Class 9th History

Class 9th History itihas ki duniya Objective Question- इतिहास की दुनिया फ्रांस की क्रांति चैप्टर का प्रशन


चैप्टर नाम- फ्रांस की क्रांति (The French Revolution)


1. वोल्तेयर क्या था ? 

(A) वैज्ञानिक 

(B) गणितज्ञ 

(C) लेखक 

(D) शिल्पकार 

[उत्तर : (C)]


2. रूसो किस सिद्धांत का समर्थक था ? 

(A) समाजवाद 

(B) जनता की इच्छा 

(C) शक्ति पृथक्करण 

(D) निरंकुशता 

[उत्तर : (B)]


3. मांतेस्क्यू ने कौन-सी पुस्तक लिखी ? 

(A) सामाजिक संविदा 

(B) विधि की आत्मा 

(C) दास कैपिटल 

(D) बृहत ज्ञानकोष 

[ उत्तर : (B)]


4. फ्रांस की राज्यक्रांति के समय वहाँ का राजा कौन था ? 

(A) नेपोलियन 

(B) लुई XIV 

(C) लुई XVI 

(D) मिराब्यो 

[उत्तर : (C)]


5. फ्रांस की राज्यक्रांति किस ई० में हुई ? 

(A) 1776 

(B) 1789 

(C) 1776

(D) 1832 

[ उत्तर : (B)]


6. वैस्टिल का पतन कब हुआ ? 

(A) 5 मई, 1789 

(B) 20 जून, 1789 

(C) 14 जुलाई, 1789 

(D) 27 अगस्त, 1789

[उत्तर : (C)]


7. प्रथम एस्टेट में कौन आते थे ? 

(A) सर्वसाधारण 

(B) किसान 

(C) पादरी 

(D) राजा 

[उत्तर : (C)]


8. द्वितीय एस्टेट में कौन आते थे ? 

(A) पादरी 

(B) राजा 

(C) कुलीन 

(D) मध्यमवर्ग 

[उत्तर : (C)] 


9. तृतीय एस्टेट में इनमें से कौन थे ? 

(A) दार्शनिक 

(B) कुलीन 

(C) पादरी 

(D) न्यायाधीश

[ उत्तर : (D)]


10. फ्रांस में स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है ? 

(A) 4 जुलाई 

(B) 14 जुलाई 

(C) 27 अगस्त 

(D) 31 जुलाई 

[उत्तर : (B)]


11. 1789 में फ्रांस में क्रांति किसके शासनकाल में हुई थी ? 

(A) लुई सोलहवाँ 

(B) लुई पन्द्रहवाँ 

(C) लुई चौदहवाँ 

(D) नेपोलियन बोनापार्ट

[ उत्तर : (A)]


12. स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व निम्नलिखित में से किस देश की क्रांति का आदर्श था ? 

(A) अमेरिका 

(B) रूस 

(C) फ्रांस 

(D) जर्मनी 

[ उत्तर : (C)]


13. फ्रांस की क्रांति के फलस्वरूप –

(A) फ्रांस में सामंतवाद के अवशेष रह गये 

(B) दैवी अधिकार के सिद्धांत और निरंकुश राजतंत्र का जन्म हुआ

(C) स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व के सिद्धांत का प्रादुर्भाव हुआ

(D) आधुनिक युग की जन आंदोलन परम्परा का अन्त हुआ 

[उत्तर : (C)]


14. ‘शक्ति के पृथक्करण का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था? 

(A) रूसो ने 

(B) मतिस्क्यू ने 

(C) वाल्तेयर ने 

(D) ववेसने ने 

[उत्तर : (B) ]


15. किस तिथि को फ्रांस में राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है ? 

(A) 14 अगस्त 

(B) 14 सितम्बर 

(C) 14 जुलाई 

(D) 14 जून 

[उत्तर : (C)]


16. ‘सामाजिक अनुवन्ध’ नामक पुस्तक किसने लिखी ? 

(A) वाल्तेयर ने 

(B) रूसो ने 

(C) मांतेस्क्यू ने 

(D) टॉमसपेन ने 

[उत्तर : (B)]


17. किसने कहा था, “मैं ही राज्य हूँ” ? 

(A) लुई चौदहवाँ 

(B) लुई पंद्रहवाँ 

(C) लुई सोलहवाँ 

(D) लुई फिलिप 

[ उत्तर : (A) ]


18. ‘दि सोशल कॉंट्रैक्ट’ नामक पुस्तक के लेखक थे 

(A) वाल्तेयर 

(B) रूसो 

(C) जॉन लॉक 

(D) नेकर 

[ उत्तर : (B)]


19. मांटेस्क्यू द्वारा लिखित पुस्तक का नाम क्या है ? 

(A) ‘टू ट्रीटाइजेज ऑफ गवर्नमेंट’ 

(B) ‘दि स्पिरिट ऑफ लॉज’

(C) ‘दि सोशल कॉंट्रैक्ट’

(D) ‘विश्वकोश’

[उत्तर : (B)]


20. नेशनल असेंवली के लिए मतदान का अधिकार मिला –

(A) सक्रिय नागरिकों को 

(B) निष्क्रिय नागरिकों को

(C) महिलाओं को 

(D) राजपरिवार के सदस्यों को

[ उत्तर : (A)]


21. फ्रांसीसी समाज कितने वर्गों (इस्टेट्स) में विभक्त था ? 

(A) दो 

(B) तीन 

(C) चार 

(D) पाँच

[ उत्तर : (B)]


22. फ्रांस में किस राजवंश का शासन था ? 

(A) बूर्बो 

(B) स्टुअर्ट 

(C) ट्यूडर 

(D) रोमनोव

[ उत्तर : (A)]


23. इस्टेट्स जेनरल किस प्रकार की संस्था थी ?

(A) कुलीनों की 

(B) पादरियों की

(C) सैनिकों की 

(D) प्रतिनिधियों की 

[ उत्तर : (D)]


24. लुई सोलहवाँ किस वर्ष गद्दी पर बैठा था ? 

(A) 1734 में 

(B) 1744 में 

(C) 1764 में 

(D) 1774 में

[ उत्तर : (D)]


25. किसने कहा था कि “मेरी इच्छा ही कानून है” ? 

(A) लुई चौदहवाँ ने 

(B) लुई सोलहवाँ ने 

(C) नेपोलियन बोनापार्ट ने

(D) नेपोलियन तृतीय ने

[उत्तर : (B)]


26. ‘लेटर दी कैचे’ क्या था ? 

(A) राजाज्ञा 

(B) पोप का आदेशपत्र 

(C) व्यापारिक हुंडी 

(D) चुंगी वसूलने का अधिकारपत्र 

[ उत्तर : (A)]


27. वुर्जुआ वर्ग किस इस्टेट के अंतर्गत आता था ? 

(A) प्रथम इस्टेट 

(B) द्वितीय इस्टेट 

(C) तृतीय इस्टेट 

(D) चतुर्थ इस्टेट 

[उत्तर : (C)]


28. टाइल किस प्रकार का कर था ? 

(A) सामंती कर 

(B) धार्मिक कर 

(C) प्रत्यक्ष कर 

(D) अप्रत्यक्ष कर 

[उत्तर : (C)]


29. किसने कहा था, “मनुष्य स्वतंत्र पैदा हुआ है, पर वह हर जगह जंजीरों से जकड़ा है” ? 

(A) क्वेसने ने 

(B) तुर्जों ने 

(C) वाल्तेयर ने 

(D) रूसो ने 

[ उत्तर : (D)]


30. विश्वकोष का संपादक कौन था ? 

(A) नेकर 

(B) मांटेस्क्यू 

(C) दिदरो 

(D) जॉन लॉक 

[उत्तर : (C)]


31. नेपालियन कोड किस वर्ष लागू किया गया ? 

(A) 1799 में 

(B) 1801 में 

(C) 1804 में 

(D) 1815 में 

[उत्तर : (C)]


32. फ्रांस की क्रांति का स्वरूप क्या था ? 

(A) सामंती क्रांति 

(B) धार्मिक क्रांति 

(C) बुर्जुआ क्रांति 

(D) सर्वहारा क्रांति 

[उत्तर : (C)]


33. आतंक के राज्य की स्थापना किसने की थी ? 

(A) लफायते ने 

(B) मिराब्यो ने 

(C) रॉब्सपियर ने 

(D) मैक्समिलियन ने 

[उत्तर : (C)]


Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Objective & Subjective


9th Class Objective Questions in Hindi, Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question Class 9th, Class 9th Objective Question, 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Bihar Board Objective Question, Class 9th All Chapter Objective Ouestion, Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान VVI Objective Question


Class 9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन Objective Question, Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective & Subjective Question, Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective & Subjective Question, 9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान Ka Important Objective Question On New Pattern All Chapter Social Science – सामाजिक विज्ञान

Class 9th Social Science History Geography Political Science Economics All Chapter VVI Objective & Subjective Question, Class 9th itihas ki duniya Objective Question- इतिहास की दुनिया भौगोलिक खोजें चैप्टर का प्रशन

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

Class 9th History itihas ki duniya Objective Question- इतिहास की दुनिया फ्रांस की क्रांति चैप्टर का प्रशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *