचनाकार कौन हैं ?
(a) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(b) आचार्य नलिन विलोचन शर्मा
(c) आचार्य देवेन्द्र नाथ शर्मा
(d) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
9. कौन-सी पुस्तक हजारी प्रसाद द्विवेदी की नहीं है ?
(a) अशोक के फूल
(b) रश्मिरथी
(c) कुटज
(d) नाखून क्यों बढ़ते हैं ?
10. ‘कालिदास की लालित्य योजना’ पुस्तक किसकी है?
(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(b) रामवृक्ष बेनीपुरी
(d) हरिशंकर परसाई
(c) प्रेमचंद
11. रवीन्द्रनाथ ठाकुर की शैक्षणिक डिग्री………… है
(A) बी.ए.
(B) एम. ए.
(C) मैट्रिक
(D) शून्य
12. रवीन्द्रनाथ ठाकुर की महानता का आधार समर्पित भाव से……..
(A) लक्ष्मी की आराधना है
(B) काली की आराधना है
(C) सरस्वती की आराधना है।
(D) मानव मन की आराधना है।
13. हाथी दाँत के पत्र पर खंचित अभिनन्द-पत्र, रजत-अर्घ्यपात्र, सोने का एक कमल और एक माला भेंट कर सम्मानित किसे किया गया ?
(A) द्वारकानाथ ठाकुर
(B) देवेन्द्रनाथ ठाकुर
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
14. रवीन्द्र बाबू ने ……….. का पर्यटन खूब किया जिससे उन्हें व्यावहारिक शिक्षा हासिल हुई।
(A) देवेन्द्रनाथ ठाकुर
(B) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) द्वारकानाथ ठाकुर
15. रवीन्द्र बाबू का कहना था कि………… की वीणा में अनेक तार हैं।
(A) द्विवेदी जी
(B) द्वारकानाथ ठाकुर
(C) ईश्वर
(D) साहित्य
6 | दोहे – (रहीम) |
7 | जीवन – सन्देश (रामनरेश त्रिपाठी) |
8 | भारत माता ग्रामवासिनी – (सुमित्रा नंदा पन्त) |
9 | हिमालय का सन्देश – (रामधारी सिंह दिनकर) |
10 | सुंदर का ध्यान कहीं सुन्दर – (गोपाल सिंह नेपाली) |
11 | जीवन का झरना – (आरसी प्रसाद सिंह) |
Tysm sir