Class 9th Geography Chapter Wise Objective Question | “भारत : भूमि एवं लोग” चैप्टर नाम- अपवाह स्वरूप (Drainage Pattern)
Class 9th – कक्षा 9वीं
विषय – भारत : भूमि एवं लोग (Geography)
Objective Question (वस्तुनिष्ठ प्रशन)
चैप्टर का नाम- अपवाह स्वरूप (Drainage Pattern)
1. सिन्धु जल समझौता कब हुआ था?
(A) 1950
(B) 1955
(C) 1960
(D) 1965
[उत्तर : (C)]
2. शांग-पो किस नदी का उपनाम है ?
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) सतलुज
(D) गोदावरी
[ उत्तर : (B)]
3. इनमें से गर्म जल का जल प्रपात कौन है ?
(A) ककोलत
(B) गरसोप्पा
(C) ब्रहाकुंड
(D) शिवसमुद्रम
[उत्तर : (C)]
4. कोसी नदी का उद्गम स्थल है
(A) गंगोत्री
(B) मानसरोवर
(C) गोसाईधाम
(D) सतपुड़ा श्रेणी
[उत्तर : (C)]
5. लोनार झील भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) पंजाब
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
[उत्तर : (B)]
6. वूलर झील निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) उत्तराखण्ड
(C) छत्तीसगढ़
(D) झारखण्ड
[उत्तर : (A)]
7. नर्मदा नदी का उद्गम कहाँ से है ?
(A) पश्चिमी घाट के ढाल
(B) सतपुड़ा
(C) अमरकंटक
(D) ब्रह्मगिरि
[उत्तर : (C)]
8. अपवाह का क्या अर्थ है ?
(A) समुद्र के किनारे का बंदरगाह
(B) नदी-पत्तन
(C) नदी और अपवहन-तंत्र
(D) नदीघाटी
[उत्तर : (C)]
9. इनमें कौन-सी नदी पूर्वगामी है ?
(A) महानदी
(B) हुगली
(C) चंबल
(D) सिंधु
[उत्तर : (D)]
10. गंगा की सबसे बड़ी सहायक नदी कौन है ?
(A) यमुना
(B) गंडक
(C) कोसी
(D) सरयू
[उत्तर : (C)]
11. किसी प्रदेश का अपवाह तंत्र निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करता है ?
(A) धरातलीय रचना
(B) भूमि की ढाल
(C) जल की प्राप्ति
(D) इनमें से सभी
[उत्तर : (D)]
12. निम्नलिखित में से कौन-सा वृक्ष की शाखाओं के समान अपवाह प्रतिरूप प्रणाली को दर्शाता है ?
(A) जालीनुमा
(B) द्रुमाकृतिक
(C) अरीय
(D) केन्द्राभिमुख
[ उत्तर : (B)]
13. ‘विहार का शोक’ निम्नलिखित में किस नदी को कहा जाता है ?
(A) गंगा
(B) सोन
(C) गंडक
(D) कोसी
[ उत्तर : (D)]
14. दक्षिण पठार से आकर सीधे गंगा में मिलनेवाली निम्नलिखित में से कौन नदी है ?
(A) चंबल
(B) बेतवा
(C) सोन
(D) लूनी
[उत्तर : (C)]
15. निम्नलिखित में से कौन-सी मीठे पानी वाली झील है ?
(A) सांभर
(B) वूलर
(C) डीडवाना
(D) पंचभद्रा
[ उत्तर : (B)]
16. निम्नलिखित में से कौन-सी लवणीय जल वाली झील है ?
(A) वूलर
(B) डल
(C) गोविन्द सागर
(D) सांभर
[उत्तर : (D)]
17. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी है ?
(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) महानदी
[ उत्तर : (B)]
18. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है ?
(A) ताप्ती
(B) दामोदर
(C) कृष्णा
(D) तुंगभद्रा
(उत्तर : (A)]
19. भारत का सबसे बड़ा जलप्रपात कौन-सा है ?
(A) शिवसमुद्रम् जलप्रपात
(B) महात्मा गाँधी प्रपात
(C) बिहार जलप्रपात
(D) येना जलप्रपात
[उत्तर : (B)]
20. लक्ष्मीसागर झील किस राज्य में स्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) झारखंड
[उत्तर : (C)]
21. गंगा नदी पर गांधी सेतु किस शहर के निकट अवस्थित है ?
(A) भागलपुर
(B) कटिहार
(C) पटना
(D) गया
[ उत्तर : (C)]
22. कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर वहती है ?
(A) महानदी
(B) कृष्णा
(C) तापी
(D) तुंगभद्रा
[उत्तर : (C)]
Class 9th Geography Chapter Wise Objective Question | “भारत : भूमि एवं लोग” चैप्टर नाम- अपवाह स्वरूप (Drainage Pattern)
- 9th Class Objective Questions in Hindi
- Social Science Objective Question Class 9th
- Class 9th Objective Question
- 9th Social Science Objective Question
- Social Science Objective Question
- Bihar Board Class 9th Objective Question
- Class 9th All Chapter Objective Question
- Class 9th Social Science VVI Objective Question
Class 9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern
Important Links- | |
Class 9th | CLICK |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |