10th Social Science Subjective Question

Class 10th Social Science Short Type Question || कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान इतिहास HISTORY का महत्वपूर्ण ‘लघु उत्तरीय’ प्रशन और उत्तर


Stark Study:- Matric Exam Ka Question | Class 10th Matric Exam Objective Question | Matric Exam Objective Question | मैट्रिक का मॉडल पेपर | मैट्रिक का क्वेश्चन पेपर | Bihar Board 10th Exam  All Subject Objective & Subjective Question | 10th Exam Previous Years Question Paper


अर्थव्यवस्था और आजीविका : औधोगिकीकरण का युग 


1. घरेलू और कुटीर उद्योग को परिभाषित करें। 

उत्तर → घरेलू उद्योग – घरेलू माहौल में अत्यन्त कम पूँजी लगाकर शुरू किये जाने वाले उद्योग घरेलू कहलाते हैं। गुड़ बनाना, अचार बनाना आदि घरेलू उद्योग के उदाहरण हैं।

कुटीर उद्योग – कम पूँजी, छोटे संसाधन एवं कम व्यक्तियों के सहयोग से शुरू किए जानेवाले उद्योग कुटीर उद्योग कहलाते हैं। पापड़ निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, गेहूँ पीसना, चावल कूटना आदि कुटीर उद्योग हैं।


 2. औद्योगिक आयोग की नियुक्ति कब हुई? इसके क्या उद्देश्य थे? 

उत्तर→ औद्योगिक आयोग की नियुक्ति 1916 ई० में हुई। इसकी नियुक्ति का उद्देश्य था उद्योग तथा व्यापार के भारतीय वित्त से संबंधित प्रयत्नों के लिए उन क्षेत्रों का पता लगाना, जिसमें सरकार द्वारा सहायता की जा सके।


3. औद्योगीकरण ने मजदूरों की आजीविका को किस तरह प्रभावित किया?

 अथवा, उद्योग के विकास ने किस प्रकार मजदूरों को प्रभावित किया? उन पर पड़ने वाले प्रभावों पर आपकी क्या राय है? 

उत्तर →औद्योगीकरण के फलस्वरूप बड़े-बड़े कारखाने स्थापित हुए जिसके समक्ष छोटे उद्योग टिक नहीं सके। सामाजिक भेद-भाव की शुरूआत हो गई। औद्योगीकरण ने मजदूरों की आजीविका को इस तरह नष्ट-भ्रष्ट कर दिया कि उनके पास दैनिक उपयोग की वस्तुओं को खरीदने के लिए धन नहीं रहा। अब मजदूर और बेरोजगार कारीगरों ने झुंड बनाकर घूमना शुरू किया और मशीनों को तोड़ने में लग गये। अपनी स्थिति में सुधार की अपेक्षा उन्होंने आन्दोलनों को शुरू किया। इससे वर्ग संघर्ष की शुरूआत हुई।


4. कोयला एवं लौह उद्योग ने औद्योगीकरण को गति प्रदान की। कैसे? 

उत्तर → औद्योगीकरण में या मशीनों के निर्माण हेतु लोहा आवश्यक था। लोहे को पिघलाकर विभिन्न तरह की मशीनों का निर्माण किया जाता था। लोहे को पिघलाने में कोयले की महत्वपूर्ण भूमिका थी। मशीनों को चलाने के लिए वाष्प का प्रयोग होता था। जिसके निर्माण में लोहा के पात्र तथा ईंधन स्वरूप कोयला का उपयोग होता था। इस प्रकार मशीनों के निर्माण से लेकर उनके परिचालन तक में लोहे और कोयले का प्रयोग आवश्यक था। 

अतः यह कहा जा सकता है कि कोयला और लौह उद्योग ने औद्योगीकरण को गति प्रदान की।


5. औद्योगीकरण से आप क्या समझते हैं? 

उत्तर → औद्योगीकरण भारी संख्या में नये-नये मशीनों के प्रयोग को कहते हैं। वस्तुओं के उत्पादन में मानव श्रम की अपेक्षा मशीनों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसमें उत्पादन वहत पैमाने पर होता है जिसकी खपत के लिए बड़े बाजार की आवश्यकता होती है। 

इसके प्रेरक तत्व के रूप में मशीनों के अलावा पूँजी निवेश, विस्तृत बाजार, परिवहन तंत्र एवं श्रम का भी महत्वपूर्ण स्थान है।


6. न्यूनतम मजदूरी कानून कब पारित हुआ और इसके क्या उद्देश्य थे? 

उत्तर → कारखाना-मालिकों द्वारा अधिकाधिक लाभ के उद्देश्य से मजदूरों से अधिक-से-अधिक काम लिया जाता और मजदूरी कम-से-कम दी जाती थी। अतः मजदूरों के लिए सन् 1948 ई० में न्यूनतम मजदूरी कानून पारित किया गया। इसके द्वारा कुछ उद्योगों में मजदूरी की दरें निश्चित की गई। इसी आधार पर द्वितीय पंचवर्षीय योजना में यह विचार रखा गया की मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी उनके केवल गुजारा कर लेने भर न होकर इससे कुछ अधिक हो ताकि वह अपनी कुशलता को भी बनाये रख सकें। न्यूनतम मजदूरी कानून के पारित होने से मजदूरों की दशा में सुधार की शुरुआत हुई।


7. स्लम से आप क्या समझते हैं? इसकी शुरूआत क्यों और कैसे हुई? 

उत्तर → छोटे, गंदे और अस्वास्थ्यकर स्थानों में जहाँ फैक्ट्री मजदूर निवास करते थे वैसे आवासीय स्थलों को ‘स्लम’ कहा जाता है। एक औद्योगीकरण के फलस्वरूप बड़े-बड़े कारखाने स्थापित हुए जिसमें काम करने के लिए बड़ी संख्या में गाँवों से मजदूर पहुँचने लगे। वहाँ रहने के कोई व्यवस्था नहीं थी। मजदूर कारखाने के निकट रहें, इसलिए कारखानों के मालिकों ने उनके लिए छोटे-छोटे तंग मकान बनवाए जिनमें सुविधाएँ उपलब्ध नहीं थीं। इन मकानों में हवा, पानी तथा रोशनी तथा साफ-सफाई की व्यवस्था भी नहीं थी।  इस प्रकार औद्योगीकरण के फलस्वरूप स्लम पद्धति की शुरूआत हुई।


10th Class Social Science Objective Questions in Hindi PDF, 10th Social Science Important Short Long Questions in Hindi, Social Science Objective Subjective Question Class 10th in Hindi, Class 10th Objective Question, 10th Class ka Social Science ka Objective Question, MCQ Questions for Class 10 Social Science With Answers PDF Download, Class 10th Objective Question, MCQ Questions for Class 10 Science PDF, Class 10th Social Science VVI Question

Class 10th Social Science VVI Question यूरोप में राष्ट्रवाद लघु उत्तरीय प्रशन


10TH (MATRIC) EXAM 
Science (विज्ञान) CLICK
Social Sc. (सामाजिक विज्ञान) CLICK
Mathematics (गणित) CLICK
Hindi (हिन्दी) CLICK
Sanskrit (संस्कृत) CLICK
English (अंग्रेजी) CLICK
Maithili (मैथिली) CLICK
 10TH 12TH  MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *