BSEB 10th Exam Social Science Important Model Set Paper Question – सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन
Class 10th Social Science All Chapter Most VVI Question Social Science Model Paper Question with Answer, Class 10th Social Science Objective Questions in Hindi, Social Science 10th Objective Answer, Social Science Objective Questions for 10th PDF, 10th Social Science Objective Question Test, History Geography Civics Economics 10th Objective, 10th Social Science All Chapter Official Model Paper Question, BSEB Social Science Class 10th VVI Objective, Class 10th Social Science Objective Type Question With answer
>> Class 10th Board Science VVI Model Set Paper Question on Latest Pattern
10th Social Science VVI Model Set- 1
प्रश्न–संख्या 1 से 40 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR–शीट पर चिन्हित करें।
1. ‘यंग यूरोप‘ की स्थापना किसने की थी?
(A) कावूर ने
(B) बिस्मार्क ने
(C) मेजिनी ने
(D) गैरीबाल्डी ने
2. हंगरी की राजधानी है
(A) तुर्की
(B) बुडापेस्ट
(C) प्रशा
(D) सीडान
3. कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) इंग्लैण्ड
(B) जर्मनी
(C) इटली
(D) रूस
4. “द हिस्ट्री ऑफ द लॉस ऑफ वियतनाम” किसने लिखा?
(A) त्रियु
(B) हो–ची–मिन्ह
(C) फान–बोई–चाऊ
(D) कुआंग
5. महात्मा गाँधी ने ‘नमक कानून‘ किस दिन भंग किया?
(A) 31 अक्टूबर 1929 को
(B) 2 मार्च 1930 को
(C) 12 मार्च 1930 को
(D) 6 अप्रैल 1930 को
6. चौरी–चौरा हत्याकांड कब घटित हुआ?
(A) 5 फरवरी, 1922 को
(B) 5 फरवरी, 1921 को
(C) 6 फरवरी, 1922 को
(D) 6 फरवरी, 1921 को
7. औद्योगिकीकरण की प्रक्रिया सबसे पहले कहाँ शुरू हुई?
(A) भारत में
(B) इंगलैंड में
(C) अमेरिका में
(D) जापान में
8. आधुनिक शहरों का उदय सबसे कहाँ हुआ?
(A) अमेरिका
(B) लंदन
(C) रूस
(D) भारत
9. ‘गिरमिटिया‘ किसे कहा जाता है?
(A) अनुबंधित मजदूर को
(B) रोगियों को
(C) छिपकली को
(D) अंग्रेजों को
10. विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरुआत कहाँ हुई?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका
11. भारत में कहाँ औरतों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है
(A) लोकसभा
(B) विधानसभा
(C) मंत्रिमंडल
(D) पंचायती राज संस्थाएँ
12. संघ राज्य की विशेषता नहीं है
(A) लिखित संविधान
(B) शक्तियों का विभाजन
(C) एकहरी शासन व्यवस्था
(D) सर्वोच्च न्यायालय
13. समवर्ती सूची में रखा जाता है
(A) राज्य
(B) केन्द्र एवं राज्य दोनों
(C) केन्द्र
(D) इनमें कोई नहीं
14. ‘सूचना के अधिकार आन्दोलन‘ की शुरुआत कहाँ से हुई?
(A) राजस्थान
(B) दिल्ली
(C) तमिलनाडु
(D) बिहार
15. राजनीतिक दल का आशय है
(A) अफसरों के समूह से
(B) व्यक्तियों के समूह से
(C) सेनाओं के समूह से
(D) किसानों के समूह से
16. “लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा और जनता के लिए शासन है।” यह कथन किसका है?
(A) अरस्तू का
(B) जॉर्ज वाशिंगटन का
(C) अब्राहम लिंकन का
(D) लॉर्ड ब्राइस का
17. गठबंधन सरकार की पकड़ प्रशासन पर होती है
(A) मजबूत
(B) ढीली
(C) अति मजबूत
(D) कठोर
18. ‘चिपको आंदोलन‘ की शुरुआत किस राज्य से हुई?
(A) उत्तराखंड से
(B) बिहार से
(C) मध्य प्रदेश से
(D) छत्तीसगढ़ से
19. इनमें से किसे पिछड़ा राज्य कहा जाता है?
(A) पंजाब
(B) केरल
(C) बिहार
(D) दिल्ली
20. “सम्पूर्ण क्रांति” का नारा किसने दिया था?
(A) बिनोवा भावे
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) जगजीवन राम
(D) जयप्रकाश नारायण
21. भारत में किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) गोवा
22. साख–पत्र कितने प्रकार के होते हैं?
(A) चार
(B) पाँच
(C) आठ
(D) दस
23. भारत की आर्थिक व्यवस्था है।
(A) समाजवादी
(B) पूँजीवादी
(C) मिश्रित
(D) इनमें कोई नहीं
24. इसमें से कौन एक बीमारू राज्य नहीं है?
(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) ओडीशा
25. वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) पाँच
(D) चार
26. सोने के आभूषण की शुद्धता की पहचान किस चिह्न से होती है?
(A) एगमार्क
(B) ISI मार्क
(C) हॉल मार्क
(D) इनमें कोई नहीं
27. कोयला किस प्रकार का संसाधन है?
(A) अनवीकरणीय
(B) नवीकरणीय
(C) जैव
(D) अजैव
28. मरुस्थलीय मृदा किस राज्य में पायी जाती है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
29. कुल जल का कितना प्रतिशत भाग महासागरों में निहित है?
(A) 9.5%
(B) 95.5%
(C) 96%
(D) 96.6%
30. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है
(A) कबूतर
(B) हंस
(C) मयूर
(D) तोता
31. किस राज्य में खनिज तेल का विशाल भण्डार स्थित है?
(A) असम
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु
32. निम्नलिखित में खरीफ फसल कौन है?
(A) गेहूँ
(B) सरसों
(C) चावल
(D) मटर
33. नागपुर सड़क योजना के अन्तर्गत सड़कों को कितने भागों में बाँटा गया है?
(A) चार
(B) छः
(C) दो
(D) पाँच
34. बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है?
(A) रोहतास
(B) सीवान
(C) गया
(D) पश्चिमी चम्पारण
35. भारत में सबसे पहला सीमेंट कारखाना कहाँ लगाया गया था?
(A) चेन्नई
(B) अहमदाबाद
(C) हैदराबाद
(D) कोलकाता
36. हैश्यूर विधि में उच्चावच निरूपण से संबंधित नहीं हैं
(A) छोटी रेखाएँ
(B) मोटी रेखाएँ
(C) महीन रेखाएँ
(D) खंडित रेखाएँ
37. निम्न में से कौन मानव जनित आपदा है?
(A) साम्प्रदायिक दंगे
(B) आतंकवाद
(C) महामारी
(D) इनमें से सभी
38. इनमें से कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है?
(A) सुनामी
(B) बाढ़
(C) आतंकवाद
(D) भूकम्प
39. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक आपदा है?
(A) आग लगना
(B) बम विस्फोट
(C) भूकम्प
(D) रासायनिक दुर्घटना
40. बिहार का कौन–सा क्षेत्र बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है?
(A) पूर्वी बिहार
(B) दक्षिणी बिहार
(C) पश्चिमी बिहार
(D) उत्तरी बिहार
Class 10th Matric Exam Social Science सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन Objective Question
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
10th Mobile App | CLICK |
12th Mobile App | CLICK |
Class 10th Social Science Most VVI Question Practice Set Model Paper, Class 10th VVI Objective, Bihar Board Class 10th Matric Exam Social Science Objective, Bihar Board Class 10th Exam 2020 Exam Social Science Objective Question, BSEB Matric Board Exam Social Science Objective Question, Social Science Objective Question for Matric Exam, Social Science Subjective Question Class 10th Matric Board Exam, Matric Board Exam 2021 Exam question, Class 10th Exam Social Science Most VVI Important Objective Type Question Latest pattern, Matric 10th exam Social Science Objective Question, BSEB 10th Exam Social Science Important Model Set Paper Question सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन
Mujhe sabhi vishay ka notes chahie please class 10th ka Bihar board
Mujhe Sahi vishay ka notes chahie class 10th ka Bihar board please