Scholarship

Bihar Matric Inter E Kalyan Scholarship 2021-22 | मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना Payment Status Check 2022 | Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

E Kalyan Bihar Scholarship 2021-22 जो भी Students बिहार बोर्ड से 2021 में इंटर की बोर्ड परीक्षा पास कर चुके हैं उनके लिए बिहार सरकार की ओर से Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2021 के तहत प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

E Kalyan Bihar Scholarship Inter 2021-22 

 Bihar Board Inter Pass Scholarship Online Apply Kaise Kare ? कौन कौन सा डॉक्यूमेंट देना होगा ? पूरी जानकारी आज के इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे तो कृपया आप इस पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़े। Online आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध है.

E klayna Bihar Scholarship 2020

पात्रता :
1. बिहार राज्य के स्थायी निवासी हों।
2. प्रवेशिकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत् हों।
3. पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्रा हो।

अहर्ता :

1. माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय अधिकतम 1.50 लाख (रुपये एक लाख पचास हजार मात्र)

2. केन्द्र/राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान में अध्ययनरत हो।

3. केन्द्र/राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम में अध्ययनरत् हो।

4. छात्र/छात्रा एक स्तर का कोर्स उत्तीर्ण करने के बाद दूसरे समकक्ष कोर्स में अध्ययन करने पर
छात्रवृत्ति के हकदार नहीं होंगे। यथा आई. एस. सी./आई कॉम, की परीक्षा उतीर्ण होने के
बाद आई. ए., बी.ए./बी.एस.सी. की परीक्षा उत्तीर्ण होने पर बी.कॉम. एवं एम.एस.सी./एम.कॉम.
की परीक्षा उतीर्ण होने के बाद एम.ए. कक्षा में अध्ययन करने पर छात्रवृत्ति नहीं दी जायेगी।

5. एक माता-पिता के मात्र 02 (दो) पुत्रों को ही प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति प्रदान की जायेगी। यह
नियम पुत्रियों पर लागू नहीं होगा

6. यदि किसी छात्र/छात्रा को अन्य संस्थानों/योजनाओं के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त होती है, तो उन्हें इस योजना के अंतर्गत दोहरा लाभ अनुमान्य नहीं होगा! छात्र/छात्रा एक से अधिक
छात्रवृत्ति/वजीफा प्राप्त होने पर किसी एक का ही चयन कर सकते हैं। आवेदक के पास भारत सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत निर्धारित मापदण्ड के अनुसार पात्रता होनी चाहिए।

Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021-22

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बिहार सरकार के E Kalyan Inter Scholarship में Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2021 अथवा Balika Protsahan Yojana 2021-22 के तहत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्राओं को DBT के माध्यम से उनके खाते में ₹25000 की राशि भेज दी जाएगी। छात्रवृत्ति राशि प्राप्त करने के लिए आप e-kalyan के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

How To Apply Online E Kalyan Bihar Scholarship 2021-22

1. Ekalyan Bihar Portal क्या है?

– Ekalyan Bihar बिहार सरकार द्वारा निर्मित एक वेबसाइट है जिसके माध्यम से विद्यार्थी ऑनलाइन मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, स्कालरशिप और अन्य योजना के लिए घर बैठे आवेदन दे सकते है।

2. बिहार मुख्यमंत्री बालक/ बालिका प्रोत्साहन योजना क्या है?

– उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने एवं छात्र/ छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वर्ष 2021 की माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण निम्नलिखित कोटि के छात्र/ छात्राओं को मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 10000 रुपए/ 8000 रुपए प्रोत्साहन राशि दिया जाता है।

3. बिहार मुख्यमंत्री बालक/ बालिका प्रोत्साहन योजना कब से शुरू होगी?

– मुख्यमंत्री बालक/ बालिका प्रोत्साहन योजना (दसवीं पास) 13 जनवरी 2021 से शुरू हो चूका है।

4. बिहार मुख्यमंत्री बालक/ बालिका प्रोत्साहन योजना की आवेदन की अंतिम तिथि किया है?

– इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन दे सकते है 31 मार्च 2022 तक।

5. बिहार मुख्यमंत्री बालक/ बालिका प्रोत्साहन योजना की प्रोत्साहन भाता कितनी है?

– छात्र/ छात्रों को 10000 रुपए देना है प्रथम श्रेणी के अंतर्गर और दुतिये श्रेणी के अंतर्गत 8000 रुपए मात्र दिया जाना है। यह राशि सीधे पात्र लाभुकों के खाते में DBT के माध्यम से अन्तरित की जायेगी।

6. मुख्यमंत्री बालक/ बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कौन दे सकता हैं?

– बिहार राज्य के अस्थाई निवासी हो जिन्होंने 2021 में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

7. मुख्यमंत्री बालक/ बालिका प्रोत्साहन योजना दसवीं पास के लिए आवेदन कैसे करे?

– ईश योजना के लिए आप Medhasoft की पोर्टल https://medhasoft.bih.nic.in से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

8. मुख्यमंत्री बालक/ बालिका प्रोत्साहन योजना से जुड़े तकनिकी मदद कैसे पा सकते है? – इस योजना से जुड़े तकनिकी मदद के लिए आप इस नंबर पे (9534547098, 8986294256, 8709739659 ) कॉल कर सकते है या इस ईमेल आईडी (mkuyhelp@gmail.com) पे आप अपने समस्या भेज सकते है।

बिहार मुख्यमंत्री बालक/ बालिका प्रोत्साहन योजना (10th Pass) Online 

Scholarship Online & Payment Check 
Apply Online Click Here
View Application Status Click Here
Check Name In The List Click Here
District Wise Total Rejected List Click Here
District Wise Total Summary List Click Here
Official Website Click Here
जिसका पैसा अभी तक नही आया है वो क्या करें ?

जो भी छात्र या छात्रा का अभी तक पैसा नहीं आया है वह अपने खाते से बैंक से आधार कार्ड को अपडेट कराएं अगर खाता बंद है तो दोबारा उसे चेक करें, सरकार धीरे-धीरे करके खाते में पैसे को डेबिट कर रही है 2 से 4 दिनों के अंदर सभी के खाते में चले जाएंगे !

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *