Class 9th Civics (लोकतांत्रिक राजनीति)

Class 9th Loktantrik Rajniti Bhag- 1 Chapter Wise Objective Question | लोकतांत्रिक राजनीति : भाग-1 चैप्टर नाम- चुनावी राजनीति (Electoral Politics)


Class 9th – कक्षा 9वीं

विषय – लोकतांत्रिक राजनीति : भाग-1

Objective Question (वस्तुनिष्ठ प्रशन)

चैप्टर का नाम- चुनावी राजनीति (Electoral Politics)


1. चुनाव निष्पक्ष हुआ है, इसे जाँचने के लिए कौनसा तरीका सही नहीं है

(A) यह देखना कि उसका संचालन कौन करता है 

(B) क्या चुनाव करानेवाले लोग सरकार से स्वतंत्र हैं 

(C) क्या सरकार या शासक पाटी उस पर दबाव या प्रभाव बनाती हैं? 

(D) क्या राष्ट्रपति चुनाव में दखल दे सकता है 

[उत्तर : (A)]


2. किसी चुनाव को लोकतांत्रिक होने के लिए निम्नलिखित शर्तों में कौन-सा शर्त उपयुक्त नहीं है ? 

(A) चुनाव के अवसर नियमित अंतराल पर मिलते रहें 

(B) चुनाव में विकल्प उपलब्ध हो 

(C) लोग जिसे चाहें, वास्तव में उसी का चुनाव हो 

(D) निरक्षर लोग चुनाव नहीं जीतें 

[उत्तर : (A)]


3. भारत का चुनाव लोकतांत्रिक है, इस बारे में इनमें कौन-सा वाक्य ठीक नहीं है ? 

(A) चुनाव लोगों को सरकार के कामकाज का फैसला करने का अवसर देते हैं 

(B) चुनाव में लोग अपने पसंद के उम्मीदवारों का चुनाव करते हैं 

(C) चुनाव लोगों को न्यायपालिका के कामकाज का मूल्यांकन करने का अवसर देते हैं 

(D) लोग चुनाव से अपने पसंद की नीतियाँ बना सकते हैं 

[उत्तर : (A)]


4. भारत के चुनाव लोकतांत्रिक हैं, यह बतलाने के लिए इनमें कोन-सा वाक्य सही कारण नहीं देता? 

(A) भारत में दुनिया के सभी देशों से अधिक मतदाता हैं. 

(B) भारत में चुनाव आयोग काफी शक्तिशाली है 

(C) भारत में 18 वर्ष से अधिक उम्र का सभी नागरिक मतदाता है 

(D) भारत में चुनाव हारनेवाली पार्टियाँ जनादेश स्वीकार कर लेती हैं 

[उत्तर : (A)]


5. सक्षम मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में हो, वह किसकी जिम्मेदारी है ? 

(A) संसद की 

(B) सरकार की 

(C) न्यायपालिका की 

(D) मतदाताओं की

[उत्तर : (A)]


6. बिना किसी भेदभाव के सभी वयस्क नागरिकों को प्रदत्त मताधिकार को क्या कहा जाता है ? 

(A) मताधिकार 

(B) मतदान 

(C) सार्वजनिक वयस्क मताधिकार 

(D) वयस्क मताधिकार 

[उत्तर : (C)] 


7. इनमें कौन-सा आदर्श संहिता का उल्लंघन नहीं है ? 

(A) चुनाव अधिघोषणा के बाद मंत्री द्वारा किसी बड़ी परियोजना का शिल्यानास करना 

(B) किसी उम्मीदवार के समर्थकों द्वारा झुग्गी बस्ती में वोट के वायदे को लेकर कंबल बाँटना 

(C) किसी उम्मीदवार के समर्थकों द्वारा मतदाताओं को एक मस्जिद में ले जाकर उस उम्मीदवार को वोट देने की शपथ दिलवाना

(D) किसी उम्मीदवार द्वारा सरकार की नीतियों की आलोचना करना 

[उत्तर : (D)]


8. चुनाव आयोग के किस भूमिका से आप असहमत हैं ? 

(A) फोटो पहचान-पत्र एवं अन्य निर्धारित पहचानों के आधार पर ही मतदान हो 

(B) चुनाव में सरकारी तंत्र के भूमिकाओं पर रोक लगाना 

(C) चुनाव आयोग को राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवार तय करने में हस्तक्षेप करना चाहिए 

(D) चुनाव आयोग मतदाताओं के साथ-साथ मतदान अधिकारियों की सुरक्षा करे 

[उत्तर : (A)]


9. भारत में निर्वाचन कार्य का संचालन किसके द्वारा किया जाता है ? 

(A) संसद द्वारा 

(B) मंत्रिमंडल द्वारा 

(C) निर्वाचन आयोग द्वारा 

(D) न्यायपालिका द्वारा

[ उत्तर : (C)]


10. सरकार बनाने के लिए  विभिन्न दलों के बीच राजनीतिक प्रतियोगिता के बीच मतदान को किस आधार पर मतदान करना चाहिए? 

(A) दलों के घोषणा-पत्र पर 

(B) दलों की नीतियों एवं कार्यक्रमों पर 

(C) प्रत्याशियों के व्यक्तित्व पर 

(D) इनमें सभी 

[उत्तर : (D)]


11. मतदाता सूची में नाम दर्ज होने के लिए भारतीय नागरिक की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए? 

(A) 18 वर्ष 

(B) 20 वर्ष 

(C) 21 वर्ष 

(D) 22 वर्ष

[उत्तर : (A)] 


12. भारत में निर्वाचन में मतदान कौन कर सकता है ? 

(A) जिसका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो 

(B) जो भारत का नागरिक हो 

(C) जिसकी आयु 18 वर्ष या इससे ज्यादा हो 

(D) इनमें सभी 

[उत्तर : (D)]


13. भारत में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ? 

(A) 4 वर्ष 

(B) 5 वर्ष 

(C) 6 वर्ष 

(D) 7 वर्ष 

[उत्तर : (B)]


14. भारत में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या कितनी है ? 

(A) 552 

(B) 543 

(C) 532 

(D) 533 

[उत्तर : (B)]


15. लोकसभा में अनुसूचित जातियों के लिए कितने क्षेत्र आरक्षित हैं ? 

(A) 64 

(B) 74 

(C) 84 

(D) 94 

[ उत्तर : (C)]


16. अनुसूचित जनजातियों के लिए लोकसभा में कितने क्षेत्र आरक्षित हैं ? 

(A) 40 

(B) 43

(C) 47 

(D) 49 

[उत्तर : (C)]


17. लोकसभा में राष्ट्रपति के द्वारा कितने एंग्लोइंडियन सदस्यों का मनोनयन किया जा सकता है ? 

(A) 2 

(B) 3 

(C) 4 

(D) 5 

[उत्तर : (A)]


18. भारत में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन में क्या कठिनाई है ?

(A) धन एवं बल का प्रयोग

(B) जाति, धर्म, भाषा, सांप्रदायिकता 

(C) बूथ- छापामारी 

(D) इनमें सभी 

[ उत्तर : (D)]


19. मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ? 

(A) 4 

(B) 5 

(C) 6 

(D) 7 

[उत्तर : (C)]


20. चुनाव में प्रत्येक राजनीतिक दल के द्वारा प्रयुक्त होनेवाला चुनाव- चिह्न का आवंटन कौन करता है ? 

(A) केन्द्र सरकार 

(B) राज्य सरकार 

(C) निर्वाचन आयोग

(D) राज्यपाल

[उत्तर : (C)] 


21. मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है? 

(A) राष्ट्रपति 

(B) संसद 

(C) मंत्रिमंडल 

(D) प्रधानमंत्री 

[ उत्तर : (A)]


22. चुनाव से संबंधित समस्त प्रक्रिया का संचालन और निर्वाचन-संबंधी विवादों का निपटारा कौन करता है? 

(A) राष्ट्रपति 

(B) प्रधानमंत्री 

(C) निर्वाचन आयोग 

(D) सर्वोच्च न्यायालय

[ उत्तर : (C)]


Class 9th Loktantrik Rajniti Bhag- 1 Chapter Wise Objective Question | लोकतांत्रिक राजनीति : भाग-1 चैप्टर नाम- चुनावी राजनीति (Electoral Politics)


  • 9th Class Objective Questions in Hindi
  • Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question Class 9th
  • Class 9th Objective Question
  • 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question
  • Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Bihar Board Objective Question
  • Class 9th All Chapter Objective Question
  • Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान VVI Objective Question

Class 9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern


Important Links-
Class 9th CLICK
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *