Class 10th Social Science VVI Objective Question in Hindi भूमि एवं मृदा संसाधन Chapter ऑब्जेक्टिव प्रशन
भूमि एवं मृदा संसाधन
1. किस राज्य में सीढ़ीनुमा खेती प्रचलित है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तराखंड
(D) बिहार
Answer.- (C) |
2. भारत में पहाड़ों से भरी भूमि का प्रतिशत क्या है?
(A) 10%
(B) 27%
(C) 30%
(D) 48%
Answer.- (C) |
3. राजस्थान में कृषिभूमि के विस्तार होने का कारण क्या है?
(A) उत्तम बीज का प्रयोग
(B) खाद्यान्न की माँग में वृद्धि
(C) सिंचाई सुविधा में वृद्धि
(D) वनोन्मूलन
Answer.- (C) |
4. भूमि का मूल्यांकन उसके किस गुण से निर्धारित होता है?
(A) मूल्य
(B) आकार
(C) मिट्टी
(D) उत्पादकता
Answer.- (D) |
5. भारत के कुल क्षेत्रफल के कितनी प्रतिशत भूमि पर कृषि की जाती है?
(A) 47%
(B) 74%
(C) 37%
(D) 27%
Answer.- (A) |
6. इनमें काली मिट्टी का क्षेत्र कौन है?
(A) छोटानागपुर
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) केरल
Answer.- (B) |
Class 10th Social Science vvi Objective Question in Hindi भूमि एवं मृदा संसाधन Chapter
7. प्रायद्वीपीय भारत की नदी-घाटियों में कौन-सी मिट्टी मिलती है?
(A) काली
(B) लाल
(C) रेतीली
(D) जलोढ़
Answer.- (D) |
8. भारत में चारागाह के अंतर्गत कितनी भूमि है?
(A) 4.71%
(B) 12%
(C) 19%
(D) 26%
Answer.- (A) |
9. इनमें से कौन उपाय भूमि-हास के संरक्षण में उपयुक्त हो सकता है?
(A) भूमि को जलमग्न बनाए रखना
(B) बाढ़-नियंत्रण
(C) जनसंख्या-वृद्धि की दर में तेजी लाना
(D) इनमें कोई नहीं
Answer.- (B) |
10. भारतीय कृषि का राष्ट्रीय उत्पाद में योगदान कितना है?
(A) 10%
(B) 22%
(C) 35%
(D) 41%
Answer.- (B) |
11. निम्नलिखित में खरीफ फसल कौन है?
(A) गेहूँ
(B) सरसों
(C) चावल
(D) मटर
Answer.- (C) |
12. निम्नलिखित में से कौन रबी फसल है?
(A) धान
(B) गेहूँ
(C) केला
(D) चाय
Answer.- (B) |
13. निम्नलिखित में से किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Answer.- (C) |
14. जूट के उत्पादन में कौन राज्य आगे है?
(A) बिहार
(B) असम
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उड़ीसा
Answer.- (C) |
15. गेहूँ के उत्पादन में कौन राज्य आगे है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) महाराष्ट्र
Answer.- (B) |
Class 10th Social Science Most VVI Objective Question सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण
👉 12th Board Exam Question With Model Paper Download
10TH 12TH 2021 MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
10th Mobile App | CLICK |
12th Mobile App | CLICK |
10th social science objective type question answer, social science ka objective question, class 10 social science objective question in Hindi, class 10th objective question 2021, mcq questions for class 10 social science with answers in Hindi, mcq questions for class 10 social science with answers pdf, Bihar board objective question 2021, class 10th ka objective question