Class 12th Physics Model Set 2 | 12th Board Exam Physics ka Model Paper
1. मुक्त आकाश (निर्वात) की विद्युतशीलता –
(A) 1 होती है
(B) 1 से ज्यादा होती है
(C) 1 से कम परंतु शून्य नहीं होगी
(D) शून्य होगी
2. परावैद्युतता की विमाएँ क्या है?
(A) [A2T4M-1L-3]
(B) [ML-1T4]
(C) [ML2T-1A]
(D) [ML-1T-1]
3. दिये गये चित्र में A और B के बीच समतुल्य धारिता होगी
4. विद्युत-परिपथ की शक्ति होती है-
(A) V.R
(B) V2.R
(C) V2 / R
(D) V2.R.I
5. 1 ओम समतुल्य है
(A) 1 वोल्ट/ऐम्पियर
(B) 1 ऐम्पियर/वोल्ट
(C) 1 वोल्ट-ऐम्पियर
(D) इनमें से कोई नहीं
6. किसी चालक के संवहन वेग (Vd) तथा आरोपित विद्युत क्षेत्र (E) के बीच सम्बन्ध है-
(A) Vd ∝ √E
(B) Vd ∝ E
(C) Vd ∝ E2
(D) Vd = Constant
7. SI मात्रक में चुंबकशीलता का इकाई है-
(A) ऐम्पियर/मीटर
(B) ऐम्पियर-मीटर
(C) हेनरी/मीटर
(D) कोई मात्रक नहीं
8. दूर दृष्टिदोष को दूर करने के लिए प्रयुक्त लेंस होता है।
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) बेलनाकार
(D) समतल-उत्तल
9. किसी परिपथ में कुल धारा का 5% धारा गैल्वोनोमीटर से प्रवाहित की जाती है। यदि गैल्वेनोमीटर का प्रतिरोध (G) हो तो शंट का मान होगा-
(A) 19G
(B) 20G
(C) G/19
(D) G/20
10. चुम्बकीय आघूर्ण का S.I. मात्रक है।
(A) ऐम्पियर-मीटर
(B) ऐम्पियर-(मीटर)2
(C) एम्पियर/मीटर
(D) ऐम्पियर/(मीटर)2
11. किसी चुम्बकीय क्षेत्र B में लटकता हुआ छड़ चुम्बक पर बल आघूर्ण द्वारा चुम्बकीय क्षेत्र से θ कोण बनाने में कितना कार्य करना होगा?
(A) MB (1 – sin θ)
(B) MB (1 – cosθ)
(C) MB sinθ
(D) इनमें से कोई नहीं
12. चुम्बकीय ध्रुव पर नमन कोण होगा ।
(A) 0°
(B) 45°
(C) 90°
(D) 180°
13. लेंज का नियम किस भौतिक राशि के संरक्षण पर आधारित है?
(A) ऊर्जा के
(B) आवेश के
(C) संवेग के
(D) द्रव्यमान के
14. 10 ओम प्रतिरोध तथा 10 हेनरी प्रेरकत्व की एक कुण्डली 50 वोल्ट की बैटरी से जुड़ी है। कुण्डली में संचित ऊर्जा है-
(A) 125 जूल
(B) 62.5 जूल
(C) 250 जूल
(D) 500 जूल
15. प्रत्यावर्ती धारा में महत्तम मान और वर्ग माध्य मूल मान के अनुपात –
(A) 2
(B) √2
(C) 1/√2
(D) 1/2
16. निम्नलिखित में किनका उपयोग पौधा-घरों में होता है?
(A) गामा किरणों का
(B) X-किरणों का
(C) पराबैंगनी किरणों का
(D) अवरक्त किरणों का
17. निम्नलिखित में किसकी तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक है?
(A) पराबैगनी
(B) एक्स किरणें
(C) गामा किरणें
(D) माइक्रो तरंगें
18. काँच से हवा में प्रवेश करते समय प्रकाश का क्रांतिक कोण सबसे कम होता है
(A) लाल रंग
(B) हरे रंग
(C) पीले रंग
(D) बैंगनी रंग
19. प्रकाश-वर्ष मात्रक है
(A) दूरी का
(B) समय का
(C) ऊर्जा का
(D) प्रकाश की तीव्रता
20. 20 cm और – 40 cm फोकस-दूरी वाले दो लेंसों के संयोग से बने समतुल्य लेंस की क्षमता (डायोप्टर) में होगी-
(A) 5
(B) 2.5
(C) -5
(D) -2.5
21. रचनात्मक व्यतिकरण के लिए किसी बिंदु पर पहुँचनेवाली दो तरंगों के बीच कलांतर होना चाहिए ।
(A) शून्य
(B) π
(C) π/2
(D) 3π/4
22. किसी इलेक्ट्रॉन के आवेश का मान होता है –
(A) 2 x10-21C
(B) 1.6 x10-19C
(C) 1.6×10-9C
(D) 1.6 x10-11C
23. प्रकाश-विद्युत प्रभाव की खोज सर्वप्रथम की थी-
(A) आइंस्टीन ने
(B) लेनार्क ने
(C) हालवैश ने
(D) हर्ट ने
24. विद्युत स्थैतिकी में तापक्रम के अनुरूप कार्य करता है-
(A) प्रतिरोध
(B) विभव
(C) धारिता
(D) इनमें से कोई नहीं
25. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की लाइमन श्रेणी पड़ती है –
(A) अवरक्त क्षेत्र में
(B) दृश्य प्रकाश क्षेत्र में
(C) पराबैंगनी क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
26. 1 amu के तुल्य ऊर्जा है –
(A) 190 MeV
(B) 139 MeV
(C) 913 MeV
(D) 931 MeV
27. प्रकाश तंतु संचार निम्न में से किस घटना पर आधारित है?
(A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(B) प्रकीर्णन
(C) परावर्तन
(D) व्यतिकरण
28. λ तरंगदैर्ध्य वाले फोटॉन की ऊर्जा होती है
(A) hcλ
(B) hc / λ
(C) hλ/c
(D) λ / hc
29. किसी बिंदुवत स्रोत से परिमित दूरी पर तरंगाग्र होता है –
(A) गोलाकार
(B) बेलनाकार
(C) समतल
(D) वृत्ताकार
30. विद्युत-चुंबकीय तरंग के संचरण की दिशा होती है-
(A) B (Vector) के समांतर
(B) E (Vector) के समांतर
(C) B(Vector) x E(Vector) के समांतर
(D) E(Vector) x B(Vector) के समांतर
31. एक उत्तल लेंस (n = 1.5) को पानी (n = 1.33) में डुबाया जाता है, तब यह व्यवहार करता है –
(A) उत्तल लेंस की तरह
(B) अपसारी लेंस की तरह
(C) प्रिज्म की तरह
(D) अवतल दर्पण की तरह
32. आवेश के पृष्ठ घनत्व का मात्रक होता है .
(A) कूलॉम/मीटर2
(B) न्यूटन/मीटर
(C) कूलॉम/वोल्ट
(D) कूलॉम-मीटर
33. तीन संघारित्राएँ प्रत्येक की धारिता C है पहले समांतरक्रम में जोड़ा जाता है फिर श्रेणीक्रम में जुड़ जाता है। दोनों स्थितियों का समतुल्य – धारिता का अनुपात है
(A) 9 : 1
(B) 6 : 1
(C) 3 : 1
(D) 1 : 9