Class 10th Science Model Paper | Matric Exam Science VVI Objective Question | विज्ञान का मॉडल सेट | Class 10th Science Objective Question | Matric Exam Science Model Paper Solution, Class 10th Science Model Set Objective Question on New Pattern
Matric Exam Science Model Set Question | कक्षा 10 विज्ञान का मॉडल सेट प्रशन, Matric Exam Science Most VVI Model Set Question विज्ञान का मॉडल सेट प्रशन | Class 10th Science Most VVI Question Practice Set Model Paper, Class 10th Science All Chapter Most VVI Question Science Model Paper Question with Answer, Class 10th Science Objective Questions in Hindi, Science 10th Objective Answer, Science Objective Questions for 10th PDF
>> Class 10th Science Model Set Paper Question on Latest Pattern
10th Science (विज्ञान) Model Set- 7
1. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब होता है
(A) वास्तविक
(B) काल्पनिक
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
Answer:- B |
2. प्रकाश तरंग उदाहरण है-
(A) ध्वनि तरंग का
(B) विद्युत-चुंबकीय तरंग का
(C) पराबैंगनी तरंग का
(D) पराश्रव्य तरंग का
Answer:- B |
3. किसी माध्यम के अपवर्तनांक (μ) का मान होता है
(A) sin r / sin i
(B) sin i / sin r
(C) sin i x sin r
(D) sin i + sin r
Answer:- B |
4. 1Ā (एंगस्ट्रान) का मान क्या होता है
(A) 10-10 m
(B) 10-8 m
(C) 10-11 m
(D) इनमें कोई नहीं
Answer:- A |
5. स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का झुकाव अधिक होता है?
(A) लाल
(B) पीला
(C) बैंगनी
(D) हरा
Answer:- C |
6. इंद्रधनुष का भीतरी हिस्सा किस रंग का होता है?
(A) लाल
(B) बैंगनी
(C) पीला
(D) हरा
Answer:- B |
7. विद्युत फ्यूज विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है?
(A) ऊष्मीय
(B) चुम्बकीय
(C) रासायनिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- A |
8. 100 W-220V के विद्युत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध क्या होगा?
(A) 900 Ω
(B) 484 Ω
(C) 220 Ω
(D) 100 Ω
Answer:- B |
9. 100 W का विद्युत बल्ब 250 V के विद्युत मेन से जोड़ा जाता है। बल्ब से प्रवाहित धारा का मान होगा-
(A) 0.1 ऐम्पियर
(B) 0.4 ऐम्पियर
(C) 2.5 ऐम्पियर
(D) 10 ऐम्पियर
Answer:- C |
10. निम्नलिखित में से कौन-सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता है?
(A) I2R
(B) IR2
(C) VI
(D) V2/R
Answer:- B |
11. विद्युत-धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं
(A) जनित्र
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) ऐमीटर
(D) मीटर
Answer:- A |
12. प्रकृति में पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है
(A) कोयला
(B) सूर्य
(C) पानी
(D) लकड़ी
Answer:- B |
13. ग्लोबल वार्मिंग के लिए निम्नांकित में कौन-सी गैस उत्तरदायी है?
(A) N2
(B) CO2
(C) O2
(D) NH3
Answer:- B |
14. शाक-सब्जियों का विघटित होकर कंपोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है?
(A) ऊष्माशोषी
(B) ऊष्माक्षेपी
(C) उभयगामी
(D) प्रतिस्थापन
Answer:- B |
15. Zn + CuSO4→ ZnSO4 + Cu
ऊपर दी गयी रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) विस्थापन अभिक्रिया
(C) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(D) वियोजन अभिक्रिया
Answer:- B |
16. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है? ..
(A) CaCO3
(B) MgCO3
(C) Ca(HCO3)2
(D) Mg(HCO3)2
Answer:- A |
17. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है। उसका pH मान होगा-
(A) 1
(B) 4
(C) 5
(D) 10
Answer:- D |
18. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं?
(A) सोल्डर
(B) स्टील
(C) गन मेटल
(D) उपधातु
Answer:- A |
19. शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है
(A) 22 कैरेट
(B) 24 कैरेट
(C) 20 कैरेट
(D) 12 कैरेट
Answer:- B |
20. एक धातु जो हथेली पर पिघलने लगती है
(A) सोडियम
(B) सीजियम
(C) चाँदी
(D) लीथियम
Answer:- B |
21. C6H6 का आण्विक द्रव्यमान होता है
(A) 72
(B) 180
(D) 82
(C) 78
Answer:- C |
22. निम्नलिखित में कौन-सा एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन है?
(A) CH4
(B) C2H4
(C) C6H6
(D) C3H8
Answer:- C |
23. ऐल्कोहॉल श्रेणी का सामान्य सूत्र है-
(A) CnH2n+1 OH
(B) CnH2n+1
(C) CnH2n
(D) CnH2n + 2
Answer:- A |
24. एथिलीन का IUPAC नाम है।
(A) एथेन
(B) एथीन
(C) एथाइन
(D) इनमें कोई नहीं
Answer:- B |
25. आवर्त सारणी में कितने वर्ग होते हैं?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 18
Answer:- D |
26. हीलियम कैसा तत्व है?
(A) अक्रिय
(B) क्रियाशील
(C) सक्रिय
(D) उदासीन
Answer:- A |
27. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
(A) CO2
(B) क्लोरोफिल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) इनमें से सभी
Answer:- D |
28. पादप में जाइलम उत्तरदायी है –
(A) जल का वहन के लिए
(B) भोजन का वहन के लिए
(C) अमिनो अम्ल का वहन के लिए
(D) ऑक्सीजन का वहन के लिए
Answer:- A |
29. मानव हृदय का औसत प्रकुंचन दाब है लगभग-
(A) 120 mm Hg
(B) 150 mm Hg
(C) 90 mm Hg
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- A |
30. फूल में नर प्रजनन अंग होता है
(A) पुंकेसर
(B) अंडप
(C) वर्तिकाग्र
(D) वर्तिका
Answer:- A |
31. इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते हैं?
(A) ऑक्जिन
(B) जिबरेलिन्स
(C) एथिलीन
(D) साइटोकाइनिन
Answer:- C |
32. प्रतिवर्ती चाप कहाँ बनते हैं?
(A) मेडुला में
(B) हृदय में
(C) वृक्क में
(D) उपर्युक्त सभी
Answer:- A |
33. मानव जनन अंग किस आयु में परिपक्व एवं क्रियाशील होता है?
(A) 12
(B) 18
(C) 24
(D) 30
Answer:- B |
34. शुक्राणु बनता है
(A) वृषण में
(B) अंडाशय में
(C) गर्भाशय में
(D) मूत्राशय में
Answer:- B |
35. उड़हुल किस प्रकार का फूल है?
(A) द्विलिंगी
(B) एकलिंगी
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- A |
36. निम्नलिखित में से कौन एक उभयलिंगी जंतु है?
(A) केंचुआ
(B) मछली
(C) शेर
(D) बकरी
Answer:- A |
37. कीटों के पंख और चमगादड़ के पंख किस तरह के अंग हैं? .
(A) समजात अंग
(B) अवशेषी अंग
(C) समवृत्ति अंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- C |
38. ओजोन परत पाया जाता है
(A) वायुमंडल के निचले सतह में
(B) वायुमंडल के ऊपरी सतह में
(C) वायुमंडल के मध्य सतह में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- B |
39. निम्नांकित में कौन एक जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है?
(A) DDT
(B) कागज
(C) वाहित मलजल
(D) इनमें कोई नहीं
Answer:- A |
40. निम्न में से कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है?
(A) वायु
(B) जल
(C) मृदा
(D) जीवधारी
Answer:- D |
Class 10th Matric Exam Science विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन Objective Question, Class 10th Science Model Set Question कक्षा 10 विज्ञान का मॉडल सेट प्रशन, Matric Exam Science Most VVI Model Set Question विज्ञान का मॉडल सेट प्रशन
Class 10th Science Model Set Question कक्षा 10 विज्ञान का मॉडल सेट प्रशन, Class 10th Science Most VVI Question Practice Set Model Paper, Class 10th VVI Objective, Bihar Board Class 10th Matric Exam Science Objective, Bihar Board Class 10th Exam 2020 Exam Science Objective Question, BSEB Matric Board Exam Science Objective Question, Science Objective Question for Matric Exam, Science Subjective Question Class 10th Matric Board Exam, Matric Board Exam 2021 exam question,
Class 10th Exam Science Most VVI Important Objective Type Question Latest pattern, Class 10th Science Model Set Objective Question on New Pattern | विज्ञान का मॉडल सेट Matric 10th exam Science Objective Question
Important Links- | |
Class 10th Question | CLICK |
Class 12th Question | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
10th Science Objective Question Test, Physics Chemistry Biology 10th Objective, 10th Science All Chapter Official Model Paper Question, BSEB Science Class 10th VVI Objective, Class 10th Science Objective Type Question With answer, Class 10th Exam Science ka Model Set Question on New Pattern