10th Social Science Subjective Question

Class 10th Social Science Short Type Question || कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान भूगोल GEOGRAPHY का महत्वपूर्ण ‘लघु उत्तरीय’ प्रशन और उत्तर


निर्माण उद्योग Chapter लघु उत्तरीय’ प्रशन और उत्तर


1. भारत के निर्यात एवं आयात वाले मुख्य वस्तुओं का उल्लेख करें। 

उत्तर – निर्यात इंजीनियरिंग सामान, पेट्रोलियम उत्पाद, रत्न और आभूषण, रसायन। 

आयात–सोना, चाँदी, उर्वरक, अलौह पदार्थ, रसायन आदि।


2. उद्योगों के स्थानीकरण के तीन कारकों को लिखिए।

 उत्तर – उद्योगों के स्थानीयकरण के तीनकारक हैं – (i) कच्चा माल, (ii) पूँजी की व्यवस्था, (iii) बृहत् बाजार।


3. उपभोक्ता उद्योग से आप क्या समझते हैं? 

उत्तर – वैसे उद्योग जिनसे उपभोक्ता सीधे तौर पर जुड़े होते हैं, उपभोक्ता उद्योग कहलाते हैं। मोबाइल, तेल, आदि उपभोक्ता उद्योग हैं।


4. स्वामित्व के आधार पर उद्योगों को उदाहरण सहित वर्गीकृत करें। 

उत्तर – स्वामित्व के आधार पर उद्योगों को चार भागों में बाँटा जा सकता है आरट (क) सार्वजनिक उद्योग सार्वजनिक उद्योग सरकारी एजेंसियों द्वारा प्रबंधित तथा सरकार द्वारा संचालित होते हैं। BHEL तथा SAIL इसी प्रकार के उद्योग हैं 

(ख) निजी उद्योग निजी उद्योग का स्वामित्व किसी एक व्यक्ति अथवा समूह के हाथ में होता है। टिस्को तथा बजाज ऑटो लिमिटेड निजी उद्योगों के उदाहरण हैं। 

(ग) संयुक्त उद्योग-वे उद्योग जो राज्य सरकार तथा निजी क्षेत्र के संयुक्त प्रयास से चलाये जाते हैं, उन्हें संयुक्त उद्योग कहा जाता है। ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) एक ऐसा ही उद्योग है। साल (घ) सहकारी उद्योग वे उद्योग जिनका स्वामित्व कच्चे माल की पूर्ति करने वाले उत्पादकों, श्रमिकों या दोनों के हाथों में होता है, सहकारी उद्योग कहलाते हैं। महाराष्ट्र की चीनी मिलें तथा केरल के नारियल पर आधारित उद्योग इसके उदाहरण हैं।


5. मुम्बई हाई तेल उत्पादक क्षेत्र का परिचय दें। 

उत्तर – मुम्बई हाई क्षेत्र मुम्बई तट से 176 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम दिशा में अरब सागर में स्थित है। यहाँ 1975 में तेल खोजने का कार्य शरू हुआ। यहाँ समुद्र में सागर सम्राट नामक मंच बनाया गया है जो एक जलयान है और पानी के भीतर तेल के कुएँ खोदने का कार्य करता है। यहाँ 80 करोड़ टन तेल के भण्डार का अनुमान है।


High School Exam Geography Short Type VVI Question कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान लघु उत्तरीय प्रशन

10th Class Social Science Objective Questions in Hindi PDF, 10th Social Science Important Short Long Questions in Hindi, Social Science Objective Subjective Question Class 10th in Hindi, Class 10th Objective Question 2020, 10th Class ka Social Science ka \Objective Question, MCQ Questions for Class 10 Social Science With Answers PDF Download, Class 10th Objective Question 2020, MCQ Questions for Class 10 Science PDF, Class 10th Social Science VVI Question यूरोप में राष्ट्रवाद लघु उत्तरीय प्रशन

Class 10th Social Science VVI Question यूरोप में राष्ट्रवाद लघु उत्तरीय प्रशन


10TH (MATRIC) EXAM 
Science (विज्ञान) CLICK
Social Sc. (सामाजिक विज्ञान) CLICK
Mathematics (गणित) CLICK
Hindi (हिन्दी) CLICK
Sanskrit (संस्कृत) CLICK
English (अंग्रेजी) CLICK
Maithili (मैथिली) CLICK
 10TH 12TH  MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *