12th Biology

Class 12th Biology Most VVI Question for Board Exam | Biology INTER Exam Objective Question Type Question With Answer

Reproduction in Organism || जीवों में जनन महत्वपूर्ण प्रशन


1. उच्च श्रेणी के पौधों में अर्द्ध-सूत्रण किस समय होता है?

(A) चुग्मक बनते समय

(B) निषेचन के समय

(C) भ्रणोद्भवन

(D) बीज में

[उत्तर : (A)]


2. केंचुआ प्राणी है

(A) एकलिंगी

(B) द्वितीयलिंगी

(C) अलिंगी

(D) नपुंसक

[उत्तर : (B)]


3. इनमें कौन-सा भाग द्विगुणित है?

(A) युग्मनज

(B) अंड

(C) पराग

(D) न युग्मक

[उत्तर : (A)]


4. इनमें कौन-सा भाग अगुणित है?

(A) अंडाशय

(B) परागकोष

(C) पराग

(D) युग्मनज

[उत्तर : (C)]


5. पुनर्डद्भवन की क्रिया निम्नलिखित में किसमें होती है?

(A) स्पंजों

(B) स्पाइरोगाइरा

(C) पेनिसिलियम

(D) कारा

[उत्तर : (A)]


6. जलकुम्भी 65,000 से अधिक पौधे कितने माह में उत्पन्न कर सकता है?

(A) 8 माह

(B) 6 माह

(C) 5 माह

(D) 12 माह

[उत्तर : (A)]


7. इनमें कौन केवल एक बार अपने जीवन काल में पुष्प पैदा करता है?

(A) बांस

(B) आम

(C) लीची

(D) जामुन

[उत्तर : (A)]


8. निम्नलिखित किसमें 12 वर्ष में सिर्फ एक बार पुष्प खिलते हैं?

(A) सूर्यमुखी

(B) पीपल

(C) नीला कुरजी

(D) नीम

[उत्तर : (C)]


9. प्रकन्द का एक उदाहरण है

(A) लहसुन

(B) नींबू

(C) अदरक

(D) प्याज

[उत्तर : (C)]


10. कलिका रोपण उदाहरण है

(A) कायिक जनन का

(B) ऊतक संवर्धन का

(C) लैंगिक जनन का

(D) प्रकीर्णन का

[उत्तर : (A)]


11. गेहूँ षटगुणित होता है, जिसमें कुल गुणसूत्र संख्या 42 होती है तो इसके किसी युग्मक में गुणसूत्र होंगे

(A) 14

(B) 28

(C) 42

(D) 7

[उत्तर : (D)]


12. मक्का के अर्धसूत्रण (2n) में गुणसूत्रों की संख्या होती है

(A) 12

(B) 16

(C) 20

(D) 7

[उत्तर : (D)]


13. निम्नांकित में किसका पादपकाय अगुणित होता है?

(A) शैवाल

(B) कवक

(C) ब्रायोफाइट्स

(D) इन सभी में

[उत्तर : (D)]


14. इनमें किस समुदाय के पौधों में निषेचन के लिए जल-माध्यम आवश्यक है?

(B) ब्रायोफाइट्स

(C) टेरिडोफाइट्स

(D) इन सभी का

[उत्तर : (D)]


15. जब युग्मक-संलयन जीव के शरीर के बाहर होता है तब उसे कहते हैं

(A) अनिषेक जनन

(B) बाह्य निषेचन

(C) आंतरिक निषेचन

(D) भ्रूणोद्भव

[उत्तर : (B)]

📗 PHYSICS  CLICK HERE
📗 CHEMISTRY CLICK HERE
📗 MATHEMATICS  CLICK HERE
📗 BIOLOGY CLICK HERE
📗 50 MARKS HINDI CLICK HERE
📗 50 MARKS ENGLISH CLICK HERE
📗 100 MARKS HINDI CLICK HERE
📗 100 MARKS ENGLISH CLICK HERE

16. द्विखंडन किसमें पाया जाता है?

(A) अमीबा में

(B) पैरामीशियम में

(C) जलकुंभी में

(D) अमीबा तथा पैरामीशियम दोनों में

[उत्तर : (D)] 


17. मुकुलन द्वारा जनन किसमें होता है?

(A) यीस्ट में

(B) म्यूकर में

(C) पाइनस में

(D) फर्न में

[उत्तर : (A)


18. इनमें कौन पुष्पी पौधों के जनन में काम नहीं आता है?

(A) कंद

(B) भूस्तरी

(C) सकर

(D) कोनिडिया

[उत्तर : (D)]


19. पेनिसीलियम नामक कवक में अलैगिक जनन मुख्य रूप से किस संरचना के द्वारा होता है?

(A) मुकुलन

(B) विखंडन

(C) कोनिडिया

(D) जेम्यूलस

[उत्तर : (C)]


20. जीवाणुओं में कायिक होता है

(A) द्विविखण्डन द्वारा

(B) संकरण द्वारा

(C) संलयन द्वारा

(D) खण्डन द्वारा

[उत्तर : (A)]


21. जेम्यूल्स बनाते हैं 

(A) स्पंज में

(B) हाइड्रा में

(C) पेनिसिलियम में

(D) यीस्ट में

[उत्तर : (A)]


22. इनमें किसे ‘बंगाल का आतंक’ कहा गया है?

(A) ब्रायोफिलम

(B) जलकुंभी

(C) अगेव

(D) केला

[उत्तर : (B)]


23. इनमें कौन ठहरे हुए पानी में उगलकर ऑक्सीजन खींच लेता है?

(A) जलकुंभी

(B) हाइड्रिला

(C) कमल

(D) धान

[उत्तर : (A)]


24. इनमें किस पौधे को पत्ती के कटे किनारों से अपस्थानिक कलिकाएँ उत्पन्न हो जाती हैं?

(A) अदरख

(B) केला

(C) डहलिया

(D) ब्रायोफिलम

[उत्तर : (D)]


25. जब संतति की उत्पत्ति एकल जनक (singleparent) के द्वारा होती है तब वह विधि कहलाती है

(A) लैंगिक जनन

(B) अलैंगिक अम्ल

(C) आंतरिक निषेचन

(D) बाहरी निषेचन

[उत्तर : (B)]


26. जब नर और मादा गैमीट में युग्मन होता है तब वह कहलाता है

(A) अलैंगिक जनन

(B) लैंगिक जनन

(C) वर्धी कायिक

(D) मुकुलन

[उत्तर : (B)]


27. इनमें किसमें बहुकशाभिका चलबीजाणु पाये जाते हैं?

(A) यूलोथक्स

(B) वाउचेरिया

(C) स्पाइरोगाइरा

(D) कारा

[उत्तर : (B)]


28. कोनिडियन का निर्माण किसमें होता है?

(A) पेनिसिलियम

(B) स्पाइरोगाइरा

(C) कारा

(D) फर्न

[उत्तर : (A)]


29. युग्मक जनन में भाग लेने वाली संरचनाएँ हैं

(A) नर युग्मक

(B) मादा युग्मक

(C) A और B दोनों

(D) नर या मादा युग्मक

[उत्तर : (C)


30. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव सजीव प्रजक है?

(A) कॉकरोच

(B) बिच्छू

(C) मक्खी

(D) तितली

[उत्तर : (B)


31. मद चक्र पाई जाती है

(A) गाय में

(B) भेड़ में

(C) कुत्ता में

(D) इन सभी में

[उत्तर : (D)


32. ऋतुस्राव चक्र किसमें होता है?

(A) मनुष्य में

(B) बंदर में

(C) चिपैंजी में

(D) इन सभी में

[उत्तर : (B)


33. द्विलिंगी प्राणियों के उदाहरण हैं

(A) स्पंज

(B) टेपवर्म

(C) जोंक

(D) इनमें सभी

[उत्तर : (D)


34. मनुष्य में युग्मकों में गुणसूत्रों की संख्या होती है

(A) 21

(B) 23

(C) 44

(D) 46

[उत्तर : (A)]


35. इनमें से कौन अंडप्रजक प्राणी हैं.

(A) मुर्गी

(B) साँप

(C) मगरमच्छ

(D) इनमें सभी

[उत्तर : (D)]


36. उच्च श्रेणी के पौधों में निषेचन होता है

(A) बाह्य

(B) आन्तरिक

(C) जल में पानी

(D) हवा में

उत्तर : (B)]


37. गेमा (Gemma) द्वारा प्रजनन होता है

(A) उच्च श्रेणी के पौधों में

(B) निम्न श्रेणी के जन्तुओं में

(C) कुछ ब्रायोफाइटा में

(D) स्तनियों में

[उत्तर : (C)]


38. शल्क कंद (Bulb) का उदाहरण है

(A) अदरक ,

(B) दूब घास

(C) प्याज

(D) आलू

[उत्तर : (C)]


39. एकलिंगता की स्थिति को उल्लिखित करने के लिए किस शब्द का  प्रयोग होता है?

(A) समयुग्मकी

(B) उभयलिंगाश्रयी

(C) एकलिंगाश्रीय सवार

(D) विषयम युग्मक

[उत्तर : (C)]


40. इनमें कौन उभयलिंगाश्रयी है?

(A) नारियल

(B) पपीता

(C) खजूर

(D) नींबू

उत्तर : (A)]


41. निम्नलिखित में से कौन-सी विधि अलैंगिक प्रजनन की नहीं है?

(A) मुकुलन

(B) लेयरिंग

(C) बोना

(D) दाब लगाना

[उत्तर : (C)]


42. युग्मक स्थानान्तरण हो सकता है

(A) जल द्वारा

(B) वायु द्वारा

(C) हवा द्वारा

(D) इन सभी द्वारा

[उत्तर : (D)]


43. निम्न में से कौन सजीव प्रजक (Viviporous) नहीं है?

(A) मुर्गी

(C) बकरी

(D) मनुष्य

[उत्तर : (A)]


44. निम्न में से किसमें बाह्य निषेचन होता है?

(A) मेढ़क

(B) हिरण

(C) मनुष्य

(D) घोंघा

[उत्तर : (A)]


45. निम्न में से कौन उभयलिंगी पादप नहीं है?

(A) पपीता

(B) सरसों

(C) मक्का

(D) गुड़हल

[उत्तर : (A)]


46. सियोन (Scion) शब्द का संबंध है

(A) भ्रूण विज्ञान से

(B) लैंगिक प्रजनन से इस

(C) परागण से

(D) ग्राफ्टिग से

[उत्तर : (D)]


47. ब्रायोकिल्लिम (Bryophyllum) में वर्धी प्रजनन होता है।

(A) पुष्प कलिकाओं से

(B) पत्तियों से

(C) बीज से

(D) जड़ों से की

[उत्तर : (B)]


48. अगेव (Agave) में वर्धी प्रजनन होता है

(A) बुलबिल द्वारा

(B) सकल द्वारा

(C) स्टोलन द्वारा

(D) राइजोम द्वारा

[उत्तर : (A)]


49. स्तनधारियों में निषेचन का भाग है

(A) अण्डाशय

(B) वर्सय भाग

(C) गर्भाशय

(D) पैलोपियन नली

[उत्तर : (D)]


50. प्राकृतिक अनिषेकजनन पाया जाता है

(A) मक्खी में

(B) मधुमक्खी में

(C) मच्छर में

(D) उपर्युक्त सभी में

[उत्तर : (B)] 


⇒ हिंदी 50 मार्क्स SUMMARY

¤ मंगर चैप्टर सारांश 

¤ जीवन का झरना चैप्टर सारांश भावार्थ 

📕 दोहे – (रहीम) 
📕 जीवन – सन्देश (रामनरेश त्रिपाठी)
📕 भारत माता ग्रामवासिनी – (सुमित्रा नंदन पन्त) 
📘 हिमालय का सन्देश – (रामधारी सिंह दिनकर) 
📙 सुंदर का ध्यान कहीं सुन्दर – (गोपाल सिंह नेपाली) 
🌻 जीवन का झरना – (आरसी प्रसाद सिंह) 

¤ PHYSICS VVI SUBJECTIVE QUESTION CLICK HERE

100 Marks English CLICK HERE 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *