Class 12th Physics Model Set 1 | 12th Board Exam Physics ka Model Paper
1. परावैद्युतता का SI मात्रक होता है।
(A) C2N-1 m-2
(B) NC-2 m2
(C) NC2 m2
(D) N-1C-1 m2
2. 1 कूलॉम आवेश में इलेक्ट्रॉनों की कितनी संख्या होगी
(A) 1.6 x 10-19
(B) 6.25 x 1018
(C) 6.25 x 1020
(D) 6.25 x 10-18
3. P (Vector) आघूर्ण वाला एक विद्युत-द्विध्रुव E (Vector) तीव्रता वाले विद्युत-क्षेत्र में रखा जाए, तो उसपर लगने वाला टॉर्क होगा
(A) p (Vector) x E (Vector)
(B) p(Vector) . E(Vector)
(C) pE
(D) p/E
4. A और B के बीच समतुल्य धारिता होगी।
(A) 4 μF
(B) 3/4 μF
(C) 4/3 μF
(D) 1/2 μF
5. इलेक्ट्रॉन वोल्ट द्वारा मापा जाता है
(A) आवेश
(B) विभवांतर
(C) धारा
(D) ऊर्जा
6. जब किसी वस्तु की आवेशित किया जाता है, तो उसका द्रव्यमान –
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अचर रहता है
(D) बढ़ या घट सकता है
7. एक 5 T वाला चुंबकीय क्षेत्र बराबर होगा।
(A) 5 Wb/m2
(B) 5 x 105 Wb/m2
(C) 5 x 102 wb/m2
(D) 5 x 102
8. किलोवाट-घंटा (kWh) मात्रक है.
(A) ऊर्जा का
(B) बल आघूर्ण का
(C) शक्ति का
(D) बल का
9. हेनरी मात्रक है ।
(A) स्वप्रेरकत्व का
(B) अन्योन्य प्रेरकत्व का
(C) स्वप्रेरकत्व एवं अन्योन्य प्रेरकत्व दोनों का
(D) इनमें से कोई नहीं
10. LR परिपथ की प्रतिबाधा होती है –
(A) R + ωL
(B) R2 + ω2L2
(C) √R+ ωL
(D) √R2 + ω2L2
11. ट्रांसफॉर्मर एक युक्ति है
(A) a.c. को d.c. में बदलने की
(B) d.c. को a.c. में बदलने की
(C) d.c. वोल्टता को बढ़ाने या घटाने के लिए
(D) a.c. वोल्टता को बढ़ाने या घटाने के लिए
12. चुम्बकशीलता की विमा है
(A) MLT-2I-2
(B) MLT2I2
(C) MLT2I-2
(D) MLT-2I
13. किसी L-C-R श्रेणी परिपथ में अनुनाद की अवस्था में वोल्टेज तथा धारा के बीच कालान्तर होता है
(A) π
(B) π/2
(C) π/4
(D) शून्य
14. X-किरणें हैं –
(A) गतिमान इलेक्ट्रॉन
(B) गतिमान धनात्मक आयन
(C) विद्युत चुम्बकीय तरंगें
(D) गतिमान ऋणात्मक आयन
15. एक उभयोत्तल लेंस (μ =1.5) के प्रत्येक तल की वक्रता त्रिज्या 20 सेमी है। लेंस की क्षमता है-
(A) 5 D
(B) 10D
(C) 2.5D
(D) 20 D
16. तरंग लंबाई बढ़ाने पर अपर्वतनांक-
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित
(D) इनमें से कोई नहीं
17. 2 डायोप्टर और -3.5 डायोप्टर के दो लेंस संपर्क में रखे गए हैं। संयोग की क्षमता होगी-
(A) 1 डायोप्टर
(B) – 1.5 डायोप्टर
(C) 2 डायोप्टर
(D) – 3.5 डायोप्टर
18. एक पतले फिल्म के रंग का कारण है
(A) प्रकीर्णन
(B) व्यतिकरण
(C) वर्ण-विक्षेपण
(D) विवर्तन
19. साबुन के बुलबुले श्वेत प्रकाश में रंगीन दिखायी देते हैं। इस घटना का उत्तरदायी है श्वेत प्रकाश का –
(A) प्रकीर्णन
(B) व्यतिकरण
(C) वर्ण-विक्षेपण
(D) विवर्तन
20. द्वैत प्रकृति न केवल प्रकाश में ही होती है, बल्कि द्रव्यकणों में भी होती है। इस सिद्धांत का प्रतिपादन किया-
(A) मैक्स प्लांक ने
(B) आइंस्टाइन ने
(C) न्यूटन ने
(D) डी ब्रोग्ली ने
21. इनमें कौन आवेशरहित है?
(A) अल्फा कण
(B) बीटा कण
(C) फोटॉन कण
(D) प्रोटॉन
22. प्लांक स्थिरांक की विमा सूत्र है
(A) [ML2T-1]
(B) [ML2T-2]
(C) [MLT-1]
(D) इनमें से कोई नहीं
23. हाइड्रोजन परमाणु के प्रथम बोर कक्षा में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा –13.6ev है। उसके दूसरी बोर-कक्षा में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा होगी-
(A) – 3.4 eV
(B) – 6.8 eV
(C) -27.2 eV
(D) +3.4 eV
24. नाभिक की त्रिज्या R तथा इसकी द्रव्यमान संख्या A में संबंध, है
(A) R = R0A
(B) R = R0A1/2
(C) R = R0A1/3
(D) इनमें से कोई नहीं
25. मानव नेत्र की विभेदन क्षमता (मिनट में) होता है।
(A) 0.5 डिग्री
(B) 0.17 डिग्री
(C) 0.3 डिग्री
(D) 0.7 डिग्री
26. एक संयुक्त सूक्ष्मदर्शी के अभिदृश्य लेंस से बना प्रतिबिम्ब –
(A) काल्पनिक व छोटा
(B) वास्तविक व छोटा
(C) वास्तविक व बड़ा
(D) काल्पनिक व बड़ा
27. नाभिकीय अभिक्रिया में संरक्षित भौतिक राशियाँ है –
(A) कुल आवेश
(B) रेखीय संवेग
(C) कोणीय संवेगं
(D) उपरोक्त सभी
28. चम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण एक सदिश राशि है, जो निर्दिष्ट होती है-
(A) दक्षिण से उत्तरं ध्रुव
(B) उत्तर से दक्षिण ध्रुव
(C) पूरब से पश्चिम दिशा
(D) पश्चिम से पूरब दिशा
29. प्रकाश-वर्ष मात्रक है –
(A) दूरी का
(B) समय का
(C) ऊर्जा का
(D) प्रकाश की तीव्रता
30. तीन संघारित्राएँ प्रत्येक की धारिता C है पहले समांतरक्रम में जोड़ा जाता है फिर श्रेणीक्रम में जुड़ जाता है। दोनों स्थितियों का समतुल्य – धारिता का अनुपात है
(A) 9 : 1
(B) 6 : 1
(C) 3 : 1
(D) 1 : 9