Class 10th Science

Class 10th Biology Objective Question हमारा पर्यावरण (Our Environment) Chapter VVI Guess MCQ Objective


हमारा पर्यावरण (Our Environment) 


1. निम्नलिखित में कौन एक “भूमिगत जल” का उदाहरण है? 

(A) नदी 

(B) कुआँ

(C) तालाब 

(D) समुद्र

Answer.- (B)

2. निम्न में कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होनेवाला पदार्थ है? 

(A) सूखे घास, पत्ते

(B) पॉलीथीन बैग

(C) रबर 

(D) प्लैस्टिक

Answer.- (A)

 3. निम्नांकित में किसे आप उपभोक्ता की श्रेणी में रखेंगे? 

(A) हरे पौधे 

(B) नीलहरित शैवाल

(C) जंगली जानवर

(D) फूल और पत्ते

Answer.- (C)

 4. ओजोन के अणु में ऑक्सीजन के परमाणु की संख्या होती है 

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

Answer.- (C)

5. निम्नांकित में कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करते हैं? 

(A) घास, गेहूँ तथा आम

(B) घास, बकरी तथा मानव

(C) बकरी, गाय तथा हाथी

(D) घास, मछली तथा बकरी 

Answer.- (B)

6. निम्नांकित में कौन पर्यावरण-मित्र व्यवहार कहलाते हैं? 

(A) बाजार जाते समय सामान के लिए कपड़े का थैला ले जाना

(B) कार्य समाप्त हो जाने पर लाइट (बल्ब) तथा पंखों का स्वीच बंद करना

(C) माँ द्वारा स्कूटर से विद्यालय छोड़ने के बजाय तुम्हारा विद्यालय तक पैदल जाना

(D) उपर्युक्त सभी 

Answer.- (D)

7. निम्न में कौन-से समूहों में जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है? 

(A) घास, पुष्प तथा चमड़ा

(B) घास, लकड़ी तथा प्लैस्टिक

(C) फलों के छिलके, केक एवं नींबू का रस

(D) केक, लकड़ी एवं घास 

Answer.- (B)


8. ओजोन परत पाया जाता है 

(A) वायुमंडल के निचले सतह में

(B) वायुमंडल के ऊपरी सतह में

(C) वायुमंडल के मध्य सतह में

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer.- (B)

9. सही आहार श्रृंखला है । 

(A) चिड़िया → साँप → घास

(B) मछली → घास → गाय

(C) बकरी → घास → हिरण

(D) घास → हिरण → शेर 

Answer.- (D)

10. निम्नलिखित में से कौन एक जलीय आहार शृंखला है ? 

(A) घास → बकरी → शेर

(B) शैवाल → जलीय कीट → मछली

(C) घास → जलीय कीट → मछली → मनुष्य

(D) घास → मछली → मनुष्य 

Answer.- (B)

11. किसी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा को ग्रहण करने वाले होते हैं

(A) उत्पादक 

(B) उपभोक्ता

(C) अपघटनकर्ता

(D) सूक्ष्मजीव

Answer.- (A)

12. निम्नलिखित में कौन उत्पादक है? 

(A) सर्प 

(B) मेढ़क

(C) ग्रासहॉपर 

(D) घास

Answer.- (D)

 13. मैदानी पारिस्थितिक तंत्र में तृतीय उपभोक्ता है 

(A) हरा पौधा 

(B) मेढ़क

(C) ग्रासहॉपर

 (D) सर्प 

Answer.- (D)

14. वन-पारिस्थितिक तंत्र में हिरण होते हैं 

(A) उत्पादक 

(B) प्राथमिक उपभोक्ता

(C) द्वितीयक उपभोक्ता

(D) तृतीयक उपभोक्ता

Answer.- (B)


 15. निम्नांकित में कौन एक जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है? 

(A) DDT 

(B) कागज

(C) वाहित मलजल 

(D) इनमें कोई नहीं

Answer.- (A)

16. कूड़े-कचरे को एक जगह एकत्र कर उनका वैज्ञानिक तरीके से निपटारा करना कहलाता है

(A) पुनःचक्रण 

(B) कचरा-प्रबंधन

(C) जैव आवर्धन

(D) जैव तकनीक

Answer.- (B)

17. मनुष्य और तिलचट्टा निम्नलिखित में किस श्रेणी के जंतु हैं? 

(A) शाकाहारी 

(B) मांसाहारी

(C) मृतजीवी 

(D) सर्वाहारी

Answer.- (D)

18. निम्नलिखित में कौन एक कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण हैं? 

(A) जंगल 

(B) झील

(C) जलजीवशाला

(D) रेगिस्तान

Answer.- (C)


19. मैदानी पारिस्थितिक तंत्र में तृतीयक उपभोक्ता है 

(A) हरा पौधा 

(B) मेंढ़क

(C) ग्रासहॉपर 

(D) सर्प 

Answer.- (D)

20. निम्नलिखित में कौन एक आहार-श्रृंखला बनाते हैं? 

(A) घास, मछली तथा मेढ़क

(B) शैवाल, घास तथा ग्रासहॉपर

(C) घास, बकरी तथा मनुष्य

(D) गेहूँ, आम तथा मनुष्य 

Answer.- (C)

21. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह होता है। 

(A) एकदिशीय 

(B) द्विदिशीय 

(C) बहूद्द्शीय

(D) किसी भी दिशा में 

Answer.- (A)

22. निम्नांकित में से किसे आप ‘उपभोक्ता’ की श्रेणी में रखेंगे? 

(A) हरे पौधे 

(B) नील हरित शैवाल

(C) जंगली जानवर

(D) फूल और पत्ते

Answer.- (C)

23. ओजोन परत के अवक्षय के लिए मुख्य रूप से कौन जिम्मेवार है? 

(A) CO

(B) SO2

(C) CFC 

(D) NO2

Answer.- (C)

24. आजोन परत की क्षति का मुख्य कारण क्या है? 

(A) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFCs) 

(B) कार्बन

(C) कार्बन मोनोऑक्साइड 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer.- (A)


25. अमृता देवी विश्नोई पुरस्कार क्यों दिया जाता है? 

(A) जीव-संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए

(B) उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए

(C) उपभोक्ता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer.- (A)

26. अपघटक का उदाहरण है 

(A) कवक 

(B) गाय

(C) बाघ 

(D) घास

Answer.- (A)

27. प्राथमिक उपभोक्ता कहलाते हैं । 

(A) शाकाहारी 

(B) मांसाहारी

(C) सर्वाहारी 

(D) अपघटक

Answer.- (A)

Class 10th Matric Exam महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन Objective Question

10TH (MATRIC) EXAM 
Science (विज्ञान) CLICK
Social Sc. (सामाजिक विज्ञान) CLICK
Mathematics (गणित) CLICK
Hindi (हिन्दी) CLICK
Sanskrit (संस्कृत) CLICK
English (अंग्रेजी) CLICK
Maithili (मैथिली) CLICK
Non-Hindi (अहिन्दी) CLICK
 10TH 12TH  MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK

Class 10th Matric Exam Science VVI Objective MCQ Question Latest Pattern BSEB 10th Exam 2021 Science Class Notes PDF, Class 10th Science Objective & Subjective Question 2021 Exam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *