ITI GK Question

ITI Entrance Exam Question General Knowledge Previous Year Objective MCQ Question

आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा पिछले कुछ  साल में काफी बार पूछे हुए प्रशन सेट सामान्य ज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रशन

ITI Exam VVI GK Question ITI Previous Years Paper Set 8


1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था ? 

(A) कलकत्ता

 (B) लाहौर

(C) बम्बई

(D) पुणे


2. 1905 में बंगाल विभाजन किस वायसराय ने किया ? 

(A) लॉर्ड हार्डिंग

(B) लॉर्ड कर्जन

(C) लॉर्ड लिटन

(D) लॉर्ड मिण्टो


3. नील कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक ‘नील दर्पण’ के लेखक कौन थे ?

(A) बंकिम चन्द्र चटर्जी

(B) दीनबन्धु मित्र

(C) शरत चन्द्र चटर्जी 

(D) रवीन्द्रनाथ ठाकुर


 4. भारत में सबसे अधिक गेहूँ-उत्पादक राज्य है 

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) उत्तर प्रदेश

(D) बिहार


5. इन्द्रधनुष के मध्य में कौन-सा रंग होता है ? 

(A) हरा

(B) नीला

(C) संतरी

(D) पीला


6. निम्नलिखित में से कौन-सा केन्द्रीय सरकार का कर नहीं है ? 

(A) आयकर 

(B) भूमि राजस्व

(C) सीमा शुल्क 

(D) उत्पाद शुल्क


7. भारत से निर्यात होने वाली सबसे महत्त्वपूर्ण वस्तु है

(A) चमड़े का सामान

(B) कपड़े

(C) चाय 

(D) चावल


8. भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत के विदेश व्यापार में धन लगाने में मदद की 

(A) नाबार्ड (NABARD) के द्वारा

(B) एक्जिम बैंक के द्वारा

(C) आई. डी. बी. आई. के द्वारा

(D) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के द्वारा

S.N ITI G.K (सामान्य ज्ञान)
1 ITI सामान्य ज्ञान (G.K) SET -1
2 ITI सामान्य ज्ञान (G.K) SET -2
3 ITI सामान्य ज्ञान (G.K) SET -3
4 ITI सामान्य ज्ञान (G.K) SET -4
5 ITI सामान्य ज्ञान (G.K) SET -5

9. हुडको (HUDCO) का अर्थ है

(A) हाऊसिंग एण्ड अरबन डेवलपमेण्ट कॉरपोरेशन

(B) हिमाचल यूनाइटेड डेवलपमेण्ट कम्पनी

(C) ह्युमेन अरबन डिस्ट्रिब्यूशन कम्पनी 

(D) हिसार अरबन डिस्ट्रीब्यूशन कम्यूनिटी


10. हरित क्रान्ति की सफलता निम्नलिखित की उपलब्धता पर निर्भर है 

(A) बीजों की उच्च पैदावार किस्म

(B) पर्याप्त सिंचाई सुविधाएँ.

(C) रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशक

(D) इनमें से सभी 


11. निम्नलिखित में से किस नगर में ‘सूर्य मन्दिर’ स्थित है ? 

(A) देव

(B) गया

(C) बोधगया

(D) राँची


12. बिहार भारत के किस भाग में स्थित है ? 

(A) दक्षिण-पूर्व

(B) उत्तर-पश्चिम

(C) दक्षिण-पश्चिम

(D) उत्तर-पूर्व


13. बिहार में सरस्वती पूजन किस दिन किया जाता है ? 

(A) बैशाख की पर्णिमा

 (B) चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी 

(C) माघ शुक्ल पंचमी (बसन्त पंचमी)

(D) विजयदशमी (दशहरा)


 14. मिथिला के प्रख्यात कवि विद्यापति ने किस राग का सृजन किया था ? 

(A) चैता

(B) फाग

(C) नचारी

(D) उपर्युक्त सभी


15. बिहार में चावल उत्पादक प्रमुख जिलों में आप किसे शामिल नहीं करेंगे ?

(A) पटना 

(B) गया 

(C) मुजफ्फरपुर

(D) लखीसराय


16. यदि हमारे माता-पिता दोनों अथवा दोनों में से कोई एक भारतीय नागरिक हैं, तो हम हो जाते हैं

 (A) जन्मजात नागरिक

(B) प्राप्त की हुई नागरिकता

 (C) विदेशी नागरिक 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं


17. लोकतान्त्रिक सरकार वह शासन व्यवस्था है जिसमें 

(A) सामान्य नागरिकों की भागीदारी होती है कि

(B) सामान्य नागरिकों की भागीदारी नहीं होती है 

(C) तानाशाही शक्तियाँ हावी होती है। या

(D) कोई संविधान नहीं होता है 


ITI (आईटीआई) ENTRANCE EXAM  सम्पूर्ण तैयारी
📍 G.K (सामान्य ज्ञान) CLICK HERE
📍 G.S (सामान्य विज्ञान) CLICK HERE
📍 गणित (MATH) CLICK HERE

18. बड़े नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्थाएँ कहलाती हैं .

(A) नगर निगम

(B) ग्रामसभा

(C) पंचायत

(D) जिला परिषद्


19. विश्व प्रसिद्ध थार रेगिस्तान किस राज्य में स्थित है ? 

(A) उत्तर प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) बिहार

 (D) आन्ध्र प्रदेश


20. श्वेत क्रान्ति किस चीज के उत्पादन से सम्बन्धित है ? 

(A) दूध

(B) चाय

(C) चीनी

(D) कॉफी


21. नील नदी गिरती है 

(A) काला सागर में 

(B) हिन्द महासागर में

(C) भमध्य सागर में 

(D) अरब सागर में


22. निम्नांकित में से कौन-सा स्थान सर्वाधिक वर्षा के लिए प्रसिद्ध है ? 

(A) बीकानेर

(B) चेरापूंजी

(C) पटना

(D) त्रिपुरा


23. कोचीन प्रसिद्ध है 

(A) जहाज निर्माण के लिए

(B) स्टेनलेस स्टील निर्माण के लिए 

(C) छोटी कारों के निर्माण के लिए

(D) हवाई जहाज निर्माण के लिए


24. काला सागर किस देश के दक्षिण में स्थित है ? 

(A) फ्रांस

(B) रूस

(C) टर्की

(D) इंगलैण्ड


25. इन्दिरा गाँधी नहर किस राज्य में निर्मित की गई है ? 

(A) बिहार

(B) गजरात

(C) हरियाणा

(D) राजस्थान


आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा  ITI Exam GK Previous year Question paper& Chapter Wise 

आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा 2020 Exams Objective Question on Latest Pattern आईटीआई प्रतियोगता  प्रवेश परीक्षा 2020 VVI प्रशन और उत्तर

आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam question paper 2020 pdf download, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam pass marks 2020, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam answer key 2020, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam ka question, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam previous year question paper, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam, all india आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam 2020,


IMPORTANT LINKS – 

📍 CLASS 10TH CLICK HERE
📍 CLASS 12TH CLICK HERE
📍 12TH MODEL SET CLICK HERE
📍 10TH MODEL SET CLICK HERE

One Reply to “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *