Social Science Model Paper Class 10th | Bihar Board 10th Objective Question | BSEB Matric Exam सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर, BSEB 10th Exam Social Science Important Model Set Paper Question – सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन
Class 10th Social Science All Chapter Most VVI Question Social Science Model Paper Question with Answer, Class 10th Social Science Objective Questions in Hindi, Social Science 10th Objective Answer, Social Science Objective Questions for 10th PDF, 10th Social Science Objective Question Test, History Geography Civics Economics 10th Objective, 10th Social Science All Chapter Official Model Paper Question, BSEB Social Science Class 10th VVI Objective, Class 10th Social Science Objective Type Question With answer
>> Class 10th Board Science VVI Model Set Paper Question on Latest Pattern
10th Social Science VVI Model Set- 5
प्रश्न-संख्या 1 से 40 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चने गये सही विकल्प को OMR-शीट पर चिन्हित करें।
1. सन् 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहाँ हुआ था?
(A) सेडॉन
(B) सेडोवा
(C) साइडाइन
(D) फ्रैंकफर्ट
2. इटली और जर्मनी के एकीकरण का विरोधी कौन था?
(A) ऑस्ट्रिया
(B) फ्रांस
(C) ब्रिटेन
(D) रूस
3. चेका का गठन कौन किया था?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) लेनिन
(C) लियो टॉल्सटॉय
(D) फ्रेडरिक एंगेल्स
4. लंदन में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा सन् कब लागू हुई?
(A) 1970 में
(B) 1870 में
(C) 1880 में
(D) 1875 में
5. ‘दि हिस्ट्री ऑफ दि लॉस ऑफ वियतनाम’ के लेखक कौन थे?
(A) जॉन वेन
(B) जॉन फोर्ड कपोला
(C) फान बोई चाऊ
(D) फान चू त्रिन्ह
6. साइमन कमिशन के अध्यक्ष कौन थे?
(A) मैकडोनाल्ड
(B) सर जॉन साइमन
(C) एलेन हेस्टन
(D) रिचर्ड स्ट्रेजी
7. “औद्योगिक क्रांति” शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(A) अन्सर्ट रेनन ने
(B) रॉबर्ट ओवेन ने
(C) लुई ब्लाँ ने
(D) सेंट साइमन ने
8. पहला विश्व बाजार के रूप में कौन-सा शहर उभरकर आया?
(A) मैनचेस्टर
(B) अलेक्जेंड्रिया
(C) बहरीन
(D) दिलमुन
9. किसने कहा, “मुद्रण ईश्वर की दी गई महानतम् देन है, सबसे बड़ा तोहफा”?
(A) इरैस्मस ने
(B) मार्टिन लूथर ने
(C) रवींद्रनाथ टैगोर ने
(D) महात्मा गाँधी ने
10. गुटेनबर्ग ने सर्वप्रथम किस पुस्तक की छपाई की?
(A) कुरान
(B) रामायण
(C) गीता
(D) बाइबिल
11. भारत में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं?
(A) 50%
(B) 25%
(C) 33%
(D) इनमें कोई नहीं
12. पंचायत समिति का प्रधान कौन होता है?
(A) मुखिया
(B) सरपंच
(C) पंचायत सेवक
(D) प्रमुख
13. राजनीतिक दलों का नींव सर्वप्रथम किस देश में पड़ी?
(A) ब्रिटेन
(B) भारत
(C) फ्रांस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
16. दलित युवाओं का संगठन ‘दलित पैंथर्स’ कब बना?
(A) 1962 में
(B) 1972 में
(C) 1982 में
(D) 1992 में
17. लोकतंत्र एक उत्तरदायी और ………… सरकार है।
(A) वैध
(B) अवैध
(C) संघ
(D) इनमें से कोई नहीं
18. इनमें से किस देश के राष्ट्रपति रबर स्टाम्प की तरह नहीं है?
(A) ब्रिटेन
(B) कनाडा
(C) भारत
(D) आस्ट्रेलिया
19. मुद्रा का प्राथमिक कार्य कौन-सा है?
(A) मूल्य का संचय
(B) विलंबित भुगतान का मान
(C) विनिमय का माध्यम
(D) मूल्य का हस्तांतरण
20. राष्ट्रीय आय का अर्थ है
(A) सरकार की आय
(B) पारिवारिक आय
(C) सार्वजनिक उपक्रमों की आय
(D) उत्पादन के साधनों की आय
21. विनिमय का सर्वोत्तम माध्यम क्या है?
(A) वस्तु
(B) चेक
(C) प्रतिज्ञा पत्र
(D) मुद्रा
22. मुद्रा का प्राचीनतम रूप है
(A) धातु-मुद्रा
(B) सिक्के
(C) वस्तु-मुद्रा
(D) पत्र-मुद्रा
23. शेयर बाजार की नियामक संस्था है
(A) SIDBI
(B) SEBI
(C) RBI
(D) STOCK EXCHANGE
24. जवाहर रोजगार योजना कब शुरू किया गया था?
(A) 1979
(B) 1989
(C) 1983
(D) 1985
25. विश्व व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना हुई
(A) 1990 में
(B) 1995 में
(C) 2001 में
(D) 2005 में
26. उपभोक्ता जागरण के लिए सरकार का सबसे प्रचलित नारा है
(A) ‘जागो ग्राहक जागो’
(B) ‘धोखाधड़ी से बचो’
(C) अपने अधिकारों को पहचानो’
(D) ‘सजग उपभोक्ता बनो’
27. विश्व व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना हुई
(A) 1990 में
(B) 1995 में
(C) 2001 में
(D) 2005 में
28. 2011 की जनगणना के आधार पर बिहार की कुल आबादी कितनी है?
(A) 10 करोड़ से अधिक
(B) 9 करोड़ से अधिक
(C) 8 करोड़ से अधिक
(D) 3 करोड़ से अधिक
29. काली मिट्टी किसकी खेती के लिए उपयुक्त है?
(A) कपास
(B) लीची
(C) गेहूँ
(D) बाजरा
30. गंडक परियोजना कहाँ विकसित है?
(A) बिहार
(B) उड़ीसा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) झारखंड
31. ‘चरक’ का संबंध किस देश से था?
(A) म्यांमार से
(B) श्रीलंका से
(C) भारत से
(D) नेपाल से
32. अभ्रक का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है?
(A) उड़ीसा
(B) तमिलनाडु
(C) झारखण्ड
(D) राजस्थान
33. मुम्बई हाई क्यों प्रसिद्ध है?
(A) कोयले के निर्यात हेतु
(B) तेल शोधक कारखाना हेतु
(C) खनिज तेल हेतु
(D) परमाण शक्ति हेतु
34. इनमें कौन भारतीय उपमहाद्वीप का ‘सुनहरा रेशा’ कहलाता है?
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) जूट
(D) कपास
35. बंगाल गजट का प्रकाशन किस वर्ष शुरू हुआ?
(A) 1780
(B) 1880
(C) 1980
(D) इनमें कोई नहीं
36. पर्वतीय छायाकरणके अंतर्गत ढाल को प्रदर्शित किया जाता है
(A) गहरी आभा से
(B) हलकी आभा से
(C) खाली छोड़कर
(D) समतल रेखाओं से
37. सूखे की स्थिति किस प्रकार आती है?
(A) अचानक
(B) पूर्व सूचना के अनुसार
(C) धीरे-धीरे
(D) इनमें कोई नहीं
38. बिहार किस भूकंप जोन में आता है?
(A) 2
(B) 4
(C) 3
(D) 5
39. समुद्रतल में होनेवाली प्राकृतिक हलचल का पता किससे लगाया जाता है?
(A) रेडियोमीटर
(B) भूकंपमीटर
(C) सुनामीटर
(D) इनमें कोई नहीं
40. एन०डी०आर०एफ० (NDRF) का विस्तारित रूप होगा
(A) नेशनल डिजास्टर रियल फोर्स
(B) नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फुड
(C) नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Class 10th Matric Exam Social Science सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन Objective Question
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Class 10th Social Science Most VVI Question Practice Set Model Paper, Class 10th VVI Objective, Bihar Board Class 10th Matric Exam Social Science Objective, Bihar Board Class 10th Exam Social Science Objective Question, Social Science Class 10th Model Paper Question | Matric Exam सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर
BSEB Matric Board Exam Social Science Objective Question, Social Science Objective Question for Matric Exam, Social Science Subjective Question Class 10th Matric Board Exam, Matric Board Exam Question
Class 10th Exam Social Science Most VVI Important Objective Type Question Latest pattern, Matric 10th exam Social Science Objective Question, BSEB 10th Exam Social Science Important Model Set Paper Question सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन