Social Science vvi Objective Question लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धी एवं संघर्ष Chapter
लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धी एवं संघर्ष
1. लोकसभा में निर्वाचन हेतु कुल सीटों की संख्या है
(A) 542
(B) 544
(C) 543
(D) 545
Answer.- (D) |
2. भारतीय किसान यूनियन के नेता रहे हैं
(A) भीमराव अम्बेदकर
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) महेन्द्र सिंह टिकैत
(D) मनमोहन सिंह
Answer.- (C) |
3. गठबंधन की सरकार बनाने की संभावना किस प्रकार की दलीय व्यवस्था में रहती है?
(A) एकदलीय व्यवस्था
(B) द्विदलीय व्यवस्था
(C) बहुदलीय व्यवस्था
(D) किसी में भी नहीं
Answer.- (C) |
4. ताड़ी-विरोधी आन्दोलन का सम्बन्ध किस राज्य से है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
Answer.- (C) |
5. सम्पूर्ण भारत में सूचना का अधिकार किस वर्ष लागू किया गया?
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2007
(D) 2010
Answer.- (A) |
6. राजनीतिक दलों की नींव सर्वप्रथम किस देश में पड़ी?
(A) ब्रिटेन में
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(C) फ्रांस में
(D) भारत में
Answer.- (A) |
7. सम्पूर्ण क्रांति का नारा किसने दिया था?
(A) महात्मा गाँधी
(B) राम मनोहर लोहिया
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) इंदिरा गाँधी
Answer.- (C) |
8. 15वीं लोकसभा चुनाव से पूर्व लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी थी
(A) 10 प्रतिशत
(B) 15 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत
Answer.- (A) |
9. 1974 में सम्पूर्ण क्रांति का नेतृत्व किसने किया था?
(A) नीतिश कुमार
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) इंदिरा गाँधी
(D) मोरारजी देसाई
Answer.- (B) |
10. चिपको आन्दोलन का सम्बन्ध है
(A) शराबखोरी
(B) स्वतंत्र तेलंगाना राज्य की माँग
(C) पर्यावरण की सुरक्षा
(D) महँगाई एवं बेरोजगारी
Answer.- (C) |
11. भारत में ‘सूचना के अधिकार आंदोलन’ की शुरुआत कहाँ से हुई? अथवा, ‘सूचना के अधिकार आंदोलन’ की शुरुआत किस राज्य से हुई ?
(A) राजस्थान
(B) दिल्ली
(C) तमिलनाडु
(D) बिहार
Answer.- (A) |
12. इनमें कौन-सा कारक दलित पैंथर्स के कार्यक्रम से संबंधित नहीं है
(A) दलित सेना का गठन
(B) औद्योगिक मजदूरों का शोषण से मुक्ति
(C) दहेज प्रथा
(D) भूमिहीन दमितों द्वारा जमीन की माँग
Answer.- (C) |
13. गठबंधन सरकार की पकड़ प्रशासन पर होती है
(A) मजबूत
(B) ढीली
(C) अति मजबूत
(D) कठोर
Answer.- (B) |
14. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय दल नहीं है?
(A) राष्ट्रीय जनता दल
(B) बहुजन समाज पार्टी
(C) लोक जनशक्ति पार्टी
(D) भारतीय जनता दल
Answer.- (C) |
15. किस देश में बहुदलीय व्यवस्था नहीं है?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) बाँग्लादेश
(D) ब्रिटेन
Answer.- (D) |
15. बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्नलिखित में किसने किया?
(A) मोरारजी देसाई
(B) नीतिश कुमार
(C) इंदिरा गाँधी का
(D) जयप्रकाश नारायण
Answer.- (D) |
16. निम्नलिखित में से कौन ‘भारतीय किसान यूनियन’ के प्रमुख नेता थे?
(A) मोरारजी देसाई
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) महेन्द्र सिंह टिकैत
(D) चौधरी चरण सिंह
Answer.- (C) |
18. ‘नर्मदा बचाओ आन्दोलन’ संबंधित है
(A) पर्यावरण
(B) शिक्षा
(C) भ्रमण
(D) उर्वरक
Answer.- (A) |
Class 10th Social Science vvi Objective Question लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धी एवं संघर्ष Chapter
Class 10th Social Science vvi Objective Question in Hindi कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन हिंदी में मॉडल पेपर सेट
IMPORTANT LINKS:-
👉 12th Board Exam Question With Model Paper Download
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
10th Mobile App | CLICK |
12th Mobile App | CLICK |
10th social science objective type question answer, social science ka objective question, class 10 social science objective question in Hindi, class 10th objective question 2021, MCQ questions for class 10 social science with answers in Hindi, MCQ questions for class 10 social science with answers pdf, Bihar board objective question 2021, class 10th ka objective question