Class 9th itihas ki duniya Objective Question- इतिहास की दुनिया भौगोलिक खोजें चैप्टर का प्रशन
Class 9th – कक्षा 9वीं
विषय – इतिहास की दुनिया
Objective Question (वस्तुनिष्ठ प्रशन)
चैप्टर का नाम- भौगोलिक खोजें (Geographical Discoveries)
1. वास्कोडिगामा किस देश का रहनेवाला था ?
(A) इंगलैंड का
(B) पुर्तगाल का
(C) स्पेन का
(D) फ्रांस का
[ उत्तर : (B)]
2. अमेरिकी महाद्वीप की खोज की
(A) कोलम्बस ने
(B) अमेरिगो वेस्पुस्सी ने
(C) बार्थोलोमियो डियाज ने
(D) फ्रांस का
[उत्तर : (A)]
3. कुतुवनुमा (कम्पास) का व्यवहार यूरोपवालों ने किससे सीखा ?
(A) भारतीयों से
(B) अफ्रीकनों से
(C) चीनियों से
(D) अरबों से
[ उत्तर : (D)]
4. ‘नई दुनिया’ का पता कैसे लगा ?
(A) नाविक अभियानों द्वारा
(B) सैनिक अभियानों द्वारा
(C) धार्मिक अभियानों द्वारा
(D) व्यापारिक अभियानों द्वारा
[उत्तर : (A)]
5. पवित्र रोमन साम्राज्य किसको कहा गया?
(A) कैरोलिंगियन साम्राज्य को
(B) रोमन साम्राज्य को
(C) अरब साम्राज्य को
(D) ब्रिटिश साम्राज्य को
[ उत्तर : (A)]
6. यूरोपवासियों ने दिशासूचक यंत्र का प्रयोग किनसे सीखा ?
(A) भारत से
(B) रोम से
(C) अरबों से
(D) चीन से
[उत्तर : (C)]
7. उत्तमाशा अंतरीप की खोज किसने की ?
(A) कोलम्बस
(B) वास्को-डि-गामा
(C) मैगलान
(D) डियाज बार्थोलोमियो
[ उत्तर : (D)]
8. अमेरिका की खोज किस वर्ष की गई ?
(A) 1453
(B) 1492
(C) 1498
(D) 1519
[उत्तर : (B)]
9. कुस्तुनतुनिया का पतन किस वर्ष की गई ?
(A) 1420
(B) 1453
(C) 1510
(D) 1498
[उत्तर : (B)]
10. विश्व का चक्कर किस यात्री ने सर्वप्रथम लगाया ?
(A) मैगलान
(B) कैप्टन कुक
(C) वास्को-डि-गामा
(D) मार्कोपोलो
[उत्तर : (A)]
11. 1492 में कप्तान कोलम्बस ने किस देश की खोज की ?
(A) इंगलैंड
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) अफ्रीका
[उत्तर : (C)]
12. क्रिस्टोफर कोलम्बस ने किस क्षेत्र का पता लगाया था ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) अफ्रीका
(C) अमेरिका
(D) बहामा द्वीप
[ उत्तर : (D)]
13. आमतौर से अंधकारमय युग कहा जाता है
(A) प्रारंभिक मध्य युग को
(B) मध्ययुग के अन्तिम चरण को
(C) मध्ययुग के उत्तरार्द्ध को
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
14. इंगलैंड के किस नाविक ने 1597 में सारे संसार का चक्कर लगाया था ?
(A) जॉन कैबट
(B) कार्तियर
(C) फ्रांसिस ड्रेक
(D) कार्तेज
[उत्तर : (C)]
15. सामंतवाद का आधार क्या था ?
(A) व्यापार
(B) उद्योग
(C) पूँजी
(D) भूमि
[ उत्तर : (D) ]
16. रोमन कैथोलिक चर्च का केंद्र कहाँ पर था ?
(A) फ्रांस में
(B) इंगलैंड में
(C) जर्मनी में
(D) रोम में
[उत्तर : (D)]
17. अंधमहासागर किसे कहा जाता था ?
(A) अटलांटिक महासागर को
(B) आर्कटिक महासागर को
(C) प्रशांत महासागर को
(D) हिंद महासागर को
[ उत्तर : (A)]
18. आधुनिक युग को लाने में किस घटना का योगदान था ?
(A) सामंतवाद का उदय
(B) ईसाई धर्म का उदय
(C) इस्लाम धर्म का उदय
(D) पुनर्जागरण
[उत्तर : (D)]
19. कुस्तुनतुनिया किस साम्राज्य की राजधानी थी ?
(A) यूनानी साम्राज्य की
(B) बिजेंटाइन साम्राज्य की
(C) रूसी साम्राज्य की
(D) अरब साम्राज्य की
[ उत्तर : (B)]
20. पुनर्जागरण का केंद्र कहाँ था ?
(A) इंगलैंड में
(B) फ्रांस में
(C) जर्मनी में
(D) इटली में
[उत्तर : (D)]
21. दूरवीन का आविष्कारक कौन था ?
(A) न्यूटन
(B) गैलीलियो
(C) माइकेल एंजेलो
(D) हार्वे
[उत्तर : (B)]
22. ऐस्ट्रोलेव किस प्रकार का यंत्र था ?
(A) दूरी बतलानेवाला
(B) मौसम बतलानेवाला
(C) अक्षांश बतलानेवाला
(D) तापमान बतलानेवाला
[ उत्तर : (C)]
23. खाँचा पद्धति से विशाल और मजबूत जहाज किसने बनाए थे?
(A) स्पेन में
(B) पुर्तगालियों ने
(C) स्पेनिशों ने
(D) यूनानियों ने
[ उत्तर : (B)]
24. हल्के और तेज गति से चलनेवाले कैरेवल जहाज किन लोगों ने वनाए ?
(A) डचों ने
(B) पुर्तगालियों ने
(C) स्पेनिशों ने
(D) यूनानियों ने
[उत्तर : (A)]
25. भौगोलिक खोजों को सबसे अधिक प्रश्रय किस देश ने दिया था ?
(A) इंगलैंड ने
(C) पुर्तगाल ने
(B) फ्रांस ने
(D) हॉलैंड ने
[ उत्तर : (C)]
26. कोलम्बस मूलतः किस देश का था ?
(A) इटली का
(B) स्पेन का
(C) पुर्तगाल का
(D) इंगलैंड का
[उत्तर : (A)]
27. ‘हेनरी -द-नेवीगेटर’ किस देश का राजा था ?
(A) पुर्तगाल का
(B) स्पेन का
(C) हॉलैंड का
(D) इंगलैंड का
[उत्तर : (A)]
28. वास्कोडिगामा किस वर्ष भारत पहुँचा ?
(A) 1492 में
(B) 1498 में
(C) 1519 में
(D) 1521 में
[उत्तर : (A) ]
29. ब्राजील की खोज किसने की थी ?
(A) मैग्लेन ने
(B) कोलम्बस ने
(C) कैबोट ने
(D) केबरल ने
[उत्तर : (D)]
30. कैप्टन कुक ने किस स्थान की खोज की थी ?
(A) वेस्टइंडीज की
(B) कालीकट की
(C) ऑस्ट्रेलिया की
(D) न्यूफाउंडलैंड की
[उत्तर : (C)]
31. दास व्यापार का प्रमुख केंद्र कौन था ?
(A) लिस्बन
(B) लिवरपुल
(C) मैड्रिड
(D) एंटवर्प
[उत्तर : (C)]
32. बैंकिंग घराना मेडिसी कहाँ का था ?
(A) जेनेवा का
(B) वेनिस का
(C) फ्लोरेंस का
(D) पेरिस का
[ उत्तर : (C)]
33. यूरोप में चाँदी का आयात मुख्य रूप से कहाँ से होता था ?
(A) ब्राजील से
(B) बर्मा (म्यांमार) से
(C) मेक्सिको से
(D) भारत से
[उत्तर : (C)]
Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Objective & Subjective
9th Class Objective Questions in Hindi, Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question Class 9th, Class 9th Objective Question, 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Bihar Board Objective Question, Class 9th All Chapter Objective Question, Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान VVI Objective Question
Class 9th Social Science History Geography Political Science Economics All Chapter VVI Objective & Subjective Question, Class 9th itihas ki duniya Objective Question- इतिहास की दुनिया भौगोलिक खोजें चैप्टर का प्रशन
Important Links- | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
Twitter Link | CLICK |