कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन हिंदी में निर्माण उद्योग चैप्टर
निर्माण उद्योग
1. कहाँ का रेलवे वर्कशॉप एशिया में सबसे पुराना है?
(A) वाराणसी
(B) कपुरथला
(C) पेराम्बूर
(D) जमालपुर
Answer.- (B) |
2. भारत का कौन-सा नगर इलेक्ट्रॉनिक उद्योग की राजधानी है?
(A) कोलकाता
(B) बेंगलुरु
(C) दिल्ली
(D) पुणे
Answer.- (B) |
3. बेंगलूरु किस राज्य में है?
(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्रप्रदेश
Answer.- (A) |
4. सलेम (सेलम) किस राज्य में स्थित है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
Answer.- (B) |
5. ऐलुमिनियम उद्योग का कच्चा माल क्या है?
(A) हेमाटाइट
(B) बॉक्साइट
(C) सिडेराइट
(D) इनमें कोई नहीं
Answer.- (B) |
6. भद्रावती में कौन उद्योग स्थापित है?
(A) जूटा
(B) रेशमी वस्त्र
(C) रासायनिक खाद
(D) लोहा-इस्पात
Answer.- (D) |
7. जूट उद्योग के सबसे अधिक कारखाने कहाँ मिलते हैं?
(A) ब्रह्मपुत्र तट पर
(B) कोसी तट पर
(C) हुगली तट पर
(D) महानदी तट पर
Answer.- (C) |
8. बिहार राज्य के किस क्षेत्र में चीनी की अधिकतर मिलें स्थापित है?
(A) पूर्णिया
(B) भागलपुर
(C) पटना
(D) सिवान-चंपारण
Answer.- (D) |
9. भारत में ताँबा गलाने का आधुनिक कारखाना सबसे पहले कहाँ खुला?
(A) तूतीकोरिन
(B) खेतड़ी
(C) घाटशिला
(D) जमशेदपुर
Answer.- (C) |
10. निम्नांकित में से कौन उद्योग कृषि पर आधारित नहीं है?
(A) सूती वस्त्र
(B) सीमेंट
(C) चीनी
(D) जूट वस्त्र
Answer.- (B) |
11. इनमें कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) जमशेदपुर का लोहा-इस्पात कारखाना सुवर्ण रेखा नदी के तट म पर स्थित है।
(B) दुर्गापुर सूती कपड़े का उद्योग केंद्र है।
(C) भिलाई छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है।
(D) कानपुर में सूती और ऊनी कपड़े बनते हैं।
Answer.- (B) |
12. निम्न में से कौन उपभोक्ता उद्योग है?
(A) चीनी
(B) सीमेंट
(C) अबरक
(D) लोहा-इस्पात
Answer.- (A) |
13. निम्नलिखित में से कौन छोटे पैमाने का उद्योग है?
(A) चीनी उद्योग माग
(B) कागज उद्योग
(C) खिलौना उद्योग
(D) विद्युत उपकरण उद्योग
Answer.- (C) |
14. भोपाल त्रासदी में किस गैस का रिसाव हुआ था?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) मिथाइल आइसोसाइनाइट
(D) सल्फर डाईऑक्साइड
Answer.- (C) |
15. हुगली औद्योगिक प्रदेश का केन्द्र है.
(A) कोलकाता-रिसड़ा
(B) कोलकाता-कोन्नागरि
(C) कोलकाता-मेदिनीपुर
(D) कोलकाता-हावड़ा
Answer.- (A) |
Class 10th Social Science Most VVI Objective Question सामाजिक विज्ञान
👉 12th Board Exam Question With Model Paper Download
10TH 12TH 2021 MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
10th Mobile App | CLICK |
12th Mobile App | CLICK |
10th social science objective type question answer, social science ka objective question, class 10 social science objective question in hindi, class 10th objective question 2021, mcq questions for class 10 social science with answers in hindi, mcq questions for class 10 social science with answers pdf, bihar board objective question 2021, class 10th ka objective question