Class 10th Hindi वर्णिका भाग 2 हिंदी Short & Long Question | ‘नगर’ Chapter Subjective Question, Class 10th Hindi Varnika Short Question
Class 10th – कक्षा 10वीं
विषय – वर्णिका भाग 2 (हिंदी)
लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
चैप्टर का नाम – ‘नगर’
लघु उत्तरीय प्रश्न ⇒
1. बड़े डॉक्टर पाप्पाति के बारे में पूछताछ क्यों कर रहे थे?
2. लेखक ने कहानी का शीर्षक ‘नगर’ क्यों रखा है?
3. पाप्पाति कौन थी और वह शहर क्यों लायी गयी थी ?
4. वल्लि अम्माल का चरित्र चित्रण करें।
5. ‘नगर’ शीर्षक कहानी के शीर्षक की सार्थकता पर प्रकाश डालें ।
6. वल्लि अम्माल ने पाप्पाति के लिए क्या मन्नत मानी ?
उत्तर ⇒
1. बड़े डॉक्टर पाप्पाति के बारे में पूछताछ क्यों कर रहे थे?
उत्तर ⇒ बड़े डॉक्टर पाप्पाति को ‘एक्यूट केस ऑफ मेनिनजाइटिस’ घोषित कर तुरंत एडमिट कर लेने का आदेश दिया था। बल्लि अम्माल दिन भर पुर्जा लेकर भटकती रहती है फिर भी वह पाप्पाति को एडमिट नहीं करा सकी। बड़े डॉक्टर विदेश से शिक्षा प्राप्त कर लौटे थे। उन्होंने हाल ही में ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में उस रोग की कुछ नई दवाइयों के बारे में पढ़ा था। बड़े डॉक्टर जब वार्ड में पाप्पाति को नहीं देखते हैं, तब उसके बारे में पूछताछ करने लगते हैं।
2. लेखक ने कहानी का शीर्षक ‘नगर’ क्यों रखा है?
उत्तर ⇒ कोई रचनाकार या लेखक अपनी रचना का नामकरण देश, काल, पात्र, परिस्थिति, विषयवस्तु तथा प्रवृत्ति के आधार पर करते हैं। कहानीकार ‘सुजाता’ ने अपनी तमिल कहानी ‘नगर’ का शीर्षक ‘नगर’ नगरीय व्यवस्था के आधार पर रखा है। नगर हर सुविधाओं से युक्त होता है। जिस कारण ग्रामीणों को अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए यहाँ आना पड़ता है। कहानीकार इस कहानी के माध्यम से सारे नगरों की अव्यवस्था या अस्त-व्यस्तता की ओर ध्यान आकृष्ट किया है। कहानी का शीर्षक घटना एवं परिस्थिति के अनुकूल है।
3. पाप्पाति कौन थी और वह शहर क्यों लायी गयी थी ?
उत्तर ⇒ पाप्पाति मदुरै के गाँव की गरीब अनपढ़ किसान वल्लि अम्माल की बेटी थी । पाप्पाति लगभग बारह साल की थी।
पाप्पाति को तेज बुखार था। बल्लि अम्माल उसे गाँव के प्राइमरी हेल्थ सेंटर ले जाती है। वहाँ के डॉक्टर उसे मदुरै के बड़े अस्पताल में दिखाने का सलाह देते हैं। इसलिए पाप्पाति को उसकी माँ समुचित इलाज हेतु शहर लेकर आती है।
4. वल्लि अम्माल का चरित्र चित्रण करें।
उत्तर ⇒ वल्लि अम्माल ‘नगर’ कहानी की प्रमुख पात्र है। वह एक अशिक्षित महिला है। देहाती वातावरण में रहने के कारण शहरी वातावरण से परिचित नहीं है। वह संकोची स्वभाव की है। उसे गाँव के ओझा, झाड़-फूँक, मन्नतो पर अधिक विश्वास था ।
5. ‘नगर’ शीर्षक कहानी के शीर्षक की सार्थकता पर प्रकाश डालें ।
उत्तर ⇒ ‘नगर’ शीर्षक कहानी की कहानीकार सुजाता है। इस कहानी में गाँव की अनपढ़ गरीब किसान महिला वल्लि अम्माल और उसकी बीमार तरुणी बेटी पाप्पाति की कथा है। वल्लि अम्माल पहली बार अपनी बेटी की इलाज कराने मदुरै शहर के बड़े अस्पताल जाती है। उसे मदुरै नगर की सभ्यता और अस्पताल की प्रणालियाँ इतनी जटिल और उलझी और अमानवीय लगती है कि वह वहाँ लगभग खो जाती है। उसे अस्पताल का वातावरण इतना भयभीत कर देता है कि वह अपनी बेटी का इलाज कराये बिना ही लौट जाती है। अतः अव्यवहारिक जीवन शैली का प्रतीक ‘नगर’ शीर्षक सार्थक है।
6. वल्लि अम्माल ने पाप्पाति के लिए क्या मन्नत मानी ?
उत्तर ⇒ वल्लि अम्माल ने पाप्पाति के लिए मन्नत मानी कि “पाप्पाति ठीक हो जाएगी तो वैदरीश्वरन जी के मंदिर जाकर दोनों हाथों में रेजगारी भरकर भगवान को भेंट चढ़ाऊगी |
- Class 10th Hindi Subjective वर्णिका भाग 2 हिंदी Question
- Class 10th Hindi Objective & Subjective वर्णिका भाग 2 हिंदी Question | ‘नगर’ Chapter Subjective Question
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Class 10th Hindi Objective वर्णिका भाग 2 हिंदी Question | ‘नगर’ Chapter Objective Question
Class 10th Hindi Varnika Bhag Short Long Question
Class 10th Exam Hindi Subject Question ‘नगर’ चैप्टर कक्षा 10वीं हिन्दी महत्वपूर्ण प्रशन, बिहार बोर्ड मेट्रिक परीक्षा हिंदी महत्वपूर्ण प्रशन
Important Links- | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
- 10th Class Objective & Subjective Questions in Hindi
- Class 10th Hindi Chapter Wise Subjective
- class 10th Hindi Varnika Bhag Short Long Question
- Class 10th Varnika Bhag-2 Chapter Wise Question
- Class 10th Previous Years Question
- Matric Exam Hindi ka Chapter Wise Question
- Class 10th All Subject Chapter Wise Question
- Bseb 10th Exam Hindi ka Subjective
- Class 10th Hindi Model Set Question