Class 9th Geography (भूगोल)

Class 9th Geography Chapter Wise Objective Question | “भारत : भूमि एवं लोग” चैप्टर नाम- जलवायु (Climate)


Class 9th – कक्षा 9वीं

विषय – भारत : भूमि एवं लोग (Geography)

Objective Question (वस्तुनिष्ठ प्रशन)

चैप्टर का नाम- जलवायु (Climate)


1. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत में शीतऋतु की विशेषता है ? 

(A) ठंडा दिन एवं गर्म रातें 

(B) ठंडा दिन एवं ठंडी रातें 

(C) गर्म दिन एवं ठंडी रातें 

(D) गर्म दिन एवं गर्म रातें 

[उत्तर : (B)]


2. जाड़े में तमिलनाडु के तटीय भागों में वर्षा का क्या कारण है ? 

(A) दक्षिण-पश्चिमी मानसून 

(B) उत्तर-पूर्वी मानसून 

(C) शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवात 

(D) स्थानीय वायु परिसंचरण

[उत्तर : (B)] 


3. दक्षिण भारत के संदर्भ में कौन-सा तथ्य गलत है ? 

(A) दैनिक तापांतर कम होता है 

(B) वार्षिक तापांतर कम होता है 

(C) तापांतर वर्ष भर अधिक रहता है 

(D) विषम जलवायु पायी जाती है 

[ उत्तर : (B)]


4. जब सूर्य कर्क रेखा पर सीधा चमकता है, तो उसका क्या प्रभाव होता है 

(A) उत्तरी पश्चिमी भारत में उच्च वायुदाब रहता 

(B) उत्तरी पश्चिमी भारत में निम्न वायुदाब रहता है 

(C) उत्तरी पश्चिमी भारत में तापमान एवं वायुदाब में कोई परिवर्तन नहीं होता है 

(D) उत्तरी-पश्चिमी भारत में मानसून लौटने लगता है

(उत्तर : (B)]


5. मई महीने में पश्चिम बंगाल में चलने वाली धूल भरी आँधी को क्या कहते हैं ? 

(A) लू 

(B) व्यापारिक पवन 

(C) काल वैशाखी 

(D) इनमें से कोई नहीं

[ उत्तर : (C)] 


6. भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून का आगमन कव से होता है ? 

(A) 1 मई से 

(B) 1 जून से 

(C) 1 जुलाई से 

(D) 1 अगस्त से 

[उत्तर : (B)]


7. जाड़े में सबसे ज्यादा ठंढा कहाँ पड़ता है ? 

(A) गुलमर्ग 

(B) पहलगाँव 

(C) खिलनमर्ग 

(D) जम्मू

[उत्तर : (C)] 


8. मानसून शब्द अरवी भाषा के किस शब्द से बना है ? 

(A) मौसम 

(B) मौसिम 

(C) मौसिर 

(D) मुहाजिर

[उत्तर : (B) ] 


9. निम्नलिखित प्रदेशों में से कहाँ ‘आम्रवृष्टि’ होती है ? 

(A) महाराष्ट्र तथा गुजरात 

(B) केरल तथा कर्नाटक 

(C) तमिलनाडु तथा आन्ध्र प्रदेश 

(D) असम तथा मेघालय 

[उत्तर : (B)]


10. ग्रीष्मऋतु में असम और पश्चिम बंगाल में उत्तरी-पश्चिमी तथा उत्तरी पवनों द्वारा वर्षा होती है, उसे निम्नलिखित में से क्या कहते हैं? 

(A) काल वैसाखी 

(B) फूलों वाली बौछार 

(C) आम्रवाली वर्षा 

(D) इनमें से कोई नहीं 

[ उत्तर : (A)]


11. भारत में मानसून का आगमन निम्नलिखित में से कव होता है? 

(A) मई के प्रारंभ में 

(B) जून के प्रारंभ में 

(C) जुलाई के प्रारंभ में 

(D) अगस्त के प्रारंभ में

[ उत्तर : (C)]


12. अक्टूबर से मध्य नवंबर तक कौन ऋतु मिलती है ? 

(A) वसंत 

(B) शरद 

(C) वर्षा 

(D) ग्रीष्म

[ उत्तर : (B)]


13. इनमें सबसे कम वर्षा का क्षेत्र कौन है ? 

(A) बिहार 

(B) झारखंड

(C) पंजाब  

(D) केरल 

[ उत्तर : (C)]


14. गर्मी के दिनों में सबसे अधिक तापमान इनमें कहाँ मिलता है ? 

(A) चेन्नई 

 (B) जोधपुर

(C) भोपाल

 (D) पटना 

[उत्तर : (B)]


15. भारत में औसतन कितनी वार्षिक वर्षा होती है ? 

(A) 118 सेंटीमीटर 

(B) 320 सेंटीमीटर 

(C) 720 सेंटीमीटर 

(D) 1392 सेंटीमीटर 

[उत्तर : (A)]


16. चेरापूँजी कहाँ स्थित है ? 

(A) हिमाचल प्रदेश से

(B) पश्चिम बंगाल में 

(C) मेघालय में

(D) अरुणाचल प्रदेश में

[ उत्तर : (C)]


17. ग्रीष्म ऋतु का कौन स्थानीय  तूफान है जो कहवा की खेती के लिए उपयोगी होता है ? 

(A) आम्र वर्षा 

(B) फूलों वाली बौछार 

(C) काल वैशाखी 

(D) लू 

[उत्तर : (A)]


18. निम्नलिखित स्थानों में से किस स्थान पर विश्व में सबसे अधिक वर्षा होती है ? 

(A) मासिनराम 

(B) चेरापूँजी 

(C) सिलचर 

(D) जोरहाट 

[उत्तर : (B)]


19. ग्रीष्मऋतु में भारत के उत्तरी मैदानों में बहने वाली पवन को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ? 

(A) काल वैशाखी 

(B) व्यापारिक पवनें 

(C) लू 

(D) इनमें से कोई नहीं

[ उत्तर : (B)]


20. निम्नलिखित में से कौन-सा कारण भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में शीतऋतु में होनेवाली वर्षा के लिए उत्तरदायी है ? 

(A) पश्चिमी विक्षोभ 

(B) दक्षिण-पश्चिम मानसून 

(C) चक्रवातीय आवदाब

(D) मानसून की वापसी

[ उत्तर : (A)]


21. भारत में औसतन वार्षिक वर्षा कितनी होती है ? 

(A) 150 सेंटीमीटर 

(B) 200 सेंटीमीटर

(C) 118 सेंटीमीटर  

(D) 300 सेंटीमीटर 

[उत्तर : (C)]


Class 9th Geography Chapter Wise Objective Question | “भारत : भूमि एवं लोग” चैप्टर नाम- जलवायु (Climate)


  • 9th Class Objective Questions in Hindi
  • Social Science Objective Question Class 9th
  • Class 9th Objective Question
  • 9th Social Science Objective Question
  • Social Science Objective Question
  • Bihar Board Class 9th Objective Question
  • Class 9th All Chapter Objective Question
  • Class 9th Social Science VVI Objective Question

Class 9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern


Important Links-
Class 9th CLICK
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *