कक्षा 10 मैट्रिक परीक्षा संस्कृत पीयूषम कर्मवीर कथा चैप्टर महत्वपूर्ण प्रशन
कर्मवीर कथा
1. ‘उद्योगिनं पुरुषसिंहमुपैति लक्ष्मीः‘ यह उक्ति किस पाठ से संकलित है?
(A) कर्मवीर कथा
(B) व्याघ्रपथिक कथा
(C) भारतीय संस्काराः
(D) भारत महिमा
Answer ⇒ A |
2. कर्मवीर रामप्रवेश राम के परिवार के सदस्यों की कुल संख्या कितनी थी?
(A) चार
(B) छह
(C) आठ
(D) दस
Answer ⇒ A |
3. ‘भीखनटोला‘ गांव किस राज्य में है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) मध्यप्रदेश
Answer ⇒ B |
4. गाँव से कितनी दूरी पर सरकारी विद्यालय था?
(A) एक कोस
(B) डेढ़ कोस
(C) दो कोस
(D) आधा कोस
Answer ⇒ A |
5. शिक्षाविहीन, कठिनाई से जीवन यापन करनेवाले धन हीन लोग किस गाँव में रहते हैं?
(A) नया टोला
(B) भीखनटोला
(C) जगत पुर
(D) दरियापुर
Answer ⇒ B |
6. भीखन टोला गाँव से एक कोस की दूरी पर किसके द्वारा विद्यालय की स्थापना की गई?
(A) मुखिया के द्वारा
(B) ग्राम सेवक के द्वारा
(C) शासन के द्वारा
(D) गांव के एक धनी वयक्ति द्वारा
Answer ⇒ C |
7. भीखनटोला गांव के निवासी कैसे थे ?
(A) धन विहीन
(B) शिक्षा विहीन
(C) कठिनाई से जीवन यापन करने वाले
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
8. नवीनदृष्टि सम्पन्न शिक्षक किस विद्यालय में आये ?
(A) प्राथमिक विद्यालय में
(B) मध्य विद्यालय में
(C) उच्च विद्यालय में
(D) महाविद्यालय में
Answer ⇒ A |
9. शिक्षक कैसा था ?
(A) दुष्ट
(B) लोभी
(C) नवीन दृष्टि सम्पन्न
(D) मूर्ख
Answer ⇒ C |
10. भीखनटोला गांव देखने के लिए कौन आया ?
(A) नेता
(B) अभिनेता
(C) शिक्षक
(D) समाजसुधारक
Answer ⇒ C |
11. छात्रों के लिए सबसे बड़ी तपस्या क्या है ?
(A) अध्ययन
(B) धनार्जन
(C) नौकरी की प्राप्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
12. लक्ष्मी किसे वरण करती है?
(A) उद्योगी को
(B) कामचोर को
(C) लोभी को
(D) किसी को नहीं
Answer ⇒ A |
13. रामप्रवेश के गाँव का क्या नाम था ?
(A) उत्तर टोला
(B) दक्षिण टोला
(C) नया टोला
(D) भीखनटोला
Answer ⇒ D |
14. कर्मवीर कौन हैं?
(A) रामप्रवेश
(B) शिव कुमार
(C) भगत राम
(D) जय राम
Answer ⇒ A |
15. कर्मवीर राम प्रवेश ने किस परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त किया।
(A) मैट्रिक
(B) स्नातक
(C) केन्द्रीय लोक सेवा आयोग
(D) राज्य लोक सेवा आयोग
Answer ⇒ C |
16. बालक राम प्रवेश किसके शिक्षण शैली से आकृष्ट हुआ ?
(A) शिक्षक के
(B) प्रधानाध्यापक के
(C) प्रशिक्षक के
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
17. किसकी ख्याति सभी जगह गूंजने लगी?
(A) रामप्रवेश की
(B) रामनरेश की
(C) राम भरोस की
(D) किसी की नहीं
Answer ⇒ A |
18. कर्मवीर कथा से शिक्षा मिलती है
(A) कर्म करने की
(B) अकर्म करने की
(C) आलसी बनने की
(D) भाषण देने की
Answer ⇒ A |
19. रामप्रवेश नौकरी में कहाँ सेवा कर रहे थे.?
(A) राज्य प्रशासन में
(B) केन्द्र प्रशासन में
(C) नगर निगम में
(D) ग्राम पंचायत में
Answer ⇒ B |
20. रामप्रवेश का घर किस तरह का था ?
(A) कुटी
(B) सामान्य घर
(C) राजमहल
(D) केवल ईंट का घर
Answer ⇒ A |
कक्षा 10 संस्कृत पीयूषम कर्मवीर कथा चैप्टर महत्वपूर्ण प्रशन
10th Sanskrit (संस्कृत) objective type question answer, Sanskrit (संस्कृत) ka objective question, class 10 Sanskrit (संस्कृत) objective question in Hindi, class 10th objective question, mcq questions for class 10 Sanskrit (संस्कृत) with answers in Hindi, mcq questions for class 10 Sanskrit (संस्कृत) with answers pdf, Bihar board objective question 2020, class 10th ka objective question
Class 10th Sanskrit VVI Objective Question संस्कृत पीयूषम कर्मवीर कथा चैप्टर महत्वपूर्ण प्रशन
10TH 12TH 2021 MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
10th Mobile App | CLICK |
12th Mobile App | CLICK |
10TH (MATRIC) EXAM | |
Science | CLICK |
Social Sc. | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi | CLICK |
Sanskrit | CLICK |
English | CLICK |
Maithili | CLICK |
Non-Hindi | CLICK |
Nice app