Bihar Board 10th 12th Sentup Exam 2021 Routine Download मैट्रिक इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा रूटीन डाउनलोड
विज्ञप्ति संख्या- पी.आर. 243/2020 इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 में सम्मिलित होने वाले नियमित, स्वतंत्र तथा क्वालिफाईग कोटि के छात्र/छात्राओं का उत्प्रेषण (Sent-up) परीक्षा (सैद्धान्तिकएवं प्रायोगिक) आयोजित कर परीक्षाफल जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा कराने के संबंध में आवश्यक सूचना
→ एतद् द्वारा +2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान, इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 में सम्मिलित होने वाले नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाईंग कोटि के छात्र/छात्रा. उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा० शि०) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाईंग कोटि के छात्र/छात्राओं के सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक विषयों की उत्प्रेषण (Sent-up) परीक्षा +2 विद्यालय/महाविद्यालय के स्तर पर संचालित होगी। निदेशक (मा०शि०), बिहार, पटना के द्वारा जारी कैलेन्डर के अनुसार सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा दिनाक 14.10.2020 से 21.10.2020 तक आयोजित होगी। प्रायोगिक परीक्षा के आयोजन की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
2. +2 विद्यालय/महाविद्यालय के स्तर पर आयोजित होने वाली उत्प्रेषण (Sent-up)/जाँच परीक्षा में नियमित, स्वतंत्र एवं| 6. इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत छात्र/छात्रा उपरोक्त निर्धारित परीक्षा क्वालिफाईग कोटि के छात्र/छात्राओं को शामिल होना अनिवार्य है। उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को ही कार्यक्रम के अनुसार अपने विषयों की उत्प्रेषण (Sent-up) /जाँच परीक्षा देने हेतु निर्धारित समय पर +2 इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा। यदि उक्त कोटि के | विद्यालय/महाविद्यालय में उपस्थिति होना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षार्थी किसी विषय/विषयों की उत्प्रेषण (Sent-up)/जाँच परीक्षा में सम्मिलित नहीं होते हैं अथवा अनुपस्थित रहते हैं अथवा | 7. सभी मान्यता प्राप्त +2 विद्यालय/महाविद्यालय के प्रधान को निदेश दिया जाता है कि उक्त निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा में अनुत्तीर्ण होते हैं, तो वैसे परीक्षार्थी को इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन प्रवेश पत्र के अनुसार अपने संस्थान से इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 में सम्मिलित होने वाले नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाईग कोटि जारी नहीं किया जाएगा। पूर्ववर्ती (Ex.) कम्पार्टमेन्टल (Compartmental) एवं सम्मुनत (Improvement) कोटि के के छात्र/छात्राओं की उत्प्रेषण (Sent-up)/जाँच परीक्षा लेना सुनिश्चित करेंगे तथा समिति द्वारा शीघ्र ही जारी किए जाने वाले छात्र/छात्रा के लिए उत्प्रेषण (Sent-up)/जाँच परीक्षा नहीं ली जानी है।प्रायोगिक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार प्रायोगिक परीक्षाएँ लेकर निम्नांकित प्रपत्रानुसार प्राप्तांक पंजी में परीक्षाफल का विवरण
3. अंकनीय है कि गत् वर्ष, 2019 तक के उत्प्रेषण (Sent-up)/जाँच परीक्षा का आयोजन एवं मूल्यांकन शिक्षण संस्थान के स्तर | (Excel Format English Font में) सॉफ्ट कॉपी की सी0डी0 तथा हार्ड कॉपी (हस्ताक्षर एवं मुहरयुक्त) जिला शिक्षा पदाधिकारी पर कराकर उसका परीक्षाफल यथा उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण एवं अनुपस्थित छात्र/छात्राओं की सूची संबंधित शिक्षण संस्थान द्वारा | के कार्यालय में जमा करेंगे:जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा किया जाता था। तदुपरांत जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से समिति द्वारा प्राप्त इन्टरमीडिएट उत्प्रेषण (Sent-up)/जाँच परीक्षा, 2020 का प्राप्तांक पंजी कर जाँच परीक्षा में उत्प्रेषित छात्र/छात्रा को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित कराया जाता रहा है।
Bihar Board 10th 12th Sentup Exam 2021 Routine Download मैट्रिक इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा रूटीन डाउनलोड
10TH (MATRIC) EXAM 2021 | |
Science | CLICK |
Social Science | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi | CLICK |
Sanskrit | CLICK |
English | CLICK |
Maithili | CLICK |
Non-Hindi | CLICK |
Urdu | CLICK |
12TH BOARD SCIENCE STREAM | |
Physics | CLICK |
Chemistry | CLICK |
Biology | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi 100 | CLICK |
English 100 | CLICK |
10TH 12TH 2021 MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
10th Mobile App | CLICK |
12th Mobile App | CLICK |
Join Telegram | CLICK |