Class 10th Social Science Question VVI Important Objective Question
अर्थव्यवस्था और आजीविका : औद्योगिकीकरण का युग
1. बंबई में पहला कपड़ा मिल कब खुला?
(A) 1845
(B) 1850
(C) 1852
(D) 1853
Answer.- (D) |
2. 1907 में जे० एन० टाटा ने भारत का पहला लौह और इस्पात संयंत्र किस जगह स्थापित किया?
(A) जमशेदपुर
(B) बंबई
(C) मद्रास
(D) अहमदाबाद
Answer.- (A) |
3. 1928 के ग्राइपवाटर के कैलेंडर पर किस भगवान का चित्र अंकित था?
(A) बालकृष्ण
(B) विद्या देवी सरस्वती
(C) भगवान विष्णु
(D) धन देवी लक्ष्मी
Answer.- (B) |
4. 20वीं शताब्दी में आयातित कपड़ों के मैनचेस्टर के लेबल पर किस प्रकार के चित्र छपे होते थे?
(A) भारतीय नेताओं के
(B) महाराजा रणजीत सिंह के
(C) भारतीय पशु-पक्षियों के
(D) भारतीय देवी-देवताओं के
Answer.- (B) |
5. सन् 1853 में सर्वप्रथम कपड़ा मिल कहाँ खोला गया?
(A) गुजरात
(B) नोएडा
(C) बम्बई
(D) बिहार
Answer.- (C) |
6. औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम किस देश में हुई?
(A) इंगलैंड
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) अमेरिका
Answer.- (A) |
7. इंगलैंड में औद्योगिक क्रांति किस उद्योग से आरंभ हुई?
(A) वस्त्र उद्योग से
(B) लौह उद्योग से
(C) खान उद्योग से
(D) परिवहन उद्योग से
Answer.- (A) |
8. स्पिनिंग जेनी का आविष्कार किसने किया था?
(A) हम्फ्री डेवी
(B) जॉन के
(C) जेम्स हारग्रीव्स
(D) जेम्स वाट
Answer.- (C) |
9. निम्नलिखित में कौन औद्योगिक क्रांति का कारण नहीं था?
(A) धर्मसुधार आंदोलन
(B) राजकीय संरक्षण
(C) कृषि क्रांति
(D) वैज्ञानिक आविष्कार
Answer.- (A) |
10. भारत में पहली जूट मिल कहाँ स्थापित की गई?
(A) बंगाल
(B) बंबई
(C) मद्रास
(D) बिहार
Answer.- (A) |
11. जमशेद जी टाटा ने ‘टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी’ की स्थापना कब की?
(A) 1854
(B) 1907
(C) 1915
(D) 1923
Answer.- (B) |
12. ‘अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस’ की स्थापना कब हुई?
(A) 1848
(B) 1881
(C) 1885
(D) 1920
Answer.- (D) |
13. वैज्ञानिक समाजवाद का प्रतिपादन किसने किया?
(A) रॉबर्ट ओवेन
(B) लुई ब्लॉक
(C) कार्ल मार्क्स
(D) लाला लाजपत राय
Answer.- (C) |
14. 1917 ई० में भारत में पहली जूट मिल किस शहर में स्थापित हुई?
(A) कलकत्ता
(B) दिल्ली
(C) बम्बई
(D) पटना
Answer.- (A) |
15. सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया?
(A) जेम्स हारग्रीज
(B) जॉन के
(C) क्रॉम्पटन
(D) हम्फ्री डेवी
Answer.- (D) |
👉 12th Board Exam Question With Model Paper Download
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
10th Mobile App | CLICK |
12th Mobile App | CLICK |
10th social science objective type question answer, social science ka objective question, class 10 social science objective question in hindi, class 10th objective question 2021, mcq questions for class 10 social science with answers in hindi, mcq questions for class 10 social science with answers pdf, bihar board objective question 2021, class 10th ka objective question