10th Exam Science VVI Objective Question || Science Objective top 50 Question
Matric Exam Science VVI Objective Model Set On Lattest Pattern
1. किस दर्पण में बड़ा प्रतिबिम्ब बनता है ?
(A) समतल
(B) अवतल
(C) उत्तल
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER :- B
2. दाढी बनाने में किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता है?
(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) समतल
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER :- A
3. लेंसों में मुख्य फोकस की संख्या कितनी है?
(A) दो
(B) एक
(C) तीन
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER :- A
4. निर्वात् में प्रकाश की चाल क्या होती है?
(A) 3 x 108 m/s
(B) 3 x 108 cm/sec
(C) 3 x 108 km/sec
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER :- A
5. कॉर्निया में दोष अर्थात् उसके पूर्णतः गोलीय न होने के कारण किस प्रकार का नेत्र दोष होता है?
(A) अबिंदुकता
(B) दीर्घ दृष्टिदोष
(C) जरा दृष्टिदोष
(D) लघु दृष्टिदोष
ANSWER :- A
6. निकटदृष्टि वाले व्यक्ति चश्मे में इस्तेमाल करते हैं
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) बेलनाकार लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER :- B
7. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किस लेंस का व्यवहार होता है?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) सभी
ANSWER :- B
8. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है?
(A) दिष्ट धारा
(B) प्रत्यावर्ती धारा
(C) दोनों धाराएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER :- C
9. विद्युत शक्ति का S.I. मात्रक है
(A) वाट
(B) वोल्ट
(C) जूल/सेकेण्ड
(D) जूल/घंटा
ANSWER :- A
10. विद्युत चुम्बक बनाने के लिए उपयुक्त पदार्थ है
(A) नरम लोहा
(B) इस्पात
(C) निकेल
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER :- A
11. ताप बढ़ने पर चालक का प्रतिरोध –
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) बढ़ता घटता नहीं है
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER :- A
12. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं
(A) जनित्र
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) एमीटर
(D) मोटर
ANSWER :- A
13. फ्लेमिंग के वाम हस्त नियम में अंगूठा किसकी दिशा को संकेत करता है?
(A) धारा का
(B) चुम्बकीय क्षेत्र का
(C) बल का
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER :- C
14. विद्युत जनित्र में यांत्रिक ऊर्जा को किस ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है?
(A) प्रकाश ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) विद्युत ऊर्जा
(D) गतिज ऊर्जा
ANSWER :- C
15. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है
(A) सिलिकन
(B) क्रोमियम
(C) यूरेनियम
(D) एल्युमिनियम
ANSWER :- C
16. इनमें से कौन नवीकरणीय ऊर्जा है?
(A) कोयला
(B) पेट्रोल
(C) सौर ऊर्जा
(D) प्राकृतिक गैस
ANSWER :- C
17. भोजन का पचना तथा पकाना किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) अपचयन अभिक्रिया है
(B) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है
(C) ऑक्सीकरण (उपचयन) अभिक्रिया है
(D) विघटन अभिक्रिया है
ANSWER :- C
18. CaCO3 → CaO + CO2 उपरोक्त अभिक्रिया किस प्रकार की है?
(A) विस्थापन
(B) संयोजन
(C) अपघटन
(D) द्विविस्थापन श्वसन
ANSWER :- C
19. किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है?
(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) ऊष्माक्षेपी
(D) ऊष्माशोषी
ANSWER :- A
20. नीचे दी गयी अभिक्रिया में कौन–सा कथन सही है ?
2Cu + 0 → 2Cu0
(A) कॉपर का ऑक्सीकरण
(B) कॉपर का अवकरण
(C) कॉपर का नाइट्रेशन
(D) ‘A‘ और ‘B‘ दोनों
ANSWER :- A
21. इनमें से कौन अम्लीय पदार्थ है?
(A) नारंगी का रस
(B) धोने का सोडा
(C) साबुन
(D) बेकिंग सोडा
ANSWER :- A
22. किसी अम्लीय विलयन का pH होता है
(A) 7 के बराबर
(B) 7 से अधिक
(C) 7 से कम
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER :- C
23. निम्नलिखित में कौन लवण है ?
(A) HCL
(B) NaOH
(C) K2SO2
(D) NH4OH
ANSWER :- C
24. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) CH3COOH
(B) C6H12O6
(C) C12H22O11
(D) CH3CHO
ANSWER :- C
25. सक्रियता श्रेणी में सबसे क्रियाशील धातु है
(A) Au
(B) Na
(C) Hg
(D) Cu
ANSWER :- B
26. इनमें से कौन–सी अधातु चमकीला है?
(A) सल्फर
(B) कार्बन
(C) आयोडिन
(D) ब्रोमीन
ANSWER :- D
27. लोहे का परमाणु संख्या है
(A) 23
(B) 26
(C) 25
(D) 24
ANSWER :- B
28. निम्न में कौन कार्बन के अपरूप हैं?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) फुलेरिन
(D) उपर्युक्त सभी
ANSWER :- D
29. कैल्सियम कार्बाइड जल के साथ अभिक्रिया कर देता है
(A) मिथेन
(B) एथेन
(C) एथीन
(D) एथाइन
ANSWER :- D
30. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्त्वों के वर्गीकरण का क्या आधार माना गया?
(A) परमाणु द्रव्यमान
(B) परमाणु संख्या
(C) न्यूट्रॉन संख्या
(D) परमाणु घनत्व
ANSWER :- B
31. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य हैं?
(A) अम्लीय धातु
(B) क्षारीय धातु
(C) अक्रीय गैस
(D) मिश्रधातु
ANSWER :- B
32. हीलियम परमाणु के बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रहते हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
ANSWER :- B
33. रंध्रों (stomata) द्वारा जल का निष्कासन क्या कहलाता है?
(A) प्रकाश–संश्लेषण
(B) उत्सर्जन
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) श्वसन
ANSWER :- C
34. हीमोग्लोबिन की कमी से क्या होता है?
(A) एनीमिया
(B) मधुमेह
(C) पीलिया
(D) डायरिया
ANSWER :- A
35. आमाशय के जठर रस में पाये जाते हैं
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) श्लेष्मा
(C) पेप्सिनोजेन
(D) इनमें से सभी
ANSWER :- D
36. आहारनाल का सबसे लंबा भाग है
(A) ग्रसनी
(B) छोटी आँत
(C) आमाशय
(D) ग्रास नली
ANSWER :- B
37. न्यूरॉन में केन्द्रक (Nucleus) कहाँ उपस्थित होता है?
(A) कोशिका काय (साइटॉन) में
(B) एक्सॉन (तंत्रिकाक्ष) में
(C) द्रुमिका (डेंड्राइट्स) में
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER :- A
38. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है
(A) लीवर
(B) अग्न्याशय
(C) अण्डाशय
(D) एड्रीनल
ANSWER :- A
39. इनमें से जनन ग्रंथि कौन है?
(A) अंडाशय
(B) वृषण
(C) थायरॉइड
(D) ‘A‘ और ‘B‘ दोनों
ANSWER :- D
40. जिनमें नर और मादा लिंग अलग–अलग जीवों में होते हैं, वे कहलाते हैं
(A) एकलिंगी
(B) द्विलिंगी
(C) हर्माफ्रोडाइट
(D) उभयलिंगी
ANSWER :- A
41. शुक्राणु बनता है
(A) वृषण में
(B) मूत्राशय में
(C) गर्भाशय में
(D) अण्डाशय में
ANSWER :- A
42. निम्न में कौन परिवार नियोजन की प्राकृतिक विधि है?
(A) संयम
(B) मैथून क्रिया में अवरोध
(C) मैथून की सामंजस्य अवधि
(D) इनमें सभी
ANSWER :- D
43. जीवों की उत्पत्ति से पहले पृथ्वी पर क्या नहीं था?
(A) CO2
(B) O2
(C) NO2
(D) इनमें से सभी
ANSWER :- D
44. रुधिर वर्ग ‘O‘ का जीन होता है
(A) प्रभावी
(B) अप्रभावी
(C) ‘A‘ और ‘B‘ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER :- B
45. प्रकृति में पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है
(A) कोयला
(B) सूर्य
(C) पानी
(D) लकड़ी
ANSWER :- B
46. इनमें कौन अपमार्जक के उदाहरण हैं?
(A) बकरी, घोड़ा, खरगोश
(B) बाघ, शेर, चीता
(C) बाज, कौआ, लोमड़ी, चील, सूक्ष्मजीव
(D) इनमें सभी
ANSWER :- C
47. यूरो II का सम्बन्ध है
(A) वायु प्रदूषण से
(B) जल प्रदूषण से
(C) मृदा प्रदूषण से
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER :- A
48. टिहरी बाँध का निर्माण किस प्रदेश में किया गया है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
ANSWER :- B
1 | यूरोप में राष्ट्रवाद : उदय और विकास |
2 | समाजवाद , साम्यवाद और रूस की क्रांति |
3 | इंडो – चाइना में उपनिवेशवाद और राष्ट्रवाद |
4 | भात में राष्ट्रवाद |
5 | अर्थव्यवस्था और आजीविका : औधोगिकीकरण का युग |