Class 9th Civics (लोकतांत्रिक राजनीति)

Class 9th Loktantrik Rajniti Bhag- 1 Chapter Wise Objective Question | लोकतांत्रिक राजनीति : भाग-1 चैप्टर नाम- लोकतंत्र का क्रमिक विकास


Class 9th – कक्षा 9वीं

विषय – लोकतांत्रिक राजनीति : भाग-1

Objective Question (वस्तुनिष्ठ प्रशन)

चैप्टर का नाम- लोकतंत्र का क्रमिक विकास – (Democracy : Gradual Development)


1. आज दुनिया के वारे में इनमें से कौनसा कथन सवसे अधिक उपयुक्त है ? 

(A) आज दुनिया में सैनिक तानाशाह नहीं रह गए हैं 

(B) शासन के रूप में राजशाही शक्ति अब समाप्त हो गयी है

(C) आज विश्व के देशों के संबंध पहले से अधिक लोकतांत्रिक हैं

(D) आज विश्व के अधिकतर देशों के शासकों का चुनाव लोगों द्वारा हो रहा है 

[उत्तर : (D)]


2. वैश्विक संस्थाओं में लोकतंत्र की आवश्यकता है ताकि-

(A) देशों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में सम्मान मिले

(B) अमीर देशों की बातों का ज्यादा वजन हो 

(C) दुनिया के सभी देशों के साथ सामान्य व्यवहार हो 

(D) विभिन्न देशों की बातों का वजन उनकी सैन्य शक्ति के अनुपात में हो 

[उत्तर : (C)]


3. लोकतंत्र के वारे में इनमें से कौन एक कथन सही नहीं है ? 

(A) लोकतंत्र में लोगों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता रहती है.

(B) लोकतंत्र में लोगों को संगठन बनाने का अधिकार रहता है

(C) लोकतांत्रिक देशों में लोगों को विरोध करने की आजादी नहीं रहती है 

(D) लोकतंत्र में चुने हुए प्रतिनिधियों को ही शासन करने का अधिकार रहता है

[उत्तर : (C)]


4. इनमें से कौन एक कथन सही है ? 

(A) प्राचीन भारत में लोकतंत्र के प्रमाण नहीं मिलते हैं 

(B) ब्रिटेन में 1688 ई० को गौरवपूर्ण क्रांति के बाद लोकतंत्र कमजोर हुआ 

(C) फ्रांस की 1789 ई० की क्रांति ने लोकतंत्र की नींव रखी 

(D) पाकिस्तान और नेपाल ने लोकतांत्रिक शासन को कभी चुनौती नहीं दी 

[उत्तर : (C)]


5. इनमें से किससे लोकतंत्र के विस्तार में मदद नहीं मिलती ? 

(A) विदेशी शासन द्वारा आक्रमण 

(B) लोगों की स्वतंत्रता की चाह 

(C) लोगों का संघर्ष 

(D) उपनिवेशवाद का अंत 

[ उत्तर : (A)]


6. निम्नलिखित वाक्यांशों में से किसी एक का चुनाव करके वाक्य को पूरा कीजिए ? अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों में लोगतंत्र की जरूरत है ताकि-

(A) अमीर देशों का ज्यादा वजन हो 

(B) दुनिया के सभी देशों के साथ सामान्य व्यवहार हो 

(C) विभिन्न देशों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में सम्मान मिले

(D) विभिन्न देशों का महत्त्व उनकी सैन्य शक्ति के अनुपात में हो 

[उत्तर : (B)]


7. निम्नलिखित में कौन लोकतंत्र के विस्तार में सहायक नहीं माना जा सकता ? 

(A) जनता का संघर्ष 

(B) उपनिवेशों की स्वतंत्रता 

(C) विदेशी शासक का आक्रमण 

(D) स्वतंत्रता के लिए जनता की इच्छा 

[उत्तर : (C)]


8. चिली में लोकतंत्र की वापसी निम्नलिखित में किस एक तरीके से हुई ? 

(A) ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन का अंत 

(B) सैनिक तानाशाही का अंत 

(C) एक दल के शासन का अंत 

(D) नरेश द्वारा अपने अधिकारों का त्याग 

[उत्तर : (B)]


9. नेपाल में लोकतंत्र के लिए संघर्ष के संबंध में कौन-सा कथन सही है ? 

(A) संघर्ष में नेपाल नरेश की सहमति 

(B) संघर्ष में एक राजनीतिक दल का नेतृत्व 

(C) संघर्ष को सफल बनाने के लिए विदेशी आक्रमण 

(D) सात राजनीतिक दलों के गठबंधन द्वारा आंदोलन

(उत्तर : (D)]


10. पिछले 100 वर्षों में लोकतंत्र का फैलाव कैसा रहा है ?

(A) बहुत सरलता से

(B) बहुत टेढ़े-मेढ़े 

(C) स्वतः 

(D) इनमें से कोई नहीं

[ उत्तर : (B)]


11. विश्व के किस देश में सर्वप्रथम लोकतंत्र के लिए कदम उठाया गया ? 

(A) फ्रांस  

(B) अमेरिका 

(C) इंग्लैंड

(D) स्विट्जरलैंड

[ उत्तर : (A)] 


12. पोलैंड में लोकतंत्र की स्थापना में वाधक कौन था ? 

(A) पोलैंड का राजा 

(B) पोलैंड में स्थापित सैनिक शासन 

(C) एक राजनीतिक दल का शासन 

(D) मजदूर आंदोलन 

[उत्तर : (C)]


13. विश्व के आधे-से-अधिक देशों में किस प्रकार की शासन प्रणाली स्थापित हो चुकी है ? 

(A) साम्यवादी 

(B) लोकतांत्रिक 

(C) सैनिक 

(D) अधिनायकवादी 

[उत्तर : (B)]


14. चिली में लोकतंत्र की समाप्ति और सैनिक शासन को स्थापना कब हुई ? 

(A) 11 सितंबर 1971 

(B) 11 सितंबर 1972 

(C) 11 सितंबर 1973 

(D) 11 सितंबर 1974

[ उत्तर : (C)]


15. राष्ट्रपति आयेंदे की हत्या कर जनरल ऑगस्तो पिनोशे कितने वर्षों तक चिली का राष्ट्रपति वना रहा? 

(A) 15 

(B) 16

(C) 17 

(D) 18

[उत्तर : (C)]


16. लिच्छवी गणराज्य की राजधानी कहाँ थी ? 

(A) वैशाली 

(B) पाटलिपुत्र 

(C) राजगृह 

(D) कपिलवस्तु 

[उत्तर : (A)]


17. लोकतंत्र की बहाली के लिए नेपाल में दलों के गठबंधन के द्वारा कव से आंदोलन प्रारंभ किया गया था ? 

(A) 6 अप्रैल 2006 

(B) 6 मई 2006 

(C) 6 जून 2006 

(D) 6 जुलाई 2006 

[ उत्तर : (A)]


18. नेपाल में संसद की वहाली किस वर्ष हुई ? 

(A) 2004 

(B) 2005 

(C) 2006 

(D) 2007 

[ उत्तर : (C)]


19. सात राजनीतिक दलों के गठबंधन को नेपाल के नरेश ने किस दिन सत्ता सौंपी थी ? 

(A) 24 मार्च 2006 

(B) 24 अप्रैल 2006 

(C) 24 मई 2006 

(D) 24 जून 2006 

[ उत्तर : (B)]


20. लोकतंत्र की जननी किस देश को कहा जाता है जहाँ क्रमिक रूप से लोकतंत्र ने अपनी जड़ें जमाई हैं ? 

(A) भारत 

(B) फ्रांस 

(C) ब्रिटेन 

(D) चीन 

[ उत्तर : (C)]


Class 9th Loktantrik Rajniti Bhag- 1 Chapter Wise Objective Question | लोकतांत्रिक राजनीति : भाग-1 चैप्टर नाम- लोकतंत्र का क्रमिक विकास


  • 9th Class Objective Questions in Hindi
  • Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question Class 9th
  • Class 9th Objective Question
  • 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question
  • Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Bihar Board Objective Question
  • Class 9th All Chapter Objective Question
  • Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान VVI Objective Question

Class 9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern


Important Links-
Class 9th CLICK
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *