Polytechnic Physics Question

Polytechnic Exam Most Important Previous Years Question Physics Chapter Wise Unit & Motion

Polytechnic Exam Previous Year Question मात्रक तथा गति (Unit & Motion), Polytechnic Exam Previous Year Question Physics Chapter Wise Question


मात्रक तथा गति (Unit & Motion)


1. 5 और 20 मात्रक वाले दो सदिशों के परिणामी सदिश का न्यूनतम मान क्या होगा?

(1) 25 मात्रक 

(2) 100 मात्रक

(3) 20 मात्रक 

(4) 15 मात्रक

Answer- (D)

2. न्यूटन किसका मात्रक है? 

(1) बल का 

(2) कार्य का

(3) त्वरण का 

(4) आघूर्ण का

Answer- (A)

3. विराम की स्थिति से प्रारम्भ कर एक वस्तु 2m/s2 के त्वरण से गमन कर रही है। 5 sec. में तय की गई दूरी क्या होगी?

(1) 10 मीटर 

(2) 30 मीटर

(3) 25 मीटर 

(4) 5 मीटर

Answer- (C)

4. एक पिण्ड का द्रव्यमान 50 किग्रा है तो उसका भार किसके निकटतम होगा? –

(1) 50 N 

(2) 400 N

(3) 490 N

(4) 9.8

Answer- (C)

5. निम्नलिखित में से कौन सदिश है? 

(1) ताप 

(2) विस्थापन

(3) चाल 

(4) कार्य

Answer- (B)

6. न्यूटन किसके बराबर होता है?

(1) 1 किग्रा. मीटर/से2

(2) 1 किग्रा. /से2

(3) 1 ग्राम मीटर /से2

(4) 1 किग्रा मीटर /से

Answer- (A)

7. यदि मोटरगाड़ी की स्टीयरिंग ह्वील का व्यास घटा दिया जाए तो उसे घुमाने में ड्राइवर को –

(1) अधिक बल लगाना पड़ेगा

(2) कम बल लगाना पड़ेगा

(3) उतना ही बल लगाना पड़ेगा जितना अधिक व्यास वाले ह्वील पर लगाना पड़ता

(4) कोई बल नहीं लगाना होगा

Answer- (A)

8. एक पिण्ड विराम से चलकर समान त्वरण 10 मी/से2 के साथ चल रहा है। 5 सेकण्ड में तय की गयी दूरी बताएँ

(1) 50 मी. 

(2) 125 मी.

(3) 250 मी. 

(4) 25 मी.

Answer- (B)

9. एक पत्थर को 10 m/s प्रारम्भिक वेग से नीचे फेंका गया। पाँचवें सेकण्ड के अंत में उसका वेग होगा

(1) 49 m/s 

(2) 59 m/s

(3) 35 m/s 

(4) 25 m/s

Answer- (B)

10. आवेग का मात्रक होता है 

(1) न्यूटन 

(2) डाईन

(3) न्यूटन सेकण्ड

(4) अर्ग/सेकण्ड

Answer- (C)

11. नीचे लिखी राशियों में कौन-सी सदिश राशि है? 

(1) द्रव्यमान 

(2) ताप

(3) घनत्व 

(4) भार

Answer- (D)

12. आवेश का मात्रक होता है 

(1) ओम 

(2) जूल

(3) कूलाम 

(4) वाट

Answer- (C)

13. चलती हुई बस में खड़ा यात्री बस के एकाएक रुकने पर किस ओर गिरता है?

(1) आगे की ओ

(2) पीछे की ओर

(3) दायीं ओर 

(4) बायीं ओर

Answer- (A)

14. एक समान वृत्तीय गति में 

(1) चाल एवं वेग दोनों अचर हैं

(2) चाल चर एवं वेग अचर हैं

(3) चाल अचर एवं वेग चर हैं 

(4) चाल एवं वेग दोनों चर हैं

Answer- (C)

15. रॉकेट इंजन कार्य करता है 

(1) बलयुग्म के सिद्धांत पर

(2) ऊर्जा संरक्षण के सिद्धांत पर

(3) गुरुत्वकेन्द्र के सिद्धांत पर

(4) संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर

Answer- (D)

16. मोटर गड़ियों में किस प्रकार का स्टेयरिंग चालक के लिए सुविधाजनक होगा? 

(1) छोटे व्यास वाला

(2) बड़े व्यास वाला 

(3) लकड़ी का बना

(4) धातु का बना

Answer- (B)

17. इनमें से किस स्थिति में नाव अधिक स्थायी होगा? 

(1) सभी यात्री नाव में खड़े हैं

(2) सभी यात्री नाव में बैठे हैं 

(3) आधे खड़े आधे बैठे हैं

(4) आधे से अधिक बैठे हैं

Answer- (B)

18. एक बंदर एक खंभे पर 27 मी./सेकण्ड के वेग से चढ़ रहा है और एक कुत्ता 36 मी./ सेकण्ड के वेग से खंभे की ओर दौड़ता है। कुत्ते एवं बंदर के बीच का सापेक्षिक वेग है

(1) 9 मी./सेकण्ड

(2) 45 मी./सेकण्ड 

(3) 63 मी./सेकण्ड

(4) 36 मी./सेकण्ड

Answer- (B)

19. एक प्रेक्षक एक समतल दर्पण की ओर v चाल से जा रहा है। उसे उसके प्रतिबिम्ब के अपनी ओर आने की चाल प्रतीत होगी

(1) v/2 

(2) 2v

(3) शून्य 

(4) 0

Answer- (B)

20. घूर्णन करती एक गोल मेज पर अचानक एक लड़का आकर बैठ जाता है, निम्नलिखित में से क्या संरक्षित रहेगा? 

(1) रेखीय संवेग

(2) गतिज ऊर्जा

(3) कोणीय संवेग 

(4) उपयुक्त सभी

Answer- (C)

21. एक बल 1 किग्रा. द्रव्यमान के पिण्ड में 1 मी./से2 का त्वरण उत्पन्न करता है। इस बल को कहते हैं

(1) 1 किग्रा. भार

(2) 1 न्यूटन 

(3) 1 किग्रा मी./से

(4) इनमें से कोई नहीं

Answer- (B)

22. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है? 

(1) प्रकाश तीव्रता

(2) समय की

(3) दूरी की 

(4) प्रदीप्ति की

Answer- (C)

23. निम्नलिखित में कौन सदिश राशि है- 

(1) कार्य 

(2) द्रव्यमान

(3) ऊर्जा 

(4) विस्थापन

Answer- (D)

24. त्वरण का SI मात्रक है– 

(1) m/s 

(2) m/s2

(3) km/s 

(4) km/s2

Answer- (B)

25. किसी गतिशील पिंड का वेग आधा करने से उसका संवेग क्या होगा?

(1) आधा 

(2) दुगुना

(3) चौगुना 

(4) चौथाई

Answer- (A)

26. निम्नलिखित में किस समूह में सभी राशियाँ सदिश हैं? 

(1) कार्य, ऊर्जा, बल

(2) चाल, त्वरण, वेग 

(3) वेग, त्वरण, बल

(4) उष्मा, प्रकाश, विद्युत

Answer- (C)

BCECE Polytechnic PE PPE Exam Physics Previous year Question paper & Chapter Wise 

Polytechnic PE PPE Exam Physics Objective Chapter wise Question on Latest Pattern पोलीटेकनिक प्रवेश परीक्षा भौतिकी चैप्टर वाइज VVI प्रशन और उत्तर

Bihar Polytechnic Question paper pdf download, Bihar Polytechnic pass marks, Bihar Polytechnic Answer key, Bihar Polytechnic ka Question, Bihar Polytechnic Previous year Question paper, Polytechnic exam, all India Polytechnic Exam, Bihar Polytechnic Result,

 MOBILE APP FOR 10TH 12TH
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram CLICK

Bihar up Jharkhand Polytechnic Question paper pdf download, Bihar Polytechnic pass marks, Bihar polytechnic answer key, Bihar Polytechnic ka Question, Bihar Polytechnic up Jharkhand previous year question paper, polytechnic exam, all India up Bihar Jharkhand polytechnic exam, Bihar up Jharkhand MP Rajasthan Polytechnic Result

POLYTECHNIC PE EXAM 
Mathematics CLICK
Physics CLICK
Chemistry CLICK

Polytechnic Exam Most Important Previous Years Question Physics Chapter Wise कार्य, ऊर्जा और शक्ति  (Work, Energy & Power), Polytechnic Exam Previous Years Question Physics Work Energy & Power Chapter Wise पॉलिटेक्निक परीक्षा महत्वपूर्ण प्रशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *