Class 10th Social Science

कक्षा 10 सामाजिक विज्ञानं महत्वपूर्ण प्रशन Aapda Prabandhan आपदा प्रबंधन VVI Question

आपदा और सह-अस्तित्व


1. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक आपदा है? 

(A) आग लगना

(B) बम विस्फोट

(C) भूकम्प 

(D) रासायनिक दुर्घटनाएं

Answer.- (C)

2. निम्न में से कौन मानव जनित आपदा है? 

(A) साम्प्रदायिक दंगे

(B) आतंकवाद

(C) महामारी 

(D) इनमें से सभी

Answer.- (D)

3. कृषि सुखाड़ होता है 

(A) जल के अभाव में

(B) मिट्टी की नमी के अभाव में 

(C) मिट्टी के क्षय के कारण 

(D) मिट्टी की लवणता के कारण 

Answer.- (B)

4. बाढ से सबसे अधिक हानि होती है

(A) फसल को

(B) पशुओं को 

(C) भवनों को

(D) उपरोक्त सभी को

Answer.- (D)

5. सुनामी प्रभावित क्षेत्र में मकानों का निर्माण कहाँ करना चाहिए? 

(A) समुद्र तट के निकट

(B) समुद्र तट से दूर

(C) समुद्र तट से दूर ऊँचाई पर

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer.- (C)

6. भूस्खलन वाले क्षेत्र में ढलान पर मकानों का निर्माण क्या है? 

(A) उचित 

(B) अनुचित

(C) लाभकारी

(D) उपयोगी 

Answer.- (C)

7. रिंग बाँध किसके लिए उपयोगी होता है? 

(A) सूखा

(B) चक्रवात

(C) बाढ़

(D) सुनामी

Answer.- (C)

8. भूकम्प सम्भावित क्षेत्रों में भवनों की आकृति कैसी होनी चाहिए? 

(A) अंडाकार 

(B) त्रिभुजाकार

(C) चौकोर 

(D) आयताकार

Answer.- (D)

9. सुनामीटर द्वारा समुद्र तल में क्या नापते हैं? 

(A) बाढ़

(B) सूखा

(C) चक्रवात

(D) सुनामी

Answer.- (D)

10. आपदा प्रबंधन किसे कहते हैं? 

(A) भूकंप को रोकना

(B) सुनामी उत्पन्न नहीं होने देना

(C) प्राकृतिक आपदाओं के दुष्परिणामों को कम करने का उपाय किया जाना

(D) स्वच्छ पेयजल का प्रबंध करना 

Answer.- (C)

11. बिहार में कितनी जमीन पर बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन निर्माण की योजना है?

(A) 4,000 वर्ग फीट

(B) 40,000 वर्ग फीट 

(C) 400 वर्ग फीट

(D) 4 वर्ग फीट

Answer.- (A)

12. आपदा के समय कौन-सी समस्या संचार में बाधक होती है? 

(A) मोबाइल टावरों तथा ट्रांसमिशन टावरों का टूटना

(B) सड़कों का जहाँ-तहाँ ध्वस्त होना

(C) समय पर विदेश से धन की प्राप्ति न होना

(D) महामारी फैलना

Answer.- (A)

13. आपदा प्रबंधन का प्रमुख घटक कौन है? 

(A) स्थानीय प्रशासन

(B) स्वयंसेवी संगठन

(C) गाँव-मुहल्ले के लोग

(D) ये सभी 

Answer.- (D)

14. प्राकृतिक आपदा किसे कहते हैं? निम्नांकित विकल्पों में कौन सबसे अधिक सही मना जाएगा?

(A) सूरज का ताप अधिक प्राप्त होना

(B) घनी वृष्टि होना 

(C) धन-जन को व्यापक हानि पहुँचानेवाली आकस्मिक दुर्घटना

(D) नदी का बाँध टूटना 

Answer.- (C)

15. दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में 26 दिसम्बर, 2004 की कौन-सा आपदा आया?

(A) चक्रवात

(B) भूकंप

(C) सुनामी

(D) बाढ़

Answer.- (C)

IMPORTANT LINKS – 

👉 12th Board Exam Question With Model Paper Download 

10TH (MATRIC) EXAM 
Science (विज्ञान) CLICK
Social Sc. (सामाजिक विज्ञान) CLICK
Mathematics (गणित) CLICK
Hindi (हिन्दी) CLICK
Sanskrit (संस्कृत) CLICK
English (अंग्रेजी) CLICK
Maithili (मैथिली) CLICK
Non-Hindi (अहिन्दी) CLICK
 10TH 12TH MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK

10th social science objective type question answer, social science ka objective question, class 10th social science objective question in Hindi, class 10th objective question 2021, MCQ questions for class 10 social science with answers in Hindi, MCQ questions for class 10 social science with answers pdf, Bihar board objective question 2021, class 10th ka objective question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *