12th Political Science

Political Science VVI Objective Question // Bihar 12th Arts राजनितिक शास्त्र महत्वपूर्ण प्रशन

12th Board Political Science VVI Objective Question, BSEB 12th exam Political Science VVI Important guess Objective Question राजनितिक शास्त्र महत्वपूर्ण प्रशन 


1. किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने नयी विश्व व्यवस्था का चित्र प्रस्तुत किया

(A) रिचर्ड निक्सन 

(B) जिम्मी कार्टर

(C) रोनाल्ड रीगन

 (D) जॉर्ज बुश

ANSWER :- D


2. भारत किस संगठन का पूर्ण संवादी भागीदार है

(A) यूरोपीय संघ

(B) आसियान

(C) आसियान का एशियाई क्षेत्र मंच

(D) किसी का नहीं

ANSWER :- C


 3. शान्ति स्थापना के कार्यों की देखरेख किस अधिकारी के अधीन है

(A) हासभा का ध्यक्ष

(B) सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष

 (C) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का अध्यक्ष 

(D) महासचिव

ANSWER :- D


4. शान्ति-निर्माण की विधि का प्रयोग सबसे पहले कहाँ हुआ ?

 (A) कोरिया के युद्ध में

(B) खाड़ी युद्ध में

(C) कांगो के गृह युद्ध में

(D) इराक युद्ध में

ANSWER :- C


5. नव-निर्माण आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ? 

(A) महात्मा गाँधी 

(B) विनोबा भावे

(C) जयप्रकाश नारायण

(D) राममनोहर लोहिया

ANSWER :- C


6. अमेरिका का पता किसने लगाया ? 

 (A) मैगलन 

(B) वास्कोडिगामा

(C) कोलम्बस

(D) हेनरी

ANSWER :- C


7. आई. एम. एफ. और विश्व बैंक ने काम करना कब शुरू किया ? 

(A) 1945 ई. में 

(B) 1947 ई. में

(C) 1951 ई. में 

(D) 1950 ई. में

ANSWER :- B


8. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के किस नेता ने दो बार अपनी पार्टी तोड़ी तथा उसका पुनर्निमाण किया ? 

(A) जवाहरलाल नेहरू 

(B) लाल बहादुर शास्त्री

(C) इन्दिरा गाँधी 

(D) राजीव गाँधी

ANSWER :- C


9. हम पार्टी का संयोजक कौन है? ‘ 

(A) लालू प्रसाद यादव

(B) जितन राम मांझी

(C) अरबिन्द केजरीवाल

(D) चिराग पासवान 

ANSWER :- B


10. निम्नलिखित में कौनसा कथन असत्य है

(A) विश्व के सभी देश प्रजातांत्रिक हैं

(B) फ्रांस एक देश है जहाँ राजतंत्र है 

(C) संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय न्यूयार्क में है 

(D) ‘A’ तथा ‘B‘ दोनों

ANSWER :- D


11. वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव कौन है? 

(A) कोफी अन्नान

(B) शशि थरूर

(C) बान की मून 

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER :- D


12. भारतीय संविधान का किस अनुच्छेद में न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति, अंतरनिहित है?

(A) अनुच्छेद 368 

(B) अनुच्छेद 13

(C) अनुच्छेद 7

(D) अनुच्छेद 108

ANSWER :- C


13. बिहार में ‘सम्पूर्ण क्रांति’ का नेतृत्व किसने किया? 

(A) मोरारजी देसाई 

(B) नीतीश कुमार

(C) इंदिरा गाँधी 

(D) जय प्रकाश नारायण 

ANSWER :- D


14. भारत में हुए 1977 के आम चुनाव में किस राजनीतिक दल को बहुमत मिला था ? 

(A) काँग्रेस 

(B) जनता पार्टी

(C) जनता दल 

(D) भारतीय जनता पार्टी

ANSWER :- B


15. पर्यावरण के लिए प्रथम अंतराष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ हुआ था? 

(A) स्टॉकहोम 

(B) रियो डी जेनेरियों

(C) न्यूयॉर्क 

(D) वाशिंगटन

ANSWER :- B


16. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ? 

(A) 1942 ई. में 

(B) 1945 ई. में

(C) 1950 ई. में 

(D) 1952 ई. में

ANSWER :- B


17. भारतीय संसदीय शासन व्यवस्था में मुख्य कार्यपालिका कौन होता है ? 

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) उपराष्ट्रपति 

(D) लोकसभा के अध्यक्ष

ANSWER :- A


18. पंचायत समिति का प्रमुख कौन होता है ?

(A) मुखिया 

(B) सरपंच

 (C) पंचायत सेवक 

(D) प्रखण्ड प्रमुख

ANSWER :- D


19. 2015 के विधान सभा चुनाव के बाद बिहार में किस दल ने सरकार – बनाई ? 

(A) जनता दल (यू.)

(B) राष्ट्रीय जनता दल

(C) कांग्रेस 

(D) इनमें से सभी ने

ANSWER :- D


20. एमनेस्टी इंटरनेशनल किससे सम्बन्धित है

(A) बाल श्रम 

(B) मानवाधिकार

(C) पर्यावरण

(D) शिक्षा

ANSWER :- B


21. अन्तराष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ? 

(A) जेनेवा 

(B) बर्लिन

(C) न्यूयार्क 

(D) हेग

ANSWER :- D


22. बीससत्री कार्यक्रमकिस प्रधान प्रधानमंत्री से सम्बन्धित है ? 

(A) राजीव गाँधी 

(B) इंदिरा गाँधी

(C) बी.पी. सिंह 

(D) आई.के. गुजराल

ANSWER :- B


23. किस संविधान सशोधन के द्वारा पंचायतो में महिलाओं का आरक्षण प्रदान किया गया?

(A)42वाँ

(B) 44वाँ

(C) 65वाँ

(D) 73वाँ

ANSWER :- D


24. सूचना के अधिकार आन्दोलनकी शुरूआत कहाँ से हुई ?

(A) राजस्थान

(B) दिल्ली

(C) तमिलनाडु

(D) बिहार

ANSWER :- A


25. भारत में वित्तीय वर्ष होता है 

(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक

(B) 1 जुलाई से 30 जून तक

(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक 

(D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक

ANSWER :- C


26. भारत में कुल कितने राज्य हैं

(A) 26

 (B) 27

(C) 28

(D) 29

ANSWER :- D


27. पहला गुटं-निरपेक्ष सम्मेलन कहाँ हुआ? 

(A) नयी दिल्ली

(B) बेलग्रेड

(C) केरो

(D) हवाना

ANSWER :- B


28. निम्नलिखित में से कौन-सा देश सार्क का सदस्य है : 

(A) मलेशिया 

(B) इन्डोनेशिया

(C) जापान

(D) भारत

ANSWER :- D


29. यू. एन. ओ. निःशस्त्रीकरण आयोग कब बना? 

(A) 1945

(B) 1952

(C) 1960 

(D) 1965

ANSWER :- B


30.किस देश ने सुरक्षा परिषद् परिषद् में निषेधाधिकार का सर्वाधिक बार प्रयोग किया ? 

(A) यू. एस. ए.

(B) फ्रांस

(C) रूस

(D) चीन

ANSWER :- C


31. योजना आयोग को भंग कर कौन-सा आयोग बना?

(A) नीति आयोग 

(B) वित्त आयोग

(C) राज्य वित्त आयोग

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER :- A


32. बिहार विधान सभा में कितने निर्वाचित सदस्य हैं ? 

(A) 242

(B) 243

(C) 244

(D) 245

ANSWER :- B


33. बिहार के राज्यपाल कौन हैं ? 

(A) लालजी टंडन 

(B) रामनाथ कोविंद

(C) देवानंद कुँवर

(D) केसरी नाथ त्रिपाठी

ANSWER :- A


34. सिक्किम भारत का हिस्सा कब बना?

(A) 1968 ई. में 

(B) 1970 ई. में

(C) 1973 ई. में 

(D) 1975 ई. में

ANSWER :- D


35. निम्नलिखित में से किस देश ने ‘खुले द्वार की नीति’ अपनाई ?

(A) भारत

(B) ब्रिटेन

(C) पाकिस्तान

(D) चीन

ANSWER :- D


👉 HINDI 50 MARKS VVI OBJECTIVE TYPE QUESTION 
👉 ENGLISH 50 MARKS VVI OBJECTIVE TYPE QUESTION 
👉 ENGLISH 100 MARKS  VVI OBJECTIVE TYPE QUESTION 
👉 HINDI 100 MARKS VVI OBJECTIVE TYPE QUESTION

👉 BSEB 12TH EXAM ALL SUBJECT 10 PRACTICE MODEL SET PAPER WITH ANSWER

S.N 12TH ENGLISH 50 MARKS  OBJECTIVE
 1 Our Own Civilization – (C.E.M Joad) 
 2 With The Photograper – (Stephen Leacock)
 3 Good Manners – (J.C Hill) 
 4 On Letter Writting – (A.G Gardiner) 
 5 Forgetting – (Robert Lynd) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *