ITI GK Question

ITI Entrance Exam Question General Knowledge Previous Year Objective MCQ Question

आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा पिछले कुछ साल में काफी बार पूछे हुए प्रशन सेट सामान्य ज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रशन

ITI Exam VVI GK Question ITI Previous Years Paper Set 7


1. भद्रावती इस्पात केन्द्र स्थित है

(A) भद्रावती नदी पर 

(B) भद्रा नदी पर

(C) तुंग नदी पर 

(D) तुंगभद्रा नदी पर


2. भारत का सर्वाधिक पटसन उत्पादक है

(A) आन्ध्र प्रदेश

(B) बिहार

(C) तमिलनाडु

(D) प. बंगाल 


3. भारत में कौन-सी फसल सर्वाधिक क्षेत्र में बोई जाती है ?

(A) मूंगफली

(B) ज्वार

(C) चावल

(D) गेहूँ


4. ‘विदर्भ’ एक प्रादेशिक नाम है भारत में, और यह

(A) गजरात का अंग है 

(B) महाराष्ट का अंग है

(C) मध्य प्रदेश का अंग है

(D) उड़ीसा का अंग है 


5. चेरापूँजी अवस्थित है 

(A) असम में

(B) मणिपुर में

(C) मेघालय में

(D) मिजोरम में


6. भारतीय रुपए की विनिमय दर निर्धारित होती है 

(A) संयुक्त राज्य (अमेरिका) डॉलर के सम्बन्ध में

(B) कुछ चयनित मुद्राओं के सम्बन्ध में 

(C) ब्रिटिश पाउण्ड के सम्बन्ध में

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


7. जीवन बीमा निगम एक उदाहरण है 

(A) व्यावसायिक बैंक का

(B) विकास बैंक का

(C) निवेश बैंक का 

(D) सहकारी बैंक का


8. भारत में सबसे प्राचीन वृहत् स्तरीय उद्योग है 

(A) लोहा एवं इस्पात 

(B) पटसन

(C) कपास 

(D) कागज


9. . भारत सरकार की आय का सबसे बड़ा स्रोत है 

(A) रेलवे

(B) उत्पाद कर

(C) बिक्री कर

(D) प्रत्यक्ष कर


10. निम्नलिखित में से कौन आर्थिक विकास के लिए प्रत्यक्ष रूप से महत्त्वपूर्ण नहीं है

(A) मुद्रा की मात्रा 

(B) मूल्य स्थिरता

(C) बचत दर 

(D) संसाधनों का उपयोग


11. मुस्लिम लीग द्वारा पाकिस्तान की स्थापना की माँग करने वाला प्रस्ताव पारित किया गया, वर्ष 

(A) 1905 में

(B) 1917 में

(C) 1940 में

(D) 1946 में


12. अगस्त 1932 में रैमजे मैकडोनाल्ड के साम्प्रदायिक पंचाट के द्वारा पहली बार एक पृथक् निर्वाचक समूह बनाया गया

(A) मुसलमानों के लिए

(B) भारतीय ईसाइयों के लिए। 

(C) ऐंग्लो-इण्डियन्स के लिए

(D) अछूतों के लिए


13. भारत सरकार अधिनियम, 1935 ने समाप्त की 

(A) प्रान्तीय स्वायत्तता

 (B) प्रान्तीय द्वैधशासन व्यवस्था

(C) भारत की संघीय संरचना

(D) जिम्मेदार केन्द्रीय सरकार


14. “स्वराज आम जनता के लिए होना चाहिए केवल वर्गों के लिए नहीं” के प्रसिद्ध सूत्र की घोषणा की – 

(A) सी. आर. दास ने 

(B) सी. राजगोपालाचारी ने

(C) मोतीलाल नेहरू ने

(D) गोपीनाथ साहा ने


15. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव पास किया, वर्ष 

(A) 1907 में

(B). 1917 में

(C) 1930 में

(D) 1942 में


16. 12 दिसम्बर, 1911 को बिहार प्रान्त की घोषणा की गई थी। उस समय – इसके साथ भारत के वर्तमान राज्यों में कौन शामिल था ? 

(A) असम

(B) प. बंगाले

(C) उड़ीसा

(D) सिक्किम 


17. सम्राट अशोक का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस वंश से है ? 

(A) शिशुनाग वंश

(B) गुप्त वंश

(C) हर्यक वंश

(D) मौर्य वंश


18. सऊदी अरब की मुद्रा है- 

(A) दिनार

 (B) डॉलर

(C) रियाल

(D) रुपया


19. 2011 की जनगणना के आधार पर बिहार के किस जिले की सर्वाधिक जनसंख्या है ? 

(A) पटना

(B) सीवान

(C) गया

(D) पूर्णिया


 20. बिहार एक ब्रिटिश भारतीय पांत किस वर्ष बना ? 

(A) 1922

(B) 1935

(C) 1911

(D) 1936


21. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में हुई, वर्ष 

(A). 1921 में

(B) 1934 में

(C) 1937 में

(D) 1939 में


22. ‘हुमायूँनामा’ की रचना किसने की थी ? 

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) गुलबदन बेगम

(D) जहाँगीर


23. दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था ? 

(A) अकबर

(B) नूरजहाँ

(C) जहाँगीर

(D) शाहजहाँ


24. अंग्रेजों ने श्रीरंगपट्टनम की सन्धि किसके साथ की थी ?

 (A) हैदरअली

(B) डूप्ले

(C) टीपू सुल्तान

(D) नन्दराज


25. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया ? 

(A) खान बहादुर खान

(B) कुँअर सिंह

(C) तात्या टोपे 

(D) रानी राम कुआँरि


S.N ITI G.K (सामान्य ज्ञान)
1 ITI सामान्य ज्ञान (G.K) SET -1
2 ITI सामान्य ज्ञान (G.K) SET -2
3 ITI सामान्य ज्ञान (G.K) SET -3
4 ITI सामान्य ज्ञान (G.K) SET -4
5 ITI सामान्य ज्ञान (G.K) SET -5

आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा  ITI Exam GK Previous year Question paper & Chapter Wise 

आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा 2020 Exams Objective Question on Latest Pattern आईटीआई प्रतियोगता  प्रवेश परीक्षा 2020 VVI प्रशन और उत्तर

आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam question paper 2020 pdf download, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam pass marks 2020, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam answer key 2020, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam ka question, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam previous year question paper, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam, all india आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam 2020,


IMPORTANT LINKS – 

📍 CLASS 10TH CLICK HERE
📍 CLASS 12TH CLICK HERE
📍 12TH MODEL SET CLICK HERE
📍 10TH MODEL SET CLICK HERE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *