12th Board Chemistry short Question With Answer 2020 ka Exam Question VVI Guess Class Notes
1. विटामिन से आप क्या समझते हैं ?
2. निस्तापन क्या है ?
3. टिन्डल प्रभाव क्या है ? व्याख्या करें।
4. Cd2+ आयन रंगहीन होता है, क्यों ?
5. सेमीकंडक्टर की विद्युत चालकता ताप बढ़ाने पर क्यों बढ़ जाती है ?
6. H3PO3 अपचायक है जबकि H2PO4 नहीं, क्यों?
7. परासरण दाब को परिभाषित करें।
1. विटामिन से आप क्या समझते हैं ?
⇒उत्तर :- ऐसे कार्बनिक पदार्थ जो जन्तुओं तथा मनुष्यों के शरीर की उचित वृद्धि तथा उनकी जैविक क्रियाओं के लिए आवश्यक है, विटामिन कहलाते है।
2. निस्तापन क्या है ?
⇒उत्तर :- वायु की उपस्थिति में सान्द्रित अयस्क को द्रवणांक से कम ताप पर धात्विक ऑक्साइड में परिणत करने का तापीय प्रक्रम निस्तापन कहलाता है।
जैसे- ZnCO3 → ZnO + CO2
3. टिन्डल प्रभाव क्या है ? व्याख्या करें।
⇒उत्तर :- जब प्रकाश पुंज को वास्तविक विलयन में प्रवाहित किया जाता है तो प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं होता है । जब इसी प्रकार का प्रकाश पुंज कोलॉइडी विलयन में प्रवाहित किया जाता है तो प्रकाश का प्रकीर्णन हो जाता है। इसी प्रकार बंद कमरे में रोशनदान से आते प्रकाश में धूल के कण दिखाई देते हैं क्योंकि प्रकाश का प्रकीर्णन हो रहा है। यह घटना फैराडे द्वारा देखी गयी तथा बाद में टिण्डल द्वारा व्यक्त की गयी। इस प्रभाव को टिण्डल प्रभाव कहा जाता है अतः जब प्रकाश के अभिसारी पुंज को सॉल पर डाला जाता है तो प्रकाश का संपूर्ण मार्ग एक कोण या शंकु दिखाई पड़ता है। जिसे टिण्डल कोण या शंकु कहा जाता है तथा यह घटना टिण्डल प्रभाव कहलाती है।
4. Cd2+ आयन रंगहीन होता है, क्यों ?
⇒उत्तर :- Cd2+ आयन रंगहीन होता है क्योंकि इसके d-ऑर्बिटलों में कोई अयुग्मित इलेक्ट्रॉन नहीं रहते हैं। परिणामस्वरूप d-d संक्रमण नहीं होता है।
Cd2+ ⇒ [Kr]364d10 5s0
5. सेमीकंडक्टर की विद्युत चालकता ताप बढ़ाने पर क्यों बढ़ जाती है ?
⇒उत्तर :- ताप बढ़ाने पर अर्द्धचालक की चालकता इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि Valence band से ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रॉन Conduction band में जाने लगते हैं।
6. H3PO3 अपचायक है जबकि H2PO4 नहीं, क्यों?
⇒उत्तर :- H3PO3 में फास्फोरस की ऑक्सीकरण अवस्था +3 है तथा यह +5 तक हो सकती है लेकिन H2PO4 में फास्फोरस की ऑक्सीकरण अवस्था +5 है ।
7. परासरण दाब को परिभाषित करें।
⇒उत्तर :- परासरण दाब-परासरण दाब वह दाब है जिसे शुद्ध विलायक पर से कम करने पर उसका वाष्प दाब कम होकर विलयन के वाष्प दाब के बराबर हो जाए या वह आधिक्य दाब जिसे विलयन पर लगाया जाए ताकि विलयन का वाष्प दाब विलायक के वाष्प दाब के समान हो जाए।
12th chemistry objective questions and answers in hindi 202012th chemistry objective questions and answers pdf 2019, chemistry 12th objective, chemistry ka objective questionchemistry 12th objective answer 2020 pdfchemistry ka objective 2020, 12th chemistry objective questions and answers in hindi 2019, 12th chemistry important questions in hindi 2020