10th Exam Social Science Model Set Question | BSEB Matric Exam सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर, BSEB 10th Exam Social Science Important Model Set Paper Question – सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन
Class 10th Social Science All Chapter Most VVI Question Social Science Model Paper Question with Answer, Class 10th Social Science Objective Questions in Hindi, Social Science 10th Objective Answer, Social Science Objective Questions for 10th PDF, 10th Social Science Objective Question Test, History Geography Civics Economics 10th Objective, 10th Social Science All Chapter Official Model Paper Question, BSEB Social Science Class 10th VVI Objective, Class 10th Social Science Objective Type Question With answer
>> Class 10th Board Science VVI Model Set Paper Question on Latest Pattern
10th Social Science VVI Model Set- 4
प्रश्न-संख्या 1 से 40 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चने गये सही विकल्प को OMR-शीट पर चिन्हित करें।
1. जर्मन राईन राज्य का निर्माण किसने किया था?
(A) लुई 18वाँ
(B) नेपोलियन बोनापार्ट
(C) नेपोलियन-III
(D) बिस्मार्क
2. “यंग इटली” की स्थापना किसने की?
(A) गैरीबाल्डी ने
(B) मेजिनी ने
(C) बिस्मार्क ने
(D) काबूर ने
3. “दुनिया के मजदूरों एक हो” यह कथन किसका था?
(A) तुर्गनेव का
(B) कार्ल मार्क्स का
(C) एंगेल्स का
(D) लेनिन का
4. वियतनाम में ‘टोकिन फ्री स्कूल’ की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1907 में
(B) 1908 में
(C) 1910 में
(D) 1911 में
5. हनोई समझौता कब हुआ था?
(A) 7 मार्च, 1946 को
(B) 6 मार्च, 1947 को ..
(C) 6 मार्च, 1946 को
(D) 6 मार्च, 1948 को
6. “गदर पार्टी” की स्थापना किसने और कब की?
(A) गुरुदयाल, 1916
(B) चन्द्रशेखर आजाद, 1920
(C) लाला हरदयाल, 1913
(D) सोहन मित, 1918
7. औद्योगिक क्रांति की शुरुआत कहाँ हुई?
(A) इटली में
(B) इंग्लैण्ड में
(C) फ्रांस में
(D) जर्मनी में
8. सिख गुरु गोबिंद सिंहजी का जन्म किस नगर में हुआ था?
(A) पटना
(B) अमृतसर
(C) लाहौर
(D) इलाहाबाद
9. ‘दि कॉमर्स ऑफ नेशन’ नामक पुस्तक के लेखक कौन थे?
(A) एडम स्मिथ
(B) काडलिफ
(C) कीन्स
(D) रोल्ड लास्की
10. भारत में पहला छापाखाना कहाँ लगाया गया?
(A) मद्रास में
(B) कलकत्ता में
(C) गोवा में
(D) बम्बई में
11. अंतरराष्ट्रीय महिला वर्ष घोषित किया गया ?
(A) 1974
(B) 1984
(C) 1975
(D) 1980
12. निम्नांकित में किसे विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है?
(A) बिहार
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) गुजरात
13. निम्नलिखित में कौन भारतीय किसान यूनियन के नेता थे?
(A) मोरारजी देसाई
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) महेन्द्र सिंह टिकैत
(D) चौधरी चरण सिंह
14. निम्नलिखित में कौन भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नेता थे?
(A) मोरारजी देसाई
(B) महेंद्र सिंह टिकैत
(C) चौधरी चरण सिंह
(D) जयप्रकाश नारायण
15. लोकतंत्र की उपलब्धियों में सबसे अधिक सहायक क्या है?
(A) अशिक्षा
(B) निर्धनता
(C) विकास
(D) विषमता
16. आधुनिक युग में प्रत्यक्ष लोकतंत्र कहाँ है?
(A) ब्रिटेन में
(B) फ्रांस में
(C) भारत में
(D) स्विट्जरलैंड में
17. भारत में कौन-सी दलीय व्यवस्था है?
(A) एकदलीय
(B) द्विदलीय
(C) बहुदलीय
(D) इनमें कोई नहीं
18. पंचायत सचिव किस संस्था का सचिव होता है?
(A) पंचायत समिति
(B) नगर पंचायत
(C) ग्राम पंचायत
(D) ग्राम कचहरी
19. भारत में सेवा क्षेत्र को सामान्यतः कितने भागों में बाँटा जा सकता है?
(A) दो
(B) चार
(C) छ:
(D) आठ
20. पूरे भारत में सबसे कम प्रतिव्यक्ति आय वाला राज्य है
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) पश्चिम बंगाल
21. “यदि मुद्रा हमारी अर्थव्यवस्था का हृदय नहीं तो रक्त प्रवाह अवश्य है।” यह कथन किसका है?
(A) प्रो० मार्शल
(B) क्राउथर
(C) प्रो॰ हार्टले विट्स
(D) ट्रेस्कॉट
22. स्वयं-सहायता समूह में लगभग सदस्य होते हैं।
(A) 1-3
(B) 15-20
(C) 55-60
(D) 50-70
23. कौन-सी सेवा गैर-सरकारी है?
(A) वित्त सेवा
(B) सैन्य सेवा
(C) मॉल सेवा
(D) रेल सेवा
24. इनमें से कौन भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है?
(A) नोकिया
(B) डाबर
(C) सैमसंग
(D) इनमें से कोई नहीं
25. किसी वस्तु या सेवा का मूल्य 20 लाख रुपये से अधिक तथा 1 करोड़ रुपये से कम है तो उपभोक्ता शिकायत करेगा-
(A) जिला फोरम में
(B) राज्य आयोग में
(C) राष्ट्रीय आयोग में
(D) इनमें कोई नहीं
26. राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नं. क्या है?
(A) 1800 -11-4000
(B) 2000-11- 4000
(C) 1800-100
(D) 100
27. इनमें किस प्राकृतिक संसाधन का भंडार सीमित है?
(A) समुद्री ऊर्जा
(B) कोयला
(C) पवन ऊर्जा
(D) सौर ऊर्जा
28. पृथ्वी का कितना प्रतिशत भागधरातल जल से आच्छादित है?
(A) 70 प्रतिशत
(B) 71 प्रतिशत
(C) 69 प्रतिशत
(D) 65 प्रतिशत
29. भारत का राष्ट्रीय पशु है।
(A) हाथी
(B) चीता
(C) बाघ
(D) जीराफ
30. कोयले का सर्वोत्तम प्रकार कौन-सा है?
(A) एन्थ्रेसाइट
(B) पीट
(C) लिग्नाइट
(D) बिटुमिनस
31. निम्नलिखित में से भारत की कौन-सी पेय फसल है?
(A) तम्बाकू
(B) कॉफी
(C) चना
(D) मूंगफली
32. भारत का ‘सिलिकन नगर’ किसे कहा जाता है?
(A) पटना
(B) मदुरै
(C) भागलपुर
(D) बेंगलूरु
33. स्वर्णिम चतुर्भुज लेनवाली सड़कें हैं
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 12
34. पाइराइट किस प्रकार का खनिज है?
(A) धात्विक
(B) अधात्विक
(C) परमाणु
(D) ईंधन
35. कॉवर झील बिहार राज्य के किस जिला में स्थित है? –
(A) दरभंगा जिला में
(B) मुजफ्फरपुर जिला में
(C) बेगूसराय जिला में
(D) भागलपुर जिला में
36. स्तर रंजत विधि के अन्तर्गत मानचित्रों में नीले रंग से किस भाग को दिखाया जाता है?
(A) पर्वत
(B) पठार
(C) मैदान
(D) जल
37. निम्नलिखित में से किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है?
(A) गंगा
(B) गंडक
(C) कोसी
(D) पुनपुन
38. बाढ़ से सबसे अधिक हानि होती है –
(A) फसल को
(B) पशुओं को
(C) भवनों को
(D) इनमें से सभी को
39. कृषि सुखाड़ होता है –
(A) जल के अभाव में
(B) मिट्टी की नमी के अभाव में
(C) मिट्टी के क्षय के कारण
(D) मिट्टी की लवणता के कारण
40. भूपटल के नीचे का वह स्थल जहाँ भूकम्प का जन्म होता है, क्या कहा जाता है?
(A) भूकम्प केन्द्र
(B) अधिकेन्द्र
(C) अनुकेन्द्र
(D) इनमें कोई नहीं
Class 10th Matric Exam Social Science सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन Objective Question
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Class 10th Social Science Most VVI Question Practice Set Model Paper, Class 10th VVI Objective, Bihar Board Class 10th Matric Exam Social Science Objective, Bihar Board Class 10th Exam Social Science Objective Question, Social Science Class 10th Model Paper Question | Matric Exam सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर
BSEB Matric Board Exam Social Science Objective Question, Social Science Objective Question for Matric Exam, Social Science Subjective Question Class 10th Matric Board Exam, Matric Board Exam Question
Class 10th Exam Social Science Most VVI Important Objective Type Question Latest pattern, Matric 10th exam Social Science Objective Question, BSEB 10th Exam Social Science Important Model Set Paper Question सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन